Diffrence Between WhatsApp And WhatsApp Business In Hindi
WhatsApp And WhatsApp Business : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं ! कि व्हाट्सएप एक सोशल प्लेटफार्म है ! जिसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को Tex Message , Audio ,Video ,और इमेजेज शेयर की जा सकती है ! आज के समय में यह बहुत ही पोपुलर Messaging एप्लीकेशन है ! जिसके माध्यम से लोग एक दुसरे के साथ बहुत सारी Chat किया करते है ! आपको बता दिया जाये कि जब से यह WhatsApp लौंच हुआ है ! तभी से इसमें कई सारे features ऐसे थे ! जो लोगो को बहुत अच्छे लगते है ! और इसके साथ इसमें कई सारे और भी अच्छे अच्छे Features आते रहते है !
WhatsApp की उपयोगिता के आधार पर दो तरह के WhatsApp Popular है !-
WhatsApp क्या है ?
यह एक मेसजिंग एप्लीकेशन है ! जिसका मुख्य काम ऑडियो ,विडियो ,टेक्स्ट ,इमेजेज ,विडियो कॉल जैसे डाटा को एक -दुसरे के मध्य शेयर करना होता है ! यह सभी प्रकार के स्मार्ट फ़ोन ,IOS फ़ोन में सपोर्ट करता है ! इसके अतिरिक्त का web Version भी होता है ! जिसमें की आप वही सारे काम जो फ़ोन से करते है वही उससे भी कर सकते है !WhatsApp And WhatsApp Business
यह भी पढ़े –bijli bill Check: ऑनलाइन कैसे चेक करें देखे पूरा प्रोसेस
WhatsApp Business क्या है ?
इस तरह के WhatApp का उपयोग एक छोटे से बिज़नस के लिए किया जाता है ! यह आपको अपने ग्राहक के साथ सीधे संवाद करने और ब्रांड को विकसित करने के लिए बनाया गया है ! इन दोनों एप्प में कुछ अलग-अलग तरह के फीचर भी बनाये गए है ! लेकिन ज्यादातर सुविधाएँ एक ही है ! इसमें एक और बड़ी सुविधा यह है ! की इसको बिलकुल फ्री में प्रयोग किया जा सकता है ! इसमें किसी भी प्रोडक्ट को दिखाने और कैटलॉग आदि की सुविधा बहुत ही अच्छी तरह से होती है ! WhatsApp And WhatsApp Business
WhatsApp Business Advance Features
बिजनस में आपको कई सारे ऐसे फीचर मिलते है ! जो की Messenger में नही मिल पाएंगे जैसे –
-
Business Category
इस WhatsApp में Business Category नाम का एक फीचर होता है ! जिसमें की आप व्यवसाय की Category का सिलेक्शन करने है ! और उसी हिसाब से वस्तुओं का चयन करते है ! इसमें कई सारी केटेगरी होती है जैसे – हेल्थ ,टेक आदि
-
Description
इसमें आप अपना नाम ,पता ,और अपने व्यापार से सम्बंधित कई सारी जानकारी ! जैसे कंपनी का नाम ,एड्रेस जैसे जानकारी दल सकते है !
-
Auto Messaging
यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है ! जिसमें आप लोगो को ऑटोमेटिक मेसेज भेज सकते है ! जैसे इसमें आप कुछ शब्द के उत्तर सेट कर सकते है ! अगर ग्राहक उन सभी शब्दों में से किसी भी शब्द को टाइप करता है ! तो फिर उसका उत्तर ऑटोमेटिक हो उस ग्राहक के WhatsApp पर चला जायेगा !
- Working Hour
बिजनेस WhatsApp में एक ऐसा भी फीचर होता है ! जिसमें की आप अपना Working Hour भी Decide कर पाते है !और इन्ही समय आप काम के लिए एक्टिव रहेंगे अन्यथा नही ! कितने समय आप काम करते है और कितने समय नही !
-
E-Mail & Website
इसमें आपको ई-मेल आईडी और वेबसाइट दोनों का आप्शन मिल जाता है ! जिसमें की अगर आपके पास खुद की कोई वेबसाइट है ! तो आप उसे इसमें डाल सकते है ! इससे आपका व्यवसाय और भी अच्छा होगा लोग आपकी ओर आकर्षित भी होंगे !
-
Profile
इसमें आपको WhatsApp की तरह ही अपनी प्रोफाइल Set करने का आप्शन मिल जाता है ! जिसमें आप अपने बिज़नस के हिसाब से अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगा सकते है ! और अपना व्यापार शुरू कर सकते है !