How To Link bank Account With NPCI : जैसा की आप लोग जानते है कि आज का दौर डिजिटल युग का है ! जिसमें सारा काम ऑनलाइन ही हो जाता है ! आपको कही भी जाने की जरुरत नही होती है ! सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाता है ! और इसी क्रम में बैंक का सारा काम भी ऑनलाइन ऑनलाइन ही चुका है ! बैंक में पेमेंट अब कस्टमर ऑनलाइन ही कर देता है बैंक जाने की जरुरत नही होती है ! लेकिन क्या आप जानते है बैंक में पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रान्सफर कैसे होता है ! इसके लिए भारत सरकार ने एक NPCI System को Generate किया है ! और इसके ही काम से भारत में ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर कर पाना संभव हो पाया है ! आज के समय में लोग घर बैठे लाखो का transaction कर पाते है !
लेकिन इन सभी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का लाभ हम तभी ले पाते है ! जब तक हम अपने बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को NPCI ( National Payments Corporation Of India ) से लिंक नही करते है ! तो ऐसे में अगर आपको bank Account Linked With NPCI Process नही पता है ! और आप यह How To Link bank Account With NPCI In Hindi का प्रोसेस जानना चाहते है ! तो आप इन लेख अंत तक बने रहें आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी
बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें ? How To Link bank Account With NPCI
केंद्र सरकार की तरफ से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है !
- How To Link bank Account With NPCI की प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाना होता है !
- और वहां पर आपको Application For Linking / Seeding का फॉर्म लेना होता है !
- एप्लीकेशन फॉर्म में फिल की गई सभी जानकारी आपको सही से फिल करनी होती है !
- और फिर लगने वाले सभी दस्तावेजो को फॉर्म के साथ संलग्न करके ! उसी बैंक में जमा करना होगा !
इस तरह से आप सभी अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट Account Linked With NPCI की प्रक्रिया को पूरा कर पाते है !
यह भी पढ़ें –सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account Online