Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस

Vehicle Insurance : 

How To Check Bike/Car Insurance | Vehicle Insurance : दोस्तों अगर आप एक वाहन चालक हैं और आपके पास अपना दो पहिया चार पहिया अथवा भारी मोटर वाहन है तो आपको अपने वाहन! का बीमा यानी कि व्हीकल इंश्योरेंस कराना बहुत जरुरी है! साथ ही साथ आपको अपने वाहन का बीमा एक्सपायर होने के बाद उसे दुबारा से रीन्यूवल कराना भी जरुरी है!

Vehicle Insurance Kaise Check Kare | Bike/Car Insurence Kaise Check Kare : वाहन का बीमा न सिर्फ आपको ट्रैफिक चालान से बचाता है बल्कि यह आपके वाहन के लिए एक बहुत जरुरी दस्तावेज है! क्योंकी अगर आपकी गाड़ी किसी दुर्घटना और चोरी की शिकार हो जाती है तो आप गाड़ी बीमा के आधार पर ही क्लेम कर सकते हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वाहन का बीमा चेक करने के सभी तरीके और माध्यम बताएँगे! जिससे कि आप अपने वाहन का बीमा चेक कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको वाहन का बीमा चेक करने के सभी तरीके पता चल सकें!

यह भी पढ़ें : High Security Number Plate Registration Online हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस

इन 5 तरीकों से चेक करें वाहन इंश्योरेंस : 

सामन्य रूप से किसी वाहन के इन्श्योरेंस को चेक करने के लिए 5 तरीके हैं! इनमें से किसी भी प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी गाड़ी का बीमा चेक कर सकते हैं!

  • पहला तरीका mParivahan Mobile App की मदद से |
  • दूसरा तरीका VaahanParivahan Portal की मदद से |
  • तीसरा तरीका IIB Portal की मदद से |
  • चौथा तरीका इन्श्योरेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिस से संपर्क करके |
  • पाँचवां तरीका आरटीओ ऑफिस में विजिट करके |

How To Check Vehicle Insurance From mParivahan App: 

यहाँ हम आपको एम परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से वाहन का बीमा चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप अपनी गाड़ी का बीमा चेक कर सकते हैं!

  • सबसे पहले आपको एम परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर लेना है!
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद डिटेल्स जानने के लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद होते हैं पहला! – ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से और दूसरा- आर सी की मदद से यहाँ आप आरसी के विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिये!
  • आर सी के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपको बॉक्स में वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या को फिल करना है! और सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • सर्च करते ही साइन इन का विकल्प आएगा जिसे आपको यस कर देना है! अब आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जाएगा! जिसे आपने वाहन रजिस्ट्रेशन कराते वक्त दिया था!
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपने वाहन रजिस्ट्रेशन कराते वक्त दिया होगा! इसे आपको वेरीफाई करना होगा!
  • नेक्स्ट स्टेप में आप वाहन नंबर इंटर करके उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी डिटेल्स और गाड़ी के बीमा सम्बन्धी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं! साथ ही वह कब एक्सपायर हो रहा है यह भी जान सकते हैं!

वाहन पोर्टल के माध्यम से गाड़ी का बीमा चेक करने का तरीका : 

  • वाहन पोर्टल के माध्यम से गाड़ी का बीमा चेक करने के लिए आपको Vaahan.Parivahan.gov.in पर जाना होगा!
Vahan Portal
Vahan Portal
  • यहाँ पर आपको Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! क्लिक करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा!
  • मोबाइल नंबर डालकर आपको क्रिएट अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना है! अगर आप पहले से ही पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर सकते हैं!
  • आगे के स्टेप में आपको अपने अकाउंट को अकाउंट डिटेल्स डालकर क्रिएट कर लेना है जिसके बाद आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा! जिसकी मदद से आपको पोर्टल पर साइन इन करना है!
  • पोर्टल पर साइन इन करने के बाद आपके सामने वाहन सर्च का विकल्प शो हो जायेगा! जहाँ आपको अपनी गाड़ी संख्या को इंटर करना है!
  • गाड़ी संख्या इंटर करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप! अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की जानकारी और बीमा की डिटेल्स को प्राप्त कर सकेंगे!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको गाड़ी का बीमा यानि कि Vehicle Insurance कैसे चेक करें के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई है! अगर आपका इस पोस्ट (व्हीकल इन्श्योरेंस कैसे चेक करें) से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index