SBI ATM Pin Generate Kaise Kare!एसबीआई एटीएम पिन जनरेशन 2022

How To Generate SBI ATM Pin 2022 : 

SBI ATM Pin Kaise Banaye 2022 : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का लीडिंग बैंक है! देश के अन्दर रोजाना काफी ज्यादा लोग अपना खाता स्टेट बैंक में खुलवाते हैं! भारतीय स्टेट बैंक एवं सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम यानी कि डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है! जिससे कि वे कैश की निकासी एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकें!आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI ATM Pin Generate Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताएँगे!जिससे कि आप State Bank Of India ATM Pin Generate कर सकेंगे!

कई बार आपको ATM पिन जनरेट करने और ATM पिन को चेंज करने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं! जिसकी वजह से आपके समय और पैसा दोनों ही खर्च होता है! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन जनरेट कैसे करें यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपका समय और श्रम बच सके! साथ ही साथ आपको SBI ATM Pin Generate Kaise Kare का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

4 तरीकों से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI ATM Pin Generate को जनरेट किया जा सकता हैं! पहला तरीका आप SMS के माध्यम से SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं, दूसरा तरीका आप Call के माध्यम से SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं तीसरा तरीका आप SBI ATM Machine से SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं! चौथा तरीका आप Internet Banking के थ्रू SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं! यहाँ हम आपको चारों ही तरीकों के बारे में बताएँगे! जिससे कि आपको जो भी तरीका और प्रोसेस सरल और आसान लगे आप उस तरीके से अपना SBI ATM Pin Generate कर सकें!

यह भी पढ़ें : SBI ATM Pin Change Kaise karen ! एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन

Methods For SBI ATM Pin Generation :

अगर आप अपना SBI PIN Generate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको! यहाँ पर बताये जा रहे चार में से किसी भी एक माध्यम को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप अपना एसबीआई पिन जनरेट कर सकेंगे!

  • Generate Debit Card ATM PIN From SMS.
  • From Internet Banking.
  • From Nearest SBI ATM Machine.
  • You Can Also Generate ATM Pin From Customer Care Number.

यह भी पढ़ें : Best Zero Balance Saving Account : इंटरेस्ट रेट,बेनिफिट्स,फीचर्स 2022

How To Generate SBI ATM Pin From SMS : 

एसएमएस के जरिये एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करना काफी आसान है! इसके लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना है! इन तीन स्टेप्स में आप अपना SBI ATM Pin Generate कर सकेंगे!

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है! और मैसेज बॉक्स में PIN<Space>XXXX<Space>YYYY लिखकर 567676 पर भेजना है!
  • ध्यान दें मैसेज का जो फ़ॉर्मेट हमने आपको बताया है उसमें XXXX का मतलब! आपके डेबिट यानी कि एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक और YYYY आपके अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक होते हैं!
  • इतना करने के बाद बैंक द्वारा ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा! जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड होगा! 24 घंटे से पहले आपको नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर कार्ड को स्वैप करना होगा! और PIN Change के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपना SBI ATM Pin Generate कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare- ऐसे करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड

How To Generate SBI ATM Pin From ATM Machine :

यदि आप नजदीकी एटीएम मशीन की सहायता से अपना एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकेंगे! इसके लिए आपको अपने साथ बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लेकर जाना होगा !

Step #1. SBI ATM Pin Generate Kaise Kare :

  • सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नजदीकी एटीएम मशीन पर विजिट करना होगा!
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वैप करना होगा!
  • कार्ड स्वैप करने के बाद आपको अपने LANGUAGE यानी कि भाषा का चयन करना होगा!
  • भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आपको 10 से 99 के बीच आने वाली किसी भी संख्या! जैसे कि 12, 30 इत्यादि को दर्ज करके यस पर क्लिक करना होगा!
  • अगले स्टेप में स्क्रीन पर आपको पिन दर्ज करने का ऑप्शन शो होगा लेकिन आपको पिन जनरेट करना है! इसलिए आपको Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!

Step #2. SBI ATM Pin Generate Kaise Kare :

  • Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका ग्यारह अंकों का अकाउंट नंबर माँगा जाएगा! जिसे आपको सही से दर्ज कर देना है! और Press If Correct के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • Press If Correct के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा! जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड होगा!
  • इतना करने के बाद आपको फिरसे ATM Machine में अपना कार्ड स्वैप करना होगा और दुबारा से आपको 10 से 99 के बीच किसी भी एक संख्या नंबर को दर्ज करके Yes पर क्लिक करना होगा!

Step #3. SBI ATM Pin Generate Kaise Kare :

  • अब दुबारा जब आपसे आपका एटीएम माँगा जाए तो आपको एटीएम पिन की जगह वह ओटीपी दर्ज करना होगा! जो कि आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ है!
  • ओटीपी डालते ही आपको आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन शो होंगे यहाँ आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • Banking के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आयेंगे जिसमें आपको Pin Change के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • Pin Change के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नया पिन जनरेट करने के लिए कहा जाएगा! अब आप अपनी मर्जी से कोई भी 4 अंकों का पिन कोड जो कि आपको हमेशा याद रहे उसे दर्ज करना होगा!
  • एक बार पिन दर्ज करने के बाद आपको दुबारा से उसी पिन को रीइंटर करके कंफ़र्म पर क्लिक करना होगा! इस प्रकार आपका SBI PIN Generate हो जाएगा!

यह भी पढ़ें : Voter Card Download कैसे करें जानें वोटर कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

How To Generate SBI ATM Pin From Call : 

तीसरा तरीका यह है कि आप कॉल के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन को जनरेट कर सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को स्टे बाई स्टेप फॉलो करना है जिसके बाद आप कॉल के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकेंगे! इसके लिए अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट बना है तो आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग में Login करना होगा! और अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट नहीं बना है तो आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट क्रिएट करना होगा! लॉग इन करने के बाद जनरेट पिन के ऑप्शन पर जाकर आप अपना पिन जनरेट कर पायेंगे!

Follow This Process For SBI Pin Generation : 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल! नंबर से SBI Customer Service Number-18008253800 या 1800112211 पर कॉल करना है!
  •  इन नम्बर्स पर कॉल करने के बाद आपको कॉल पर दिए जा रहे निर्देशों के तहत काम करते जाना है!
  • इसके बाद आपसे आपका ATM यानी कि Debit Card Number माँगा जाएगा! जिसे आपको दर्ज करना है!
  • Debit Card Number दर्ज करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा! जिसे आपको दर्ज कर देना है!
  • अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड होगा!
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर अपना कार्ड स्वैप करें!
  • कार्ड स्वैप करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमें आपको बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वह ओटीपी डालना होगा जो कि आपके मोबाइल पर आया था!
  • इसके बाद चेंज पिन के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको नया पिन डालकर कन्फर्म करना होगा!
  • इस तरह आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना SBI ATM Pin Generate कर सकते हैं!

How To Generate SBI ATM Pin From Net Banking : 

चौथा तरीका है अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप! इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये अपना SBI ATM PIN Generate कर सकते हैं! हालांकि इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन जनरेट करना थोडामुश्किल होता है! क्योंकी पिन जनरेट केवल वही लोग कर सकते हैं जो कि

इसके अलावा आप State Bank Of India Toll free Helpline Number पर कॉल करके भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

SBI Customer Service Number-18008253800 या 1800112211

आवश्यक सलाह :

आप ATM Card का इस्तेमाल करना शुरू कर रहे हैं! जिसके लिए यह जरुरी है की आप कुछ आवश्यक सावधानियों का ध्यान जरुर रखें! आजकल Cyber Crime काफी ज्यादा बढ़ चला है! इसलिए सचेत और सावधान रहने से ही आप अनावश्यक आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं! आपकी सुरक्षा आपके ही हांथो में है! अपना Debit Card नंबर और ATM पिन कहीं लिख कर न रखें! ATM पिन या CVV किसी को न बताएं, Bank को भी नहीं क्योकि Bank यह कभी नहीं पूछता! किसी भी प्रकार का OTP भी किसी को न बताएं! किसी भी साईट या App में अपना अकाउंट डिटेल डालने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरुर करें!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको SBI ATM PIN Generate Kaise करें के बारे में पूरा प्रोसेस बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! साथ ही साथ अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं! जिसका लिंक हम आपको यहाँ पर उपलब्ध करा रहे हैं! – Click Here 

Leave a Comment

Index