Aadhar Voter ID Link कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस

Voter Card Aadhar Card Se Link Kaise Kare : 

Aadhar Card Voter Card Link : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Voter Card और Aadhar Link करने को लेकर सरकार द्वारा! आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गयी थी जिससे यह साफ़ हो गया था! कि भविष्य में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा! अब इस बात को मंजूरी मिल गयी है और अब अगर आप! एक मतदाता हैं तो आपको अपना Aadhar Voter ID Link कराना अनिवार्य हो गया है!

(Aadhar Card) आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र यानी कि (Voter Card) से जोड़ने का काम! दिनांक- 1 अगस्त 2022 से चलाया जाएगा! निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा इस बात को मंजूरी दे दी गयी है! मतदाता की पहचान को सुनिश्चित करने और चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को रोकने को लेकर यह कदम चुनाव आयोग द्वारा उठाया गया है! जिससे कि देश के अन्दर लोकतंत्र को मजबूती मिल सके और सभी क्षेत्रों के चुनाव को  पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके जो कि निर्वाचन चुनाव आयोग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है!

पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक साथ लिंक करने के साथ साथ अब आपको अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Voter Card Aadhar Card Linking Process और Voter Card को Aadhar Card से लिंक करने के फ़ायदे के बारे में भी बताएँगे! जिससे कि आप अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!

यह भी पढ़ें : Ration Card Aadhar Link कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस

Benefits Of Aadhar Voter ID Link : 

अब हम आपको आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप भी निर्वाचन चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण फैसले को समझ सकें! और यह जान सकें कि आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना राष्ट्र हित में क्यों जरुरी और कैसे फायदेमंद है!

  • वोटर लिस्ट में डुप्लीकेसी को रोकने के लिए आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना जरुरी है!
  • वोटर्स की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना जरुरी है!
  • भविष्य में चुनाव के दौरान आसानी से आप अपना मतदान अपनी स्वतंत्रता सुचारू रूप से किसी भी पक्ष में कर सकें इसके लिए भी वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना जरुरी है!
  • निर्वाचन चुनाव आयोग की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रह सके इसके लिए इस! द्रष्टि से भी वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना जरुरी है!
  • फर्जी तरीके से वोट डालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो सके! इसके लिए भी आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक किया जाना जरुरी है!

How To Link Voter ID Card From Aadhar Card : 

अब यहाँ हम आपको Aadhar Voter ID Link करने का तरीका! बताने जा रहे हैं Aadhar Voter ID Link करके की प्रक्रिया काफी आसान है! इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है! जिसके बाद आप! निर्वाचन चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से अपना वोटर कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे!

  • सबसे पहले आपको निर्वाचन चुनाव आयोग NVSP की आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद अगर आप नए हैं तो आपको अपना न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन करना है!
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने और लॉग इन आईडी बन जाने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना है!
वोटर पोर्टल वोटर कार्ड आधार लिंक
वोटर पोर्टल वोटर कार्ड आधार लिंक
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल के ऑप्शन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप सर्च इन इलेक्टोरल रोल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा!
ECI VOTER PORTAL
ECI VOTER PORTAL
  • यहाँ आपके सामने एक पॉपअप शो होगा जिसे आपको कंटीन्यू कर देना है जैसे ही आप! कंटीन्यू करेंगे आपके सामने अपना विवरण खोजने के लिए दो ऑप्शन शो होंगे!
पहला – Search By Details 
दूसरा – Search By EPIC Number 
  • EPIC यानि कि अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और स्टेट यानी कि राज्य का नाम! इंटर करके आपको अपने विवरण की खोज करनी है!
  • आवेदकों को यहाँ पर फीड आधार नंबर का ऑप्शन शो होगा जो कि स्क्रीन! के बाईं तरफ होगा इस पर आपको क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आपके सामने पॉपअप शो होगा जिसमें आपको अपनी आधार डिटेल्स को इंटर करना होगा! और अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करना होगा!
  • ओटीपी सत्यापन हो जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन शो होगा! जिसमें आपके आधार और वोटर आईडी लिंक होने की जानकारी आपको मिल जायेगी! इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर पायेंगे!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको आधार कार्ड वोटर कार्ड लिंकिंग प्रोसेस की जानकारी दी है! अगर आपका इस सम्बन्ध में  कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment