PhonePe Transaction Limit | फ़ोन-पे से कितना पैसा भेज सकते हैं

Phone Pay Transaction Limit Per Day : 

UPI PhonePe Transaction Limit Per Day | PhonePe Transaction Limit : दोस्तों जैसा! कि आप सभी लोग मनी ट्रांसफर मोबाइल ऐप्स जैसे कि फ़ोन-पे, गूगल-पे का इस्तेमाल करते हैं! वर्तमान में टेक्नोलॉजी के विकास से किसी व्यक्ति अथवा राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय कंपनी फर्म संस्था! को पैसे भेजना अथवा पैसे रिसीव करना काफी आसान हो गया है! सभी एंडरॉईड मोबाइल फ़ोन यूजर अपने फ़ोन में किसी न किसी मोबाइल एप का इस्तेमाल जरुर करते हैं!

UPI PhonePe Transaction Limit : वर्तमान समय में भुगतान के लिए उपयोग किया जाने वाला! सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है! ज्यादातर भुगतान खासकर ऐसे भुगतान जो कि छोटे अमाउंट के होते हैं! उनके लिए लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं! यूपीआई से भुगतान काफी आसानी से हो जाता है यहाँ आपको सामने वाले की बैंक डिटेल्स! इत्यादि को अलग से इंटर करने की जरुरत नहीं होती है यह भुगतान का सबसे तेज! इंस्टेंट माध्यम है! आप बड़ी ही आसानी से किसी के क्यू आर कोड, मोबाइल नंबर, नाम! का इस्तेमाल करके सामने वाले को पेमेंट कर सकते हैं! और पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं!

आम तौर पर सभी लोगों द्वारा पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशनस का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है! जिससे कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या में होने वाले खर्चों का भुगतान और लेन देन को पूरा कर सकें! जिसे लेकर काफी सारे लोग अपने अपने Mobile UPI Applications की ट्रानजेक्शन लिमिट को जानना चाहते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Phone Pay Transaction Limit के बारे में बताएँगे जिससे कि आप यह जान सकें कि Phone Pay Transaction Limit कितनी है!

यह भी पढ़ें : Phone Pay Bike Insurance फोन-पे से बाइक इन्श्योरेंस लेने का पूरा प्रोसेस

Phone Pay Per Day Transaction Limit 2022 :

UPI Phone Pay Money Transaction Limit : अगर आप एक फ़ोन पे यूजर हैं और आप लगभग रोज ही किसी न किसी व्यक्ति अथवा! आउटलेट पर दिन में दो चार बार ट्रांजेक्शन करते हैं! लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि आप एक दिन में अपने फ़ोन पे यूपीआई अकाउंट से किसी व्यक्ति! आउटलेट को दिन में कितनी बार और कितना पैसा भेज सकते हैं! तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं!

UPI Phone Pay से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं :

जी हाँ दोस्तों पहले जहाँ आप एक दिन में किसी भी UPI Application चाहे वह Phone Pay,! Google Pay, Paytm, Bhim Pay, से! किसी भी व्यक्ति अथवा आउटलेट को 20 बार पैसा भेज सकते थे वहीं अब आप एक दिन में केवल 10 बार पैसा भेज सकते हैं! लेकिन अगर आप एक से अधिक UPI ID का इस्तेमाल करते हैं तो उस हिसाब से आप 10 से अधिक बार भी पैसे को ट्रांसफर यानी कि भेज सकते हैं!

UPI Phone Pay से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं :

अब आप यह भी जानना चाहते होंगे की UPI PhonePe Money Transfer से एक दिन में कुल कितना पैसा भेजा जा सकता है! तो आपको बता दें कि आप एक दिन यानी कि 24 घंटे के दौरान कुल मिलाकर 10000 से 100000 रूपये अपने UPI Account से ट्रांसफर कर सकते हैं! लेकिन अगर आप एक से अधिक यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कारते हैं तो आप 10000 से 100000 अधिक रुपया किसी भी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं!

FAQs About UPI Phone Pay Money Transaction Limit : 

प्रश्न 1. एक दिन में UPI PhonePe से कितना पैसा भेज सकते हैं ?

उत्तर. UPI PhonePe Transaction Limit : UPI से एक दिन में 100000 से अधिक पैसा भेज सकते हैं!

प्रश्न 2. PhonePe क्या है और इसे किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

उत्तर. Phone Pay एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया NPCI द्वारा विकसित किया गया है!

प्रश्न 3. UPI का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. UPI का full फॉर्म “यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस” है!

Leave a Comment

Index