Ayushman Bharat Yojana अब सबको मिलेगा हेल्थ कवरेज जानें कैसे करें आयुष्मान हेल्थ कार्ड अप्लाई

Ayushman Bharat Yojana Introduction 2022-23 :

Introduction Ayushman Bharat Yojana : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की देश की! केंद्र सरकार लगातार एक के बाद एक अहम फैसले देश की गरीब! और निम्न आय वर्ग की जनता! के हितों की रक्षा के लिए लगातार लेती आ रही है!  जिससे कि देश की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके! और देश के नागरिकों को शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकें!

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार का लक्ष्य देश के नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य! सेवायें उपलब्ध कराना है! जिससे कि देश का कोई भी नागरिक ईलाज के अभाव में न रह सके! अमेरिका की ओबामा केयर योजना के तहत देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत! देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रारम्भ की गयी! PMABY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को! PMJAY प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है!

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत (AB-PMJAY) के तहत देश! के परिवारों को 5 लाख तक के वार्षिक मेडिकल कवर की सुविधा दी जाती है! वर्तमान में पूरे देश में 50 करोड़ से अधिक नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत कवरेज प्राप्त कर चुके हैं! अगर आप भी इस योजना से जुड़कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कवर का लाभ लेना चाहते हैं! तो पोस्ट को पूरा पढ़ें हमारे द्वारा आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने से लेकर स्वास्थ्य लाभ कैसे प्राप्त करें के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी जायेगी!

यह भी पढ़ें – e -shram card online registration कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

आयुष्मान भारत योजना को लेकर खुशी की खबर :

केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के विकास के लिए विभिन्न! प्रकार की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं! हाल ही में सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत! योजना को लेकर काफी अच्छी खबर सामने आई है! जी हाँ देश के अन्दर अब आयुष्मान योजना! के दायरे को बढाए जाने का निर्णय सरकार द्वारा ले लिया गया है!

योजना के दायरे के बढ़ने के कारण अब! शेष लोग जो किसी प्रकार का सरकारी अथवा गैर सरकारी हेल्थ कवर प्राप्त नहीं करते हैं! उन्हें अब इस योजना के तहत सम्मिलित किया जाएगा ! यानी कि जो लोग अभी तक योजना के दायरे के अंतर्गत नहीं आये थे सरकार का लक्ष्य! अब उन सभी लोगों को योजना के दायरे में लाना है! जिससे देश के सभी लोग लाभान्वित हो सकें!

अब वे लोग जो कि अभी तक इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे! और जो लोग सरकारी अथवा गैर सरकारी किसी भी प्रकार के हेल्थ कवर को प्राप्त नहीं करते हैं! ऐसे लोग अब मात्र कुछ रूपये देकर योजना का लाभ उठा सकेंगे! इससे जहाँ आयुष्मान भारत योजना का विस्तार होगा! वहीं लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें भी प्राथमिक स्तर पर मिल सकेंगी !

Key Highlights Of Ayushman Bharat Yojana

Key Highlights Of (PMJAY)
Pradhanmantri Ayushman Bharat Yojana 2022-23
Name Of Scheme Ayushman Bharat Yojana
Launched By PM Narendra Modi
Application Mode Online
Application Status Available
Last Date Not Yet Declared
Beneficiary Citizen Of India
Benefits Health Insurance Cover Of Rs 5 Lakh
Type Of Scheme Scheme Of Central Government

आयुष्मान भारत योजना के लाभ Benefits Of (PMABY):

आयुष्मान भारत योजना के कई लाभ हैं! यह योजना विशेषकर ऐसे लोगों के लिए लाभकारी और मददगार साबित हो रही है! जो लोग अपने अथवा अपने परिवार के ईलाज के खर्च को कम आय! होने के कारण वहां नहीं कर सकते हैं! नागरिकों को योजना के तहत निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो रहे हैं-

  •  लोगों को आयुष्मान भारत योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत! प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य! कवर भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा !
  • सरकारी और गैरसरकारी अस्पताल जो की योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ! देने के लिए सूचीबद्ध यानी कि लिस्टेड हैं! उन अस्पतालों के माध्यम से लोग अपना ईलाज करा सकेंगे !
  • स्वास्थ्य लाभ के लिए किसी प्रकार की आयु अथवा पारिवारिक सदस्यों की कोई सीमा निर्धारित! नहीं की गयी है! सभी आयु वर्ग और परिवार एक समान रूप से योजना का लाभ उठा सकते हैं !
  • पैकेज के आधार पर लोगों का ईलाज होगा लागत को नियंत्रित! करने के लिए पैकेज दर के आधार पर इलाज के लिए भुगतान किया जाएगा! पैकेज दर में इलाज से संबंधित सभी लागत शामिल होंगी! लाभार्थियों के लिए यह कैशलेस और पेपरलेस लेन-देन होगा!
  • राज्‍य विशेष की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए राज्‍यों के पास इन दरों में सीमित! रूप से संशोधन करने का लचीलापन होगा जिससे आवश्यकता! पड़ने पर इसे घटाया और बढ़ाया जा सके!
  • देश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें मिल सकेंगी! जिससे देश के नागरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे!

आयुष्मान भारत योजना आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • आधार कार्ड!
  • राशनकार्ड!
  • मोबाइल नंबर!
  • निवास का प्रमाण!
  • आय का प्रमाण!

आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित पात्रता :

SPCC Data Base के आधार पर गरीब कमजोर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत निम्न आय वर्ग तबके के लोग! शामिल किए जाएंगे! कोई छूटे नहीं, इस बात का योजना के तहत विशेष ध्यान रखा जाएगा! इसके लिए परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं होगी!

  • कच्ची दीवार और कच्ची छत के साथ एक कमरा वाले, वे परिवार जिनमें! 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का! कोई वयस्क सदस्य नहीं हो योजना से लाभान्वित किया जाएगा!
  • ऐसे परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हों और कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य! नहीं हों उन्हें भी योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा!
  • अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति के परिवार, मानवीय आकस्मिक मजदूरी से आय का बड़ा हिस्सा कमाने वाले भूमिहीन परिवारों को योजना के तहत सम्मिलित किया जाएगा!
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिना छत के रहने वाले, निराश्रित, खैरात पर जीवन यापन करने वाले, मैला ढोने वाले! परिवार, आदिम जनजाति समूह, कानूनी रूप से मुक्त किए गए बंधुआ मजदूर इन सभी को योजना! के तहत सम्मिलित करके लाभान्वित किया जाएगा !
  • भारत के उन गरीब लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकता है! जो (बीपीएल) सूचि के अंतर्गत आते है! जिसमें 40 प्रतिशत (बीपीएल) धारक को इसका लाभ मिल सकता है! और भारत सरकार की तरफ से 10 लाख तक का कैशलेश स्वास्थ बिमा प्राप्त कराया जायेगा!
  • 50 करोड़ परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर होगा! इसके अलावा व्यक्ति की पात्रता के आधार पर उसे लाभान्वित किया जाएगा!
  • आधार नंबर से पात्र परिवारों की सूचि को तैयार किया जाएगा! जिससे आवेदक अपने आधार और मोबाइल नंबर से अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं!
  • इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड के जरिये भी मिल सकेगा! योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है !

How To Check Am I Eligible For Ayushman Health Card :

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के तहत अपनी एलिजिबिलिटी यानी कि पात्रता की जांच करना चाहते हैं! और आप यह देखना चाहते हैं कि आकड़ों के मुताबिक़ आपका नाम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए मौजूद है अथवा नहीं तो आप आयुष्मान भारत मेरा पीएम की आधिकारिक वेबसाईट – https://mera.pmjay.gov.in/ के माध्यम! से आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपनी पात्रता की जाँच कर पायेंगे !

How To Apply For Ayushman Bharat Yojana :

लेख से साथ साथ विडियो के माध्यम से भी आप लोगों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं के सम्बन्ध में पूरी जानकारी और पूरा प्रोसेस बताया गया है आप चाहें तो इस सम्बन्ध में विडियो के माध्यम से पूरा प्रोसेस जान सकते हैं !

How To Apply For Ayushman Bharat Yojana Health Card : आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे !

Step #1.How To Apply For Ayushman Bharat Yojana Health Card:

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने! के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस नजर आएगा !
pmjay Health Card Ayushman Bharat Yojana
pmjay Health Card Ayushman Bharat Yojana
  • यहाँ आपको तीन विकल्प देखने को मिल जायेंगे पहला विकल्प आपको Register Yourself & Search Beneficiary का देखने को मिल जाता है जहाँ से नए आवेदक हेल्थ कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ! और लाभार्थी सूची के तहत नाम को सर्च कर सकेंगे !
  • दूसरा विकल्प आपको Do Your eKYC & wait for Approval का देखने को मिल जाता है! यहाँ से आप अपनी e kyc कर सकेंगे! जिसके बाद आपको अप्रूवल के लिए वेट करना पड़ेगा !
  • तीसरा विकल्प आपको Download Your Ayushman Card का देखने को मिल जाता है! जहाँ से आप अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे!

Step #2.How To Apply For Ayushman Bharat Yojana Health Card :

  • नया आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना है! क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर सबमिट करना है!
e kyc ayushman health card
e kyc ayushman health card
  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी रिसीव होगा! जिसे आपको नेक्स्ट e kyc पॉपअप में फिल करके वैलिडेट करना होगा !
  • ओटीपी वैलीडेट होते ही आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा! जिसे आपको सेक्शन वाइज फिल करना होगा !
  • सबसे पहले आपको कम्यूनिकेशन एंड एड्रेस डिटेल्स को फिल करना होगा! इसके बाद आपको रोल डिटेल्स के सेक्शन को फिल करना होगा !

Step #3.How To Apply For Ayushman Bharat Yojana Health Card :

  • अब आपको वापस बैक जाकर e kyc के विकल्प पर जाना होगा और क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वैरिफिकेशन की सहायता से साइन इन करना होगा!
Health Card Ayushman Bharat Yojana
Health Card Ayushman Bharat Yojana
  • साइन इन हो जाने के बाद आपको अपना एरिया -अर्बन/रूलर सेलेक्ट करना है! इसके बाद स्टेट सेलेक्ट करना है स्टेट के बाद, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और विलेज! को आपको सेलेक्ट करना है और सर्च कर देना है!
  • आपके सामने बेनेफिसिअरी लिस्ट अब शो हो जायेगी गेट डिटेल्स के विकल्प! पर क्लिक करके अब आप डिटेल्स को ऐड कर सकते हैं !
  • हेल्थ कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प भी आपको यहाँ पर मिल जाता है! जिसपे क्लिक करके आप अपने हेल्थ कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं!

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज कैसे देख सकते हैं :

यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज! देखने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ! जिससे कि आप योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज को आसानी से देख सकेंगे !

  • हेल्थ बेनिफिट पैकेज देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको मेन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • मेन्यू के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने हेल्थ बेनिफिट पैकेज का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
  • हेल्थ बेनिफिट पैकेज के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आयुष्मान योजना! के अंतर्गत कवर किये जाने वाले सभी हेल्थ पैकेज आ जायेंगे !
  • यहाँ से आप पैकेजस की लिस्ट को देख पायेंगे जो कि pdf फ़ॉर्मेट में मौजूद होगी !

आयुष्मान भारत योजना के तहत शिकायत कैसे दर्ज करें :

यदि आप आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं! तो आप हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करके योजना के तहत अपना ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं !

  • ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा !
  • वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको मेन्यू के सेक्शन पर जाना होगा !
  • मेन्यू के सेक्शन में आकर आपको ग्राइवेंस पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • ग्राइवेंस पोर्टल पर क्लिक करते ही आप न्यू पेज पर पहुँच जायेंगे! यहाँ आपको अपनी शिकायत को दर्ज करने! और अपनी शिकायत की स्थिति को जानने का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
  • अब रजिस्टर योर ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना है! और अपने विकल्प में PMJAY को सेलेक्ट करके रजिस्टर पर क्लिक कर देना है!
  • जिसके बाद आपको अपनी शिकायत और खुद से सम्बंधित पूरा विवरण देना होगा! जिसके बाद आपकी शिकायत को दर्ज कर लिया जाएगा !
  • शिकायत दर्ज हो जाने के बाद आप चाहें तो अपनी शिकायत का स्टेटस भी देख सकते हैं!

आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल कैसे ढूंढें :

आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल ढूंढने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों ढूंढ पायेंगे !

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर आपको जाना होगा ! आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको मेन्यू के सेक्शन पर जाना होगा !
  • मेन्यू के सेक्शन में आपको फाइंड हॉस्पिटल का ऑप्शन देखने को मिल जाता है! इसपे आपको क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आप नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ आपको हॉस्पिटल सर्च में अपना स्टेट, शहर, हॉस्पिटल टाइप, इनप्लेसमेंट टाइप, इत्यादि जानकारियों को भरके कैप्चा कोड फिल करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सम्बंधित अस्पताल की पूरी जानकारी सामने आ जायेगी! इस प्रकार आप आयुष्मान भारत योजना के तहत हॉस्पिटल को फाइंड कर सकते हैं !

FAQs About Ayushman Bharat Yojana :

प्रश्न 1. वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने लोग हेल्थ कवर प्राप्त कर चुके हैं ?

उत्तर. वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 50 करोड़ लोग कवर्ड हैं !

प्रश्न 2. आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया व टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को ऊपर आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है! अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं! – 0803-979-6126, 0806-574-4100 0805-928-2008, 0808-328-0131 0805-901-5854!

प्रश्न 3. आयुष्मान भारत योजना हेल्थ बेनिफिट पैकेज कैसे देखें ?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना हेल्थ बेनिफिट पैकेज को आप आधिकारिक वेबसाईट की सहायता से देख सकेंगे !

प्रश्न 4. आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों की सूची कैसे देखें ?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों की सूची को आप! आधिकारिक वेबसाईट की सहायता! से देख सकते हैं !

प्रश्न 5. आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रीवेंस स्टेटस कैसे देखें ?

उत्तर. आयुष्मान भारत योजना ग्रीवेंस स्टेटस को आप आधिकारिक वेबसाईट की सहायता! से UGN नंबर फिल करके देख सकते हैं !

Leave a Comment

Index