Govansh Mobile Chikitsa Yojana पशुओं को मुफ्त इलाज देगी सरकार

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पशुओं को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री गोवंश चिकित्सा योजना की  शुरुआत की है ! इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पशुओं को मुफ्त में इलाज दिया जायेगा ! जैसा की आप लोग जाते है कि इस समय गोवंश में Lumpy Virus जोर पकड़ रहा है !  जिसका असर सबसे अधिक राजस्थान में देखने को मिल रहा  है !  इसी को ध्यान में रखते हुए ! छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी ने Mukhya Mantri Govansh Mobile Chikitsa Yojana की  शुरुआत की  है !

तो अगर आप मुख्य मंत्री गोवंश चिकित्सा योजना के बारे में जानकारी करना चाहते है ! और अपने पशुओं का इलाज मुफ्त में करवाना चाहते है ! तो आज के इस लेख में हम आपको Govansh Mobile Chikitsa Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! बस आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना 

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गयी ! इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी घरेलू और बेसहारा पशुओं को मुफ्त में इलाज दिया जायेगा ! साथ ही आपको यह भी बता दिया जाये झारखण्ड सरकार पशुओं की योजना को लेकर हमेशा शुर्खियों में आती रहती है ! इस सरकार के द्वारा पहले भी कई सारी योजनायें शुरू की गई है ! जैसे गौठान योजना , गोबर और गौमूत्र खरीदी योजना , 

इसके बाद अब राज्य में पशुओं को मुफ्त इलाज देने के लिए Govansh Mobile Chikitsa Yojana की शुरुआत की गयी है ! छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इस योजना के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है ! और मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना की शुरुआत जल्द से जल्द होने के लिए कहा है !

HighLights Of Govansh Mobile Chikitsa Yojana

Yojana Govansh Mobile Chikitsa Yojana
Inagurator Cm Bhupesh Baghel
Beneficiary Chattisgarh State Govansh
Benefits Free ilaj
Year 2022
Apply Mode Online
Official Website Not Declare Yet

मुख्य मंत्री चिकित्सा योजना के लाभ Benefits Of CM Govansh Mobile Chikitsa Yojana :

  • इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने की है !
  • योजना का लाभ बीमार गोवंश को मिलता है जिससे वे जल्द से जल्द ठीक हो सके !
  • छत्तीसगढ़ राज्य में एक सामान्य नागरिक की तरह गोवंश को भी मुफ्त में चिकित्सा का लाभ मिलेगा !
  • देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहाँ पर गौमूत्र ख़रीदा जाता है ! जो कि 4 रूपये लीटर के हिसाब से ख़रीदा जाता है !
  • इस योजना में सरकार के द्वारा मोबाइल मेडिकल सेवा को भी शुरू किया जायेगा !

यह भी पढ़ेंMukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana In Hindi

Govansh Mobile Chikitsa Yojana Documents

अगर आप छत्तीसगढ़  के निवासी है और मुख्य मंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का लाभ लेना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है !-

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान प्रमाण पत्र !
  • मोबाइल नंबर फोटो !
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 

यह भी पढ़ेंइंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता

Mukhya Mantri Govansh Mobile Chikitsa Yojana Apply Online 

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये ! कि इस योजना के लिए अभी तक कोई भी सरकारी पोर्टल या फिर वेबसाइट नही शुरू कि गयी है ! अभी केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी घोषणा की गई है ! लेकिन जल्द ही यह योजना राज्य के सभी जिलो में लागू की जाएगी !  जैसे ही सरकार के तरफ से कोई भी निर्देश आता है ! हम आपको डिटेल्स में जरुर बतायेंगें ! 

यह भी पढ़ें –csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?

Leave a Comment

Index