How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindi चोरी फ़ोन कैसे खोजे ?

How To Find Lost Phone On CEIR Portal  :जैसा की आप लोग जानते है ! कि आज के समय में मोबाइल बहुत ही जरुरी हो गया है ! आज के समय में लगभग सभी काम बिना कहीं भी जाये हुए फ़ोन से हो जाते है ! mobile फ़ोन ने आज दुनिया को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया है !  लेकिन आज के समय में mobile phone गुम होना या फिर चोरी होना आम बात हो गई है ! अगर हमारा फ़ोन खो जाता है तो फिर उसका मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ! लेकिन क्या आप जानते है ! की भारत ने गुम हुए फ़ोन को फिर से पाने के लिए एक पोर्टल जरी किया है !

जिसकी मदत से आप अपना IEMI  number डालकर रजिस्टर करते है ! तो फिर आप अपने फ़ोन के बारे में जानकारी कर सकते है ! इसके लिए सरकार ने Central Equipment Identity Register(CEIR Portal) नाम का एक पोर्टल जारी किया है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindiके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसलिए इसके बारे में सही और पूरी  जानकारी करने के लिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !

CEIR.GOV.IN के अंतर्गत Services

इसमें आपको 3 तरह की सर्विस मिलती है !

  • Block Lost Mobile
  • Unblock found mobile number
  • Check Request Status

ऑनलाइन फ़ोन कैसे ब्लाक करें ?what are the method For Blocking Phone 

How To Find Lost Phone On CEIR Portal  आप 3 तरह से अपने खोये हुए  Mobile फ़ोन को ब्लाक कर सकते है !

  • SMS के माध्यम से !
  • एप्प के माध्यम से
  • वेबसाइट के माध्यम से !

Request For Blocking Lost/ Stolen Phone 

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन ?कंप्यूटर में CEIR पोर्टल को ओपन करना होता  है ! पोर्टल पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है ! https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का homepage ओपन  होता है !

  • यहाँ पर आपको Block /Stolen Lost Number का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देता है !

How To Find Lost Phone On CEIR Portal

  • इसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स को सही से फिल करना होता है ! और साथ – साथ Mobile फ़ोन के खोने की FIR Copy को आपको अपलोड करना होता है !
  • अब आपको mobile की कुछ डिटेल्स को फिल करना होता है !और फिर Declaration को Click करना होता है !
  • और Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन को Block करने की Complain कर पाते है !

यह भी पढ़ें –Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी

ब्लाक किये हुए फ़ोन को अनब्लॉक कैसे करें? Request for un-  blocking recovered/found mobile

अगर आपका फ़ोन खो गया था ! और फिर आपने उस फ़ोन को ब्लाक करवा दिया था ! लेकिन अब वह फ़ोन आपको मिल चूका और अब आप इसे फिर से अपने इस्तेमाल के लिए फ़ोन को अनब्लॉक करवाना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन स्टेप्स को फोलो करके अपने फ़ोन को फिर से अनब्लॉक करवा सकते है !

  • इसके लिए सबेपहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है ! https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp
  • यहाँ पर थोडा स्क्रॉल करके नीचे की ओर आने पर आपको Un Block Found Mobile  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

How To Find Lost Phone On CEIR Portal

  • आपको यहाँ पर Request Id और मोबाइल डालकर Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • और इसके बाद OTP को वेरीफाई करना होता है !
  • Otp वेरीफाई होने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से अगर आपकी सभी डिटेल्स सही से फिल होती है ! और करेक्ट मैच हो जाती है ! तो फिर आपका लॉक फ़ोन फिर से अनलॉक हो जाता है !

यह भी पढ़ें –Ayushman Bharat Yojana List ? PMJAY List Check आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है ?

 चोरी हुए फ़ोन की रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे देखें ?Check lost/stolen Mobile Request Status 

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है ! और आपने अपना फ़ोन चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाने के बाद आपने Central Equipment Identity Register (CEIR) की वेबसाइट पर अपना फ़ोन ब्लाक करने का एप्लीकेशन फिल किया ! और आप यह जानना चाहते है ! की आपका फ़ोन अभी तक लॉक किया गया है ! की नही तो इसके लिए आपको यहाँ प्रोसेस बताया जा रहा है ! आप यहाँ से इसके बारे में जानकारी कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने चोरी किये हुए फ़ोन का स्टेटस देखने ! के लिए CEIR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !  आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !    https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp
  • यहाँ  पर आपको Home Page पर नीचे की ओर स्क्रॉल करके आने पर Check Request Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके पास वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको अपना  Request ID फिल करना होता है !

How To Find Lost Phone On CEIR Portal

  •  Request ID नंबर  डालने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने आपके फॉर्म की पूरी डिटेल्स शो होने लगती है !

यह भी पढ़ें –Bike Insurance Benefits In Hindi बाइक इंश्योरेंस कराने के फायदे क्या है ?

Documents Required For Finding Lost Phone On CEIR Portal

How To Find Lost Phone On CEIR Portal documents

  • आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / पैन कार्ड
  • Invoice Of Phone
  • FIR Copy

IMEI Verification की प्रक्रिया 

  • IMEI वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे आपको CEIR.GOV.IN की वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
  • जिसमें Drop Down कार्नर में आपको Applications के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

How To Find Lost Phone On CEIR Portal

  • अब आपको दो आप्शन दिखाई देते है ! जिसमें आपको IMEI Verification के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज में आपको Mobile Number फिल करके  Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके mobile number पर एक otp भेजा जाता है ! जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !
  • mobile number वेरीफाई होने के बाद आपके सामने वेबसाइट पर  आपके EMI number की डिटेल्स शो हो जाती है !
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन की IMEI Verification की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाते है

SMS के माध्यम से फ़ोन कैसे Block करें ?

अगर आप अपने Mobile Phone को SMS के माध्यम से ब्लाक करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको किसी दुसरे फ़ोन से SMS करना होता है ! और इसके लिए आपको अपने mobile से KYM <15 digit IMEI number>  टाइप करना होता है !और फिर SMS को 14422 पर सेंड करना होता है ! जैसे ही आप रिक्वेस्ट भेजते है !तो फिर उसका वेरिफिकेशन होता है ! उसके बाद अगर सबकुछ सही पाया जाता है ! तो आपका फ़ोन ब्लाक कर दिया जाता है !How To Find Lost Phone On CEIR Portal

Leave a Comment

Index