Bike Insurance Kaise Kare : ऐसे करें बाइक इन्श्योरेंस जानें पूरा प्रोसेस

Bike Insurance Online Kaise Kare : 

How To Do Bike Insurance Online | Bike Insurance Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वाहन इन्श्योरेंस कराना सभी वाहन चालकों के लिए जरुरी है! अगर आप अपनी गाड़ी अथवा वाहन का इन्श्योरेंस नहीं कराते हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है! वाहन का बीमा जहाँ आपको चालान से बचाता है वहीं अगर आपकी गाड़ी किसी दुर्घटना अथवा चोरी आगजनी का शिकार हो जाती है! तब अगर आपका वाहन बीमा नहीं है तो आप अपनी गाड़ी के लिए चालान नहीं कर पायेंगे!

वर्तमान में बाइक अथवा कार इन्श्योरेंस करके के लिए कई सारे माध्यम उपलब्ध हैं अब आप! खुद से भी बड़ी ही आसानी से बाइक अथवा कार का इंश्योरेंस कर सकते हैं इसके लिए भी कई सारे माध्यम जैसे कि Phone Pay इत्यादि उपलब्ध हैं! यहाँ हम आपको बाइक इन्श्योरेंस करने का पूरा प्रोसेस सीएससी के माध्यम से बताने जा रहे हैं!

Bike Insurance Kaise Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गाड़ी का बीमा चेक करने का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि अगर आपकी गाड़ी का बीमा एक्सपायर हो गया है तो आप अपनी गाड़ी का बीमा कर सकेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको गाड़ी का बीमा करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके! और आप भी घर बैठे अपनी गाड़ी का इन्श्योरेंस कर सकें!

यह भी पढ़ें : Vehicle Insurance गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस

Benefits Of Bike Insurance In Hindi : 

  • बाइक इन्श्योरेंस आपको किसी भी तरह के गाड़ी से सम्बंधित किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाता है!
  • Bike Insurance न होने पर आपकी गाड़ी का ट्रैफिक चालान हो सकता है जिससे यह आपको बचाता है!
  • गाड़ी से सम्बन्धी किसी प्रकार की दुर्घटना जैसे कि अगर आपकी गाड़ी आगजनी या चोरी का शिकार हो जाती है! तो इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा ही आपकी आपके नुकसान की भरपाई होती है!

Bike Insurance Online Kaise Kare : 

Steps For Bike Insurance : बाइक इंश्योरेंस के लिए आप यहाँ पर बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉग इन करना है! उसके बाद इन्श्योरेंस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
  • अब आपको Insurance Motor Third Party वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आपके सामने मोटर इन्श्योरेंस करने वाली जो कम्पनियाँ हैं उनकी लिस्ट आपके सामने शो हो जायेगी!
  • यहाँ से आपको किसी भी बीमा सर्विस प्रोवाईडर को सेलेक्ट कर लेना है और आगे प्रोसीड कर देना है!
  • अब आपके सामने बीमा रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसे आपको पूरा पढ़कर सही से सभी डिटेल्स को फिल करना है!
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन पर पेमेंट को डन करके प्रोसीड पर क्लिक करना है!
  • प्रोसीड करते ही इन्श्योरेंस प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और आपको आपका Insurance Policy Number भी मिल जाएगा!
  • इस प्रकार आप सीएससी CSC से बाइक इन्श्योरेंस को बड़ी ही आसानी से ले सकेंगे! यदि आप चाहें तो आप पॉलिसी प्रिंट भी निकाल सकेंगे!

टू व्हीलर इंश्योरेंस में किन चीजों को कवर किया जाता है ?

Two Wheeler Insurance  टू व्हीलर इन्श्योरेंस में निम्लिखित चीजों को बीमा कंपनी द्वारा कवर किया जाता है –

  • किसी प्रकार की दुर्घटना के दौरान गाड़ी को होने वाली क्षति (नुकसान) को कवर किया जाता है!
  • आगजनी और विस्फोट जैसी दुर्घटना का शिकार अगर आपकी गाड़ी होती है तो इसे भी बीमा कंपनी द्वारा कवर किया जाता है!
  • वाहन चोरी होने की स्थिति में वाहन स्वामी को इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा कवर प्रदान किया जाता है!
  • अगर आपकी गाड़ी अथवा वाहन किसी प्रकार की आपदा जैसे कि भूकंप, भूस्खलन, इत्यादि का शिकार होती है! तो ऐसी परिस्थिति में भी आपको बीमा कंपनी द्वारा इन्श्योरेंस कवर दिया जाता है!
  • पर्सनल एक्सीडेंट को इन्श्योरेंस कंपनियों द्वारा कवर किया जाता है!
  • इन्श्योरेंस कंपनियों द्वारा थर्ड पार्टी लाइबिल्टी रूल्स के तहत इसे भी कवर किया जाता है!

टू व्हीलर इन्श्योरेंस में क्या कवर नहीं किया जाता है :

  • वाहन में साधारण टूट-फूट या डेप्रीसियेशन को इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता है!
  • इलेक्ट्रिकल अथवा मकैनिकल ब्रेक डाउन को इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किया जाता है!
  • अवैध और नशे जैसी परिस्थितियों में गाड़ी चलाने से हुए नुकसान को कवर नहीं किया जाता है!

Post Conclusion Of Bike Insurance Kaise Kare : दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बाइक इंश्योरेंस कैसे करें और इन्श्योरेंस कंपनियों द्वारा! इंश्योरेंस से सम्बंधित किन किन चीजों को कवर किया जाता है के सम्बन्ध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! अगर आपका इस सम्बन्ध में कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index