Khasra Khatauni Kaise Nikale : दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में भूलेख पोर्टल ( BHULEKH Portal ) के बारे में बताया जायेगा ! इस पोर्टल की मदद से आप जमीन का लेखा जोखा निकला सकते हैं ! यानि इस पोर्टल के माध्यम से खसरा, खतौनी निकाल सकते हैं ! सभी राज्यों के अलग अलग भूलेख पोर्टल बनाये गए हैं ! उत्तरप्रदेश भूलेख पोर्टल पर यूपी के सभी जिलों के खसरा, खतौनी उपलब्ध हैं !
बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको खसरा खतौनी की जरुरत पड़ती हैं ! जैसे – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लैंड सीडिंग के लिए खतौनी की जरुरत पड़ती है ! इसी प्रकार फसल बीमा योजना , फसल में सूखा पड़ने पर , फसल में बाढ़ आने पर या फसल बुवाई के लिए खाद्य/बीज लेने में खसरा खतौनी की जरुरत पड़ती है !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करने की बढ़ गयी डेट , अब 30 जून तक कर सकेंगे लिंक
खसरा खतौनी आपके जमीन बेचने या खरीदने पर अपडेट होते रहते हैं ! जिसे बार बार निकलवाने में बहुत पैसा खर्चा होता है ! और बाहर जाने पर समय भी बर्बाद होता है! तो अब आप लोगों को न ही बाहर जाने की जरुरत है और न ही पैसा बर्बाद करना है ! अब आप घर बैठे मोबाइल से खसरा खतौनी निकला सकते हैं !
खसरा खतौनी का उपयोग
वर्तमान समय में खसरा खतौनी का उपयोग बहुत से जगहों पर किया जाता है ! खतौनी निकलने का ऑनलाइन तरीका हो जाने से लोगों को बहुत से लाभ मिलते हैं जोकि इस प्रकार हैं !
- पीएम किसान सम्मन निधि योजना में
- फसल सूखा पड़ने पर
- फसल बाढ़ रहत योजना में
- फसल बीमा योजना का लाभ लेने में
- बुवाई के लिए खाद्य/ बीज लेने में
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में
यह भी पढ़ें : e Shram Card New List: श्रम कार्ड में आ चुके ₹1500, तुरंत चेक करें स्टेटस
Khasra Khatauni Kaise Nikale Mobile se
सरकार डिजिटल अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा चीजें ऑनलाइन कर रही है ! उसी में एक BHULEKH Portal शामिल है ! इस पोर्टल पर आपकी जमीन के खसरा खतौनी उपलब्ध हैं ! इसे आप ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते हैं ! तो अब हम अप लोगों को Mobile se Khasra Khatauni Kaise Nikale के बारे में बतायेंगे ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें-
- सबसे पहले आपको यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना है !
- लिंक पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा !

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana : 2023 की नयी लिस्ट जारी , यंहा से देखें लिस्ट में नाम
- अब आपको जनपद चुने में जाकर अपने जनपद का चयन कर लेना है !
- जनपद का चयन हो जाने के बाद तहसील चुने वाले सेक्शन में जाना है ! जंहा आपके जिले की सभी तहसील दी गयी होंगी , उनमें से आपको अपनी तहसील का चयन कर लेना है !
- तहसील का चयन हो जाने के बाद ग्राम चुने का सेक्शन खुल जायेगा ! जिसमें आपकी तहसील के सभी गावं खुल जायेंगे ! जिसमें से आपको अपने गावं का चयन कर लेना है !
- गावं का चयन होते ही नया इंटरफेस ओपन हो जायेगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगा !

NOTE – आप अपनी जमीन की खतौनी को खसरा / गाटा संख्या , खाता संख्या , खातेदार का नाम तथा नामान्तरण दिनाकं आदि इनमे से किसी एक की संख्या दर्ज करके निकाल सकते हैं !
- यदि आपको खाता संख्या नहीं याद है तो जमीन के खाते दार के नाम के शुरुआत के कुछ अक्षर लिखना है !
- और खोजें पर क्लिक करना है !
- क्लिक करते ही उस गावं में जितने खंडो में जमीन है सबके भाग आ जायेंगे !
- जिस भाग की खतौनी चाहिए उसे सेलेक्ट कर उद्धरण करें पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें कैप्चा कोड दिया होगा ! जिसे कैप्चा बॉक्स में इंटर कर continue पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपकी जमीन का रिकार्ड जैसे भू स्वामी का नाम , खसरा संख्या , जमीन का क्षेत्रफल ( हेक्टेयर में ) आदि खुल कर आ जाता है !
- जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं !
- इस प्रकार से आप Khasra Khatauni Kaise Nikale का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye: किसी भी उम्र का बनाये जन्म प्रमाण पत्र
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Khasra Khatauni Kaise Nikale के बारे में बताया गया है ! तथा खसरा खतौनी से जुडी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!