Saving Account Interest Rate :
Saving Account Interest Rate : दोस्तों जैसा कि आप बचत खाता यानी कि सेविंग अकाउंट के बारे में जानते होंगे! साधारण तौर पर आम लोगों द्वारा पसंद और इस्तेमाल किया जाने वाला यह सबसे प्रसिद्ध बैंक खाता है! देश के साथ साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय बैंक सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा! अपने कस्टमर्स और अपने देश के नागरिकों को देते हैं! कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकता है!
बैंक के साथ-साथ इंडिया पोस्ट यानी कि पोस्ट ऑफिस में भी आप अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं! पोस्ट ऑफिस द्वारा सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज दिया जाता है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Saving Account Interest Rate के बारे में बताएँगे! जिससे कि आप यह जान सकें कि कौन से बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देते हैं!
सेविंग अकाउंट को सेविंग का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है क्योंकि इसमें आप लगातार आजीवन सेविंग्स कर सकते हैं! अगर बात करें लिमिट की तो आप सेविंग अकाउंट में कितना भी पासा रख सकते हैं! सबसे बड़ी बात आप अपनी जरुरत के अनुसार जब चाहें जितना चाहें उतना पैसा अपने सेविंग अकाउंट से निकाल भी सकते हैं! सेविंग अकाउंट खोलने पर बैंक द्वारा आपको ATM Debit Card, Passbook, Cheque Book, Internet Banking की सुविधा दी जाती है!
इसके अलावा UPI Payment Applications Google Pay Phone Pay का इस्तेमाल भी आप सेविंग अकाउंट के माध्यम से ही कर पाते हैं! अगर आप एक नया बैंक अकाउंट खोलना चाहते जिसके लिए आप यह जानना चाहते हैं! कि कौन से बैंक Saving Account पर कितना ब्याज यानी कि Interest Rate दे रहे हैं! तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको सेविंग अकाउंट ब्याज दर की जानकारी मिल सके!
यह भी पढ़ें : UPI Transaction Limit : एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?
सेविंग अकाउंट पर कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं :
Saving Account Interest Rate Comparison : यहाँ पर हम आपको विभिन्न बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले ब्याज यानी कि ब्याज दर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे! जिससे कि आप विभिन्न बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले ब्याज की तुलना कर सकें! जी हाँ दोस्तों सेविंग अकाउंट खुलवाने पर HDFC Bank अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 3.50% ब्याज दे रहा है! Axis Bank द्वारा Saving Account पर 3.50% ब्याज दिया जा रहा है! ICICI Bank द्वारा Saving Account पर ब्याज दे रहा है!
Highest Saving Account Interest Rate In India : वहीं बात करें Kotak Bank की तो कोटक बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट पर 3.50% ब्याज दिया जा रहा है! Yes Bank द्वारा Saving Account पर 5.25 फीसदी ब्याज दिया जा रह है! Bandhan Bank Saving Account 6% ब्याज दे रहा है! DCB Bank द्वारा Saving Account पर 2.75 प्रतिवर्ष से लेकर 6.50 प्रतिवर्ष तक का ब्याज दिया जा रहा है! सरकारी बैंकों की तुलना में स्माल फाइनेंस बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है!
Indian Bank Interest Rate On Saving Account :
यहाँ हम आपको saving Account Interest Rate के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप यह जान सकेंगे कि कौन से बैंक आपको सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देते हैं! यहाँ मौजद लिस्ट के माध्यम से आप विभिन्न बैंकों की ब्याज दर की तुलना कर सकेंगे!
Investment Saving Account Interest Rate
Investment Saving Account Interest Rate 2022-23 | |
Name Of Bank | Interest Rate (p.a) |
State Bank Of India | 2.75% |
HDFC Bank | 3% - 3.50% |
KOTAK Mahindra Bank | 3.50% |
DSB Bank | 3.25%-3.75% |
Central Bank Of India | 2.90% |
Axis Bank | 3.00%-3.50% |
Punjab National Bank | 2.80%-2.85% |
ICICI Bank | 3%-3.50% |
Union Bank Of India | 2.90% |
Bandhan Bank | 3%-5% |
IDFC Bank | 3%-5% |
IndusInd Bank | 4%-6% |
AU Small Finance Bank | 3.50%-7% |
Equitas Small Finance Bank | 3.50%-7% |
Ujjivan Small Finance Bank | 4%-7% |
ESAF Small Finance Bank | 4%-6.50% |
Canara Bank | 2.90%-3.20% |
UCO Bank | 3.50%-4% |
Indian Bank | 2.90% |
स्माल फाइनेंस बैंक देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज :
दोस्तों सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में स्माल! फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को उनकी सेविंग्स! पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं! जिससे कि लोगों के अन्दर सेविंग्स को लेकर प्रोत्साहन मिल सके और लोग सेविंग्स कर सकें!
AU Small Finance Bank जहाँ अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 7% तक का ब्याज देता है लेकिन अगर आपके खाते में 1 लाख से कम बैंक बैलेंस है तो यह आपको 3.50% की दर से ब्याज देता है! यदि आपको 7% से भी अधिक ब्याज चाहिए तो आपके खाते में कम से कम 25 लाख रूपये का बैलेंस होना अनिवार्य है!
Ujjivan Small Finance Bank यह बैंक भी अपने ग्राहकों को 7% तक का ब्याज देता है! लेकिन इसके लिए जरुरी है कि खाते में 1 लाख से 25 लाख तक का बैलेंस मेनटेन हो!
Equitas Small Finance Bank : इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक की बात करें तो यह बैंक अपने ग्राहकों को 5 लाख से 25 लाख तक का बैलेंस मेनटेन रखने पर 7% की दर से ब्याज देता है!
Suryoday Small Finance Bank : सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को उनके द्वारा! खोले गए बचत खातों पर 1 लाख तक का बैलेंस मेनटेन रखने पर 4% तक का ब्याज देता है! लेकिन अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में 1 लाख से 10 लाख तक का बैलेंस मेनटेन रखते हैं तो यह आपको 6.25% की दर से ब्याज देता है!