Voter Id Card Download अब कई साल पुराना वोटर कार्ड भी होगा डाउनलोड ये है नया तरीका

Voter Id Card Download : वोटर भी आधार कार्ड की तरह ही व्यक्ति की पहचान बताने का एक सक्षम दस्तावेज माना जाता है ! जिसका उपयोग आप कई जरुरी कामो के लिए कर सकते है ! अभी हाल ही में भारत सरकार ने Voter Card Aadhaar Card Link  की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है ! हम भारतियों के लिए वोटर ID  चुनाव के समय वोट डालने में बहुत ही जरुरी होता है !

लेकिन प्रायः देखा जाता है कि चुनाव के समय लोगो का voter id card काफी लम्बे समय से रखे रहने के कारण कट फट जाता है ! या फिर खो जाता है ! ऐसे में अगर आप भी अपने voter card को डाउनलोड करना चाहते है ! तो फिर आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Voter Id Card Download करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी ! देने वाले आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

Voter Id Card Download

भारत सरकार के मतदाता पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ! इसके  लिए आपके पास EPIC Number Of Voter Card होना चाहिए ! या फिर आपके वोटर  कार्ड में मौजूद सभी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ! अगर आपके ये सभी जानकारी है ! तो फिर आप अपना पुराने से पुराना voter card आसानी से डाउनलोड कर पायेंगें !

Key HighLights Of OLD Voter Card Download

Portal National Voter Service Portal (NVSP)
Artical Voter Id Card Download
Mode Online
Department Election Commission Of India
Charges Free
Official Website Click Here

Online Process Of OLD Voter ID Card Download 

अगर आप अपने पुराने  वोटर ID कार्ड को फिर से Reprint करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी दस्तावेज की जरुरत होती है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन्हें फॉलो करके आसानी से Voter Id Card Download कर सकते है ! –

Steps 1 :

  • पुराने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Voter Id Card Download की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • यहाँ पर आपको Download EPIC Card के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको E- EPIC Download  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब अगले पेज में आपको Don’t Have Account Register As a  New User के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • आपको अगले आप्शन में  मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर send otp के आप्शन पर क्लिक करके otp को वेरीफाई करना होता है !
  • OTP वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक फॉर्म show होगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा !
  • आपको इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़कर फिल करना होता है !
  • इसके बाद Voter ID Card Registration Form को आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलता है ! इसको आपको सुरक्षित रखना होता है !
Steps 2 : 
  • दूसरे स्टेप्स में आपको पोर्टल पर रजिस्टर होने के बाद होम पेज पर आना होता है ! जो की कुछ इस प्रकार से होता है !

Voter Id Card Download

  • इसके बाद आपको  E- EPIC Download के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब आपके सामने अगला पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको User Name , Password  डालकर लॉग इन करना होता है !
  • आपके सामने आपका Voter ID Card show हो जाता है !
  • इसमें आपको यहाँ पर 2 विकल्प दिखाई देते है Download Your Voter ID Card Via EPIC No OR Download Your Voter ID Via Personal
  • आपको इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना होता है ! अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है
  • आपको इस फॉर्म को पूरा फिल करना होता है ! और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपका  पुराना वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा  !
  • इस तरह से आप Voter Id Card Download कर सकते है !

यह भी पढ़ें –Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

Leave a Comment

Index