What Is Cancel Cheque | कैंसिल चेक क्या है |
Cancel Cheque Kya Hai | Cheque Cancel Kaise Kare : दोस्तों अगर आप बैंकिंग लेन-देन अथवा मार्केट से जुड़ा किसी प्रकार का कोई लेन-देन करते हैं! तो आपने Cancel Cheque के बारे में जरुर सुना होगा! साथ ही आपने कभी न कभी जॉब जॉइन करते समय अथवा सिक्योरिटी के लिए कैंसिल चेक के लेन देन के बारे में जरुर सुना होगा! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Cancel Cheque के बारे में बताएँगे! जिससे कि आप भी कैंसिल चेक और इससे जुड़ी सभी बातों को आसानी से जान और समझ सकेंगे!
Cancel Cheque Meaning In Hindi : सत्यापन के साथ साथ सिक्योरिटी दस्तावेज के तौर पर कैंसिल चेक को देखा जाता है! जो कि आपके नाम आपके सिग्नेचर आपके बैंक अकाउंट और आपके बैंक आईएफएससी नंबर को सत्यापित करता है! कैंसिल चेक एक सामान्य चेक ही होता है जिसपे दो तिरछी लाइनें खींच दी जाती है! और इन लाइनों के बीच में ”CANCELLED” लिख दिया जाता है! एक बार जब किसी चेक को कैंसिल कर दिया जाता है तो वह चेक बैंक में भुगतान के लिए प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है! न ही ऐसे किसी चेक से किसी भी प्रकार की कोई नगदी की निकासी की जा सकती है!
यह भी पढ़ें : Cheque Bounce Rules : चेक बाउंस होने पर क्या करें जानें नए नियम
Uses Of Cancel cheque | कैंसिल चेक के उपयोग |
Cancel Cheque Kaise Banaye | चेक कैंसिल कैसे करें | यहाँ हम आपको कैंसिल चेक के उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप यह समझ सकें कि कैंसिल चेक का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है! और आप भी चेक कैंसिल कैसे कर सकते हैं! कैंसिल चेक के उपयोग के साथ-साथ हम आपको चेक कैंसिल करने के तरीकों के बारे में भी बताएँगे!
- किसी प्रकार का लोन चाहे वह होम लोन हो, पर्सनल लोन हो, कार लोन हो इत्यादि के लेने पर सिक्योरिटी! प्रूफ के तौर पर कैंसिल चेक का इस्तेमाल किया जाता है!
- सीएससी जन सेवा केंद्र लेते समय भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
- बीमा पॉलिसी कंपनी बीमा धारक से बीमा कराते वक्त कैंसिल चेक की मांग करती है!
- प्राइवेट सेक्टर्स की जॉब के लिए जब भी आप आवेदन करते हैं, तो आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
- बिज़नेस और कारोबार के क्षेत्र में भी सिक्योरिटी के तौर पर कैंसिल चेक का इस्तेमाल किया जाता है!
- अगर आप अपना डीमैट खाता खुलवाते हैं तो डीमैट खाता खुलवाते समय आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
- यदि आप अपने ईपीएफ से पैसे की निकासी करते हैं! तो इसके लिए भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
- म्यूचुअल फण्ड में निवेश के लिए कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
- ईएमआई पर कोई सामान फाइनेंस कराते वक्त भी आपको कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है!
चेक कैंसिल कैसे करें | चेक कैंसिल कैसे करते हैं |
किसी चेक को कैंसिल कैसे किया जाता है : अब हम आपको चेक कैंसिल करने का तरीका बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप भी अपने चेक को बड़ी ही आसानी से खुद से कैंसिल कर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!
- सबसे पहले आपको चेक पर कुछ इस तरह से ⁄⁄ दो समानांतर तिरछी लाइनें खीचनी होती हैं!
- लाइनें खीचने के बाद आपको इन दोनों लाइनों के बीच में CANCELLED लिखना होता है!
- नीचे साइन वाले ऑप्शन पर आपको साइन करना होता है!
- इस प्रकार आप किसी भी बैंक के चेक को कैंसिल कर सकते हैं!
कैंसिल चेक देते समय क्या सावधानी बरतें : यदि आप भी किसी को कैंसिल चेक देते हैं तो चेक को सही फ़ॉर्मेट में कैंसिल करें! वैसे कैंसिल चेक से आपके अकाउंट से किसी प्रकार की कोई निकासी नहीं की जा सकती है! लेकिन जितना हो सके कैंसिल चेक को बिना साइन के दीजिये! साइन किया हुआ कैंसिल चेक सिर्फ विश्वसनीय कंपनियों और संस्थानों को देने के लिए इस्तेमाल कीजिये!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Cancel Cheque Kya Hota Hai ! और कैंसिल चेक कैसे बनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!