आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : जैसा की आप लोग जानते है कि भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है ! जिसके अंतर्गत देश के गरीब लोगो को मुफ्त में इलाज किया जाता है ! आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है! जिसमें कि देश के सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये का मुफ्त इलाज दिया जाता है ! इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाना होता है ! आपको बता दिया जाये कि इस ABHA Ayushman digital health card में नागरिको की सभी दवाई की Medical History और स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा विवरण दर्ज होता है ! तो आपको बता दिया जाये कि अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है ! तो आपको ABHA Ayushman digital health card Registration करना होगा !
Key High Lights Of Health Card
Yojana | Health Card |
Inaugurator | Central Government |
Launch Date | 15 August 2022 |
Beneficiary | people Of indian |
Aim | Provide Health Card |
Year | 2022 |
Official Website | Click Here |
आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के फायदे ? Ayushman Digital health Card Benefits
- किसी भी हॉस्पिटल में जाते समय आपको अपने उपचार और रिपोर्ट की हार्ड कॉपी ले जाने की जरुरत नही होगी !
- इस कार्ड में आपके द्वारा किये गए सभी लैब टेस्ट और उसकी रिपोर्ट शामिल होती है !
- ABHA कार्ड की मदत से आप किसी भी हॉस्पिटल या मेडिकल स्टोर में अपनी रिपोर्ट शेयर कर सकते है !
- इस कार्ड में आपकी हेल्थ से जुडी सभी जानकारी मौजूद होती है !
- पुरानी दवाओं के हिसाब से आपकी नई दवाएं चालू हो जाएगी ! आपको शुरू से उपचार कराने की जरुरत नही होती है !
- इस कार्ड की मदत से आप अपना इलाज ऑनलाइन ही करा सकते है !
यह भी पढ़ें –Ayushman Card List 2022 : ऐसे देखें आयुष्मान भारत योजना नई लिस्ट
आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ये लोग कर सकते है ?
आयुष्मान भारत योजना में ऐसे लोग आवेदन (Ayushman Bharat Registration ) कर सकते है! जिनका नाम वर्ष 20 11 की जनगणना के SECC डाटा में दर्ज है ! जो कि उस समय की गई सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना थी ! गोल्डन कार्ड की सूची में जिस प्रकार के लोगो का नाम दर्ज है वह इस प्रकार है !- आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- भूमि हीन व्यक्ति
- अनुसूचित जाति का व्यक्ति
- ग्रामीण इलाके रहने वाला व्यक्ति !
- अनुसूचित जन जाति का व्यक्ति !
- गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले व्यक्ति !
- गरीब कृषक
- फेरी लगाने वाला
- लुहार
- मजदूरी करने वाला !
- भट्ठा पर काम करने वाला व्यक्ति !
यह भी पढ़ें –Ayushman Bharat Card On Paytm App मिलेगा बीमा कवर
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ कार्ड आवेदन Ayushman Bharat Digital Health ID Card Registration Process
आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : Digital Health ID Card के आवेदन करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है वह सब नीचे बतायें जा रहें है !-
- डिजिटल हेल्थ कार्ड आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी 👉आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको Create ABHA Number के आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने नए पेज में 2 विकल्प शो होते है ! Using Aadhaar और Using Driving Licence
- इनमें से आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है ! जो आपके पास मौजूद हो और आपका मोबाइल नंबर उस दस्तावेज से लिंक हो ! मै यहाँ आधार का उदाहरण लेकर बता रहा हूँ !
- अगले पेज पर आपको आधार नंबर फिल कर I Agree को क्लिक करना है ! अब आपको I’m not a robot के आप्शन पर क्लिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करना है !
- आपके मोबाइल नंबर एक otp भेजा जाता है ! जिसको आपको डालकर वेरीफाई करना होता है !
- इसके बाद आपके आधार कार्ड की तरफ से एक और OTP आता है ! जिसको आपको डालकर वेरीफाई करना होता है !
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है जिसमें आपका 14 अंको का ABHA नंबर दर्ज होता है ! साथ में एक लिंक भी होता है ! आपको उसपर क्लिक करके लॉग इन करना होता है !
- यहाँ पर आपको नाम , डेट ऑफ़ बिर्थ जैसी जानकारी माँगी जाती है ! इन सभी जानकारी को आपको फिल करना होता है !
- इसके बाद आपका आयुष्मान डिजिटल कार्ड बन जाता है !