UIDAI ने दी बड़ी अपडेट, अब घर बैठे लिंक करें आधार में मोबाइल नम्बर

Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि हमारे लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरुरी है ! जैसे कि सभी योजनाओं का लाभ लेने से पहले केवाईसी करवाई जाती है ! और केवाईसी के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ! जिसके आप आसानी से केवाईसी कर पाएंगे! 

UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड में फ्री अपडेट जैसे और भी कई बदलाव किये गए है ! आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावजे बन गया है ! इसलिए सभी के पास आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! सरकारी या प्राइवेट किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है ! इसके साथ साथ दर्ज डिटेल्स भी एडम सही होनी चाहिए !

यह भी पढ़ें :  UIDAI ने बंद किये ऑनलाइन पोर्टल : अब ऐसे होगा नाम, जन्मतिथि अपडेट

आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! जोकी आधार कार्ड का बहुत महत्वपूर्ण स्टेप होता है ! ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें !

आधार लिंक मोबाइल नम्बर कैसे पता करें 

मोबाइल नम्बर लिंक करने से पहले यह पता होना चाहिए ! कि आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक है या लिंक नहीं है ! अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार लिंक मोबाइल नम्बर चेक करने का प्रोसेस बतायेंगे ! 

  • सबसे पहले आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा ! 
  • इसके बाद वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा !
Aadhar Card Mobile Number Kaise Link Kare
Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare
  • इसी में ऊपर आपको My Aadhar का आप्शन दिखेगा , जिस पर जाने पर Aadhar Services खुल जायेंगी ! 
  • जिसमें  verify an aadhar number का आप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
  • जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर कर देना है ! उसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! 
  • डिटेल इंटर करने के बाद Proceed And Verify Aadhar पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही आधार डिटेल्स खुल जायेंगी , जिसमें आयु अंतराल , लिंग , राज्य तथा मोबाइल नम्बर के लास्ट के तीन डिजिट दिए होंगे ! 
  • जिससे आप आप आधार लिंक मोबाइल नम्बर का पता लगा सकते हैं !
  • अगर लिंक नही ही तो मोबाइल नंबर की जगह पर null लिखा होगा ! 
  • इस प्रकार से कार्ड धारक आधार कार्ड में लिंक करने का प्रोसेस जाना सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : 14 जून तक Aadhar Card Update बिल्कुल फ्री में , तुरंत यंहा से करें अपडेट

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करें 

सभी के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत जरुरी है ! बहुत सी ऐसी योजनायें हैं जिनका लाभ बिना आधार लिंक के नहीं मिल पाता है ! अब हम आप लोगों को Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के गूगल ब्राउजर में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट टाइप uidai.gov.in करनी होगी ! 
  • क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें बायीं तरफ ऊपर तीन लाइन्स दी होंगी , जिस पर जाने पर My Aadhar का आप्शन दिखेगा ! 
  • My Aadhar में जाने पर Get Aadhar का आप्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • स्क्रीन पर कुछ आधार सर्विसेज खुल जायेंगी ! जिसमें एक सेक्शन Book an Appointment का दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card New Update 2023 : अब आधार नम्बर से भी डाउनलोड हो सकेगा आयुष्मान कार्ड

  • क्लिक करने पर आधार रिलेटेड अपडेट खुलकर आ जाएँगी ! जैसे – नाम , जन्मतिथि , लिंग , पता अपडेट , ईमेल आईडी , बायोमेट्रिक , मोबाइल नम्बर आदि ! 
  • इसी पेज में Proceed to Book Appointment का बटन दिखेगा, जिसके ऊपर राज्य का चयन करना है और  क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें वेरिफिकेशन के लिए कोई एक मोबाइल नम्बर इंटर करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! 
  • और generate otp पर क्लिक कर देना है , क्लिक करने के बाद मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे otp बॉक्स में इंटर करना है और verify otp पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आधार रिलेटेड कुछ डिटेल्स पूछेगा जिसे आपको भर देना है ! और Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • स्क्रीन पर अपडेट से रिलेटेड पेज खुल जाएगा ! अब आपको जो भी अपडेट करवानी है उस पर क्लिक  कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर अपडेट में पड़ने वाली फीस दिखने लगेगी ! उसी के नीचे नया मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है जो अपडेट करवाना है ! और Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card New Update : बिना अपडेट के नहीं काम करेगा आधार कार्ड

  • अब आपको दोबारा से वही नया मोबाइल नम्बर इंटर करना है और नीचे ईमेल आईडी इंटर करनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस नए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • अब अपॉइंटमेंट पेज खुल जाएगा , जिसमें आपको खाली समय के अनुसार समय तथा दिनांक को सेलेक्ट कर देना है !और इस पेज को सबमिट करके अपॉइंटमेंट का समय तथा दिनांक को सुनिच्षित कर लेना है ! 
  • इसके बाद अपॉइंटमेंट फीस का भुगतान करना होगा ! मोबाइल नम्बर अपडेट के लिए 50 रुँपये की फीस देनी होती है ! 
  • फीस पेमेंट को केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है! 
  • पेमेंट किसी एक माध्यम क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग UPI से कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार से अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा ! जिसकी रसीद स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! 
  • जिसे आपको प्रिंट करा लेना है और निर्धारित समय पर जाकर अपडेट करा लेना है ! 
  • इस प्रकार से आपका Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! 
  • और अधिक डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video के माध्यम से ले सकते हैं !

                                           

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Status : नये आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

FAQs : Aadhar link Mobile Number

प्रश्न : आधार कार्ड में अपडेट करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर : आधार अपडेट के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in है ! जिस पर आधार से जुडी सर्विसेस मिल जाएँगी ! 

प्रश्न : किस प्रकार के आधार कार्ड अपडेट करना जरुरी होता है ? 

उत्तर : जिनके आधार 10 वर्ष या इससे पहले के बने हुए हैं , उन्हें अपने आधार को अपडेट कराना आवश्यक होता है ! 

प्रश्न : आधार कार्ड को कब तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं ?

उत्तर : 10 वर्ष से पहले के बने आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री फ्री में अपडेट करवा सकते हैं! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index