Har Ghar Tiranga Certificate डाउनलोड कैसे करें

देश के  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने Har Ghar Tiranga मिशन  की शुरुआत की है !और इसके अंतर्गत मोदी जी ने देश के सभी नागरिको  से यह अपील  की है ! कि  वे सभी आने  वाले 13 अगस्त  से लेकर 15 अगस्त  तक अपने  घरो में  तिरंगा अवश्य फहराएँ ! पीएम मोदी जी के द्वारा ट्वीट कर के लोगो को यह जानकारी दी गई !और देश के नागरिको से इसे मनाने की अपील भी की !आप को यह  बता दिया जाये कि  देश इस वर्ष अपने आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है ! और इस बार हम सभी देश की आजादी का 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले है ! केंद्र सरकार  के द्वारा  इस महोत्सव  को मनाने  के लिए  बहुत समय  पहले से  ही आजादी का अमृत महोत्सव की घोषणा की थी ! और इसे मनाने पर सरकार की तरफ से  Har  Ghar Tiranga  Certificate  दिया जा रहा है !

Table of Contents

Har Ghar Tiranga Campaign :-

सरकार का  मानना  यह है ! कि   यह पल स्वतंत्र  भारत के लिए एक बहुत ही गौरव का  क्षण होगा ! और इस क्षण जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा होगा ! तो देश के सभी नागरिको के पास  यह सुनहरा मौका होगा ! कि वे सभी स्वतंत्र देश में तिरंगा फहराने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे ! और सरकार ने लोगो के इसी सपने को पूरा करने के लिए देश के नागरिको से अपील की है ! और सभी से Har Ghar Tiranga अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही गयी है !

बता दिया जाये की केंद्र सरकार ने देश के नागरिको के अंदर देश-भक्ति की ! भावना को जगाने के लिए इस वर्ष 13 से 15 अगस्त के तक हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है !  ऐसे में देश के सभी नागरिको को हर घर तिरंगा मिशन में भाग लेना चाहिए ! साथ ही आपको बता दिया जाये की अगर आप भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है ! तो इसके लिए आपको https://rashtragaan.in/  की वेबसाइट पर जाना होता है ! और फिर आप वहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है !

तो आज के लेख में हम आपको Har Ghar Tiranga Certificate के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है  ! और आप इसे ऑनलाइन ही कैसे डाउनलोड कर पाएंगे इसके बारे में भी बताने वाले है ! और आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-

Key Highlights Of Tiranga Campaign

Har Ghar Tiranga Campaign
Artical Har Ghar Tiranga Certificate
Campaign Har Ghar Tiranga
Inaugurator Pm Narendra Modi
Year 2022
Apply Date 22 july To 5 August
Flag Hoisting Time 13 August To 15 August
Official Website Click Here

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रोसेस :- Har Ghar Tiranga Certificate Download Process 

इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करने होते है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है !आप इन्हें फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है !-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्टगान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है  ! https://rashtragaan.in/
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का न्यू – पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से होता है

Har Ghar Tiranga Certificate

  • यहाँ पर HomePage पर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए 4 स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! जिसका हिंट भी दिया गया है !
  • और नीचे  की तरफ आपको Ping A Flag का आप्शन शो होता है ! आपको इस पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से शो होता है !

Har Ghar Tiranga Certificate

  • यहाँ पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर डालने का आप्शन शो होता है !आपको यहाँ पर दोनों आप्शन को फिल करके Next के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! या  फिर आप इसे अपनी G – Mail आईडी से भी Continue With Google  क्लिक करके भी  कर सकते है !

Har Ghar Tiranga Certificate

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है ! जिसमें की आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा !
  • आपको एक पॉपअप शो होगा जिसमें लिखा होगा ! कि Congratulation Your flag has  been pinned 
  • और साथ में जब आप उसे कट करते है तो आपका Certificate आपको शो हो जाता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है !

  • और सर्टिफिकेट के ठीक निचे दी आप्शन दिखाई देते है ! एक Download और दूसरा Share का !
  • आप इन दोनों में से जो आप्शन आपको सही लगे उस तरह से इसे रख सकते है !
  • इस तरह से Har Ghar Tiranga Certificate Download Process कम्पलीट हो जाता है ! और आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाते है !

तिरंगा फहराने के नियम Rules Of Flag Hoisting

जैसा की हमारे द्वारा लेख में ऊपर बताया जा चुका  है ! कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बार देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की है!और इसी लिए उन्होंने देश के सभी नागरिको से आजादी दिवस के मौके पर हर घर  तिरंगा अभियान चलाया है ! और सभी से राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग की है !इसलिए अगर संभव हो पाए तो अपने घरो पर 13 अगस्त से 15 अगस्त जरुर फहराएँ !

लेकिन क्या आप जानते है ! की देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराने से सम्बंधित कुछ नियम भी बनाये गए है !और इन्ही नियमो के अनुसार ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है ! तिरंगा  फहराने से सम्बंधित कुछ नियम हमारे संविधान में बनाये गये  है ! जो की  भारतीय ध्वजा संहिता में वर्णित है ! ऐसे में अगर आप इन नियमो को नही जानते है ! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नही है ! नीचे कुछ पंक्तियों में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है !-

  • देश का राष्ट्रीय ध्वज फटा या फिर मैला नही होना चाहिए !
  • तिरंगा झंडा खादी ,सिल्क के बने कपड़ो का नही होना चाहिए ! और प्लास्टिक के बने झंडे का प्रयोग वर्जित है !
  • ध्वजा फहराने पर उसे सम्मान पूर्ण स्थान देना चाहिए ! मतलब एक अच्छी साफ जगह जहाँ से वह अन्य लोगो को दिखाई देता हो !
  • झंडे पर कुछ भी लिखा या फिर छपा हुआ नही होना चाहिए !
  • कोई दुसरे प्रकार का  ध्वज / पताका  इससे ऊपर या फिर इसके बराबर नही रखा जायेगा !
  • किसी राष्ट्रीय शोक के मौके पर इस ध्वज को आधा झुकाया जा सकता है  ! या फिर नही !
  • अगर किसी भवन की छत ,बालकनी में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाये ! तो उसे बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया या फिर उतारा जा सकता है !
  • अगर किसी अधिकारी के वाहन में राष्ट्रीय ध्वज को लगाया जाता है ! तो यह अधिकारी की गाड़ी के बिलकुल सामने या फिर दाहिनी ओर ही लगाया जा सकता है !
  • जब देश का ध्वज किसी कार्यक्रम में फहराया जाता हो ! तो फिर आपको यह ध्यान रखना होगा ! कि वक्ता का मुख जब श्रोता की ओर हो तो ध्वज वक्ता के दाहिनी ओर होना चाहिए  !
  • किसी भी सरकारी / प्राइवेट  संस्थाओं ,स्कूलों  में राष्ट्रीय ध्वज सूर्योदय के साथ अथवा सूर्यास्त से पहले ही फहराया जाना चाहिए ! 
  • अगर देश का राष्ट्रीय ध्वज गन्दा या फिर फट गया है ! तो उसे एकांत में नस्ट करना चाहिए !
  • किसी विशेष उत्सव या फिर पर्व पर तिरंगा रात्रि में भी बनाया जा सकता है !
  • ध्वजा को फहराते समय इसको पूरी स्फोर्ती के साथ फहराना  चाहिए ! और इसे बिगुल की धुन पर ही फहराया या फिर उतारा जा सकता है !

 FAQs

हर घर तिरंगा अभियान क्या है ?

Har Ghar Tiranga Campaign देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किया जाने वाला एक अभियान है ! जिसका उद्देश्य लोगो के अन्दर देश प्रेम की भावना को जगाना है !

वर्ष 20 22 में तिरंगा कितने बजे फहराया जायेगा ?

इस वर्ष तिरंगा 30 मिनट की देरी से फहराया जायेगा !

भारतीय ध्वजा संघिता क्या है ?

देश के झंडे को फहराने से सम्बंधित नियम हमारे देश के संविधान में बनाये गये है ! और इसे ही भारतीय ध्वजा संहिता के नाम से जाना जाता है ! इस संहिता में भारतीय झंडे से सम्बंधित सभी नियम लिखे हुए है ! और उनका कैसे पालन किया जाये यह भी बताया गया है !

 

 

 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index