Phone Pay Bike Insurance फोन-पे से बाइक इन्श्योरेंस लेने का पूरा प्रोसेस

Phone Pay Bike Insurance : 

Bike And Car Insurance From Phone Pay : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि अगर आप एक वाहन स्वामी हैं तो आपके लिए इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना कितना ज्यादा जरुरी है! वर्तमान में इन्श्योरेंस पॉलिसी देने वाली सभी कम्पनियाँ ऑनलाइन माध्यम से इन्श्योरेंस सर्विसेज देती हैं! जिससे कि आप आसानी से घर बैठे ही किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस ले सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Phone Pay Se Bike Insurance Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताएँगे!

Phone Pay Se Bike Insurance Kaise Lete Hai : टेक्नोलॉजी नें इंश्योरेंस लेना काफी आसान कर दिया है! आज की यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है जो कि वाहन स्वामी हैं और फ़ोन पे यूजर हैं क्योंकी आज की इस पोस्ट के माध्यम! से हम आपको फ़ोन पे से बाइक इंश्योरेंस लेने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से बाइक इंश्योरेंस को ले सकते हैं! यह इंस्टेंट बाइक अथवा कार इंश्योरेंस लेने का सबसे आसान और फास्ट तरीका है!

Phone Pay Se Vehicle Insurance Lene Ka Kya Process Hai : इन्श्योरेंस पॉलिसी लेकर आप अपने वाहन की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं! साथ ही साथ आप अपने वाहन को ट्रैफिक पुलिस चालान से भी बचा सकते हैं! वाहन का इन्श्योरेंस होना बहुत जरुरी है! अब अगर आप एक ऐंड्राईड मोबाइल फ़ोन यूजर हैं और आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से इन्श्योरेंस ले सकते हैं सिर्फ आपको इसके लिए यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना है!

यह भी पढ़ें : Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस

Phone Pay Se Bike Insurance Lene Ka Process : 

How To Apply For Phone Pay Bike And Car Insurance : अगर आप भी फ़ोन पे से बाइक इन्श्योरेंस लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फोन पे पर अपनी यूपीआई आईडी क्रिएट करनी होगी! और उसके बाद आपको यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से फ़ोन पे बाइक इंश्योरेंस ले सकेंगे! बाइक इंश्योरेंस लेने का यह बिलकुल नया और इंस्टेंट तरीका है!

Step #1. Phone Pay Bike Insurance Online Process :

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Phone Pay Mobile Application को डाउनलोड करके ओपन करना है!
  • एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको फ़ोन पे की सर्विसेज लिस्ट में जाना है! यहाँ आपको कई सारी सर्विसेज के ऑप्शन नजर आयेंगे!
  • सर्विसेज लिस्ट से आपको Insurance का सेक्शन दिखाई देगा! यहाँ आपको बाइक और कार दोनों का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • दोनों में से आपको जिसका भी इंश्योरेंस लेना हो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा!
Phone Pay Bike Insurance Kaise Kare (1)
Phone Pay Bike Insurance Kaise Kare (1)

Step #2. Phone Pay Car Insurance Online Process :

  • Bike अथवा Car Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या मांगी जायेगी!
  • रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करने के बाद आपको अपनी गाड़ी का मॉडल सेलेक्ट करना होगा!
  • गाड़ी का मॉडल सेलेक्ट करने के बाद आपसे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वर्ष पूछा जाएगा! साथ ही आपको पुरानी पॉलिसी ख़तम हो चुकी है अथवा नहीं यह भी बताना होगा!
  • पॉलिसी के बारे में बताने के बाद आपके सामने इंश्योरेंस कंपनीज के सारे प्लान आ जायेंगे जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से जो प्लान आपको लेना हो उस प्लान के विकल्प पर क्लिक कर देंगे!
  • प्लान पर क्लिक करने के बाद अगर आप चाहें तो इसे चेंज करके फर्स्ट पार्टी जिसे कॉमप्रीहेन्सिव प्लान भी कहते हैं! अथवा थर्ड पार्टी प्लान के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं!
  • अपने द्वारा सेलेक्ट किये गए प्लान के सेक्शन में जाकर आपको सभी डिटेल्स जैसे कि नाम! मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, बाइक डिटेल्स, इंजन नंबर चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन डेट, इत्यादि को फिल करना होगा!
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको अपने द्वारा सेलेक्ट किये गए इंश्योरेंस प्लान की फ़ीस यानी कि पेमेंट को करना है!
  • पेमेंट हो जाने के बाद आपका इन्श्योरेंस सफलता पूर्वक हो जाता है और आपको आपका इन्श्योरेंस पॉलिसी नंबर भी मिल जाता है!

FAQs About Phone Pay Vehicle Insurance :

प्रश्न 1. फोन पे व्हीकल इंश्योरेंस क्या है और यह कैसे बाकी इंश्योरेंस से अलग है ?

उत्तर. फ़ोन पे व्हीकल इंश्योरेंस बाइक और कार इंश्योरेंस लेने का एक नया और इंस्टेंट तरीका है! जिसके माध्यम से आप कहीं से भी तत्काल अपना बाइक और कार इंश्योरेंस कर सकते हैं ! जो कि आपकी गाड़ी की सुरक्षा और ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले चालन से बचने के लिए जरुरी है!

प्रश्न 2. क्या आप फोन पे से बाइक और कार इंश्योरेंस ले सकते हैं ?

उत्तर. जी हाँ अब आप फ़ोन पे से बड़ी ही आसानी से बाइक और कार इन्श्योरेंस ले सकते हैं!

प्रश्न 3. बाइक इंश्योरेंस करने के लिए फ़ोन पे पर आपकी यूपीआई आईडी का बना होना जरुरी है ?

उत्तर. जी हाँ अगर आप फोन पे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बाइक अथवा! कार इन्श्योरेंस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी यूपीआई आईडी का बना होना जरुरी है!

प्रश्न 4. फोन पे बाइक अथवा कार इन्श्योरेंस की पॉलिसी कॉपी कैसे प्राप्त होगी ?

उत्तर. फ़ोन पे के माध्यम से किये गए बाइक अथवा कार इंश्योरेंस की पॉलिसी कॉपी आपके ई-मेल पर सेंड कर दी जाती है! जहाँ से डाउनलोड करके आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं!

प्रश्न 5. फ़ोन पे ऐप से इंस्टेंटली लिया गया बाइक अथवा कार इंश्योरेंस मान्य होगा ?

उत्तर. जी हाँ फ़ोन पे से लिया गया बाइक अथवा कार इंश्योरेंस मान्य होगा जिसे आप आसानी से कहीं से भी 2 मिनट में ले सकते हैं!

Leave a Comment

Index