Pan Aadhaar Link करने की बढ़ गयी डेट , अब 30 जून तक कर सकेंगे लिंक

Pan Aadhaar Link Date : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होना चाहिए कि पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है ! तो अभी तक जिन पैन कार्ड धारकों ने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा है, वह अब 30 जून से पहले अवश्य लिंक करा लें ! सभी पैन कार्ड धारकों को लिंक कराने का अच्छा मौका मिल गया है ! 

वित्त मंत्रालय ने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी है कि पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि को अगले तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है! यानि लिंक करने की डेट को 31 मार्च से बढाकर 30 जून कर दिया है ! लेकिन लिंक करने के शुल्क में कोई छूट नहीं प्रदान की जाएगी ! लिंक करने की 1000 /- रुपये फीस का भुगतान सबको करना होगा ! नीचे दी गयी नोटिस को आप इस वेबसाइट लिंक pib.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं !

Pan Aadhaar Link
Pan Aadhaar Link

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link की अंतिम तिथि आयी नजदीक , जल्द से जल्द करें लिंक

आधार लिंक इतना जरुरी क्यों 

पैन आधार लिंक करना इसलिए जरुरी कर दिया है! कि लिंक हो जाने से कोई भी व्यक्ति टैक्स जमा करने की  चोरी नहीं कर सकता है ! टैक्स चोरी ना होने से सरकार के पास टैक्स के रूप में उचित पैसा पहुचेगा ! जिससे वह जनता के कार्यों में निरंतर विकास कर सकेगी यानि आम जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा ! Pan Aadhaar Link Date

अगर आप पैन आधार लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा ! जिससे आप आईटीआर फाइल नहीं कर सकते , टैक्स जमा नहीं कर सकते और भी पैन कार्ड से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे ! इसलिए सभी पैन कार्ड धारक 30 जून से पहले Pan Aadhaar Link अवश्य करा लें ! 

पैन आधार लिंक कैसे करें ? 

जो लोग अभी तक पैन आधार नहीं लिंक कर पायें हैं उन सभी के लिए खुशखबरी की बात है कि Pan Aadhaar Link Date को बढ़ा कर 30 जून कर दिया है ! यानि अभी लिंक करने के लिए आप लोगों के पास 3 महीने हैं ! अब सभी लोग आसानी से लिंक करा सकते हैं ! लिंक करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट  में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! इसलिए दिए गए स्टेप्स को फालो करें –

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी है ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर होम पेज खुल जायेगा , जिसमें आपको Quick Links दिखेंगे ! 
  • जिसमें आपको Link Aadhaar का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब आपको पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर कर Validate पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें पेमेंट के बारे में दिया गया होगा , जिसमें आपको Continue to Pay Through E-Pay Tax पर क्लिक कर देना है !

यह भी पढ़ें :  Pan Aadhaar Link :30 जून के पहले पैन आधार लिंक करा लें, नहीं तो पैन होगा निष्क्रिय 

  • जिसके बाद नया पेज e Pay tax करके खुल जायेगा ! जिसमें  Pan Number तथा Confirm Pan Number डालना है ! और मोबाइल नम्बर  इंटर कर  Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब  मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको ओटीपी बाक्स में इंटर कर सत्यापन लेना है ! 
  • सत्यापन हो जाने के बाद का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा और आपको  Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  •  तीन सेक्शन स्क्रीन पर खुल जायेंगे जिसमें आपको पहले वाले Income Tax में जाकर Proceed पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा  जिसमें आपको पेमेंट टाइप सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसमे आपको 1000 /- रुपये का शुल्क भुगतान करना है ! शुल्क भुगतान के लिए निम्न आप्शन उपलब्ध होंगे जैसे – Net Banking , Debit Card , Pay at Bank Counter आदि ! 
  • पेमेंट हो जाने पर स्क्रीन पर The Challan Payment is Successful कुछ इस प्रकार से मैसेज शो करेगा ! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

  • अब आपको फिर से होमपेज पर आना है और Aadhaar Link पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब पुनः आधार नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर डालकर validate के आप्शन पर क्लिक कर देना है! 
  • क्लिक करने पर स्क्रीन पर आधार सम्बंधित पेज खुल जायेगा ! जिसमें आपको पहले पैन कार्ड से नाम , जन्मतिथि , पिता का नाम उसके बाद आधार कार्ड से आधार नम्बर तथा नाम इंटर कर देना है ! 
  • अब दी गयी शर्तों पर टिक करके “I have to Validate to My Aadhar Details ” पर क्लिक देना है !
  • इस प्रकार आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा और थोड़ी देर में यह ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट हो जायेगा ! जिसके बाद आप होमपेज में Link Aadhaar Status पर क्लिक करके लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं ! 

Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhaar Link Date के बारे में बताया गया है ! तथा पैन आधार लिंकिंग से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index