e Shram Card New List: श्रम कार्ड में आ चुके ₹1500, तुरंत चेक करें स्टेटस

Shram Card Paisa Kaise Check Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि श्रम कार्ड योजना की शुरुआत 2021 में हुई ! श्रम कार्ड, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है ! यह योजना खाश कर असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए है ! इसके अंतर्गत बढई, चर्मकार , ईट भट्टों पर काम करने वाले, खनन में काम करने वाले  आदि लोग आते हैं ! 

सरकार इस योजना से श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! श्रमिक कार्ड धारकों के खाते में प्रति माह किस्त के रूप में पैसा भेजती है ! क्योंकि यह जरुरी नहीं होता है कि मजदूरी करने वाले लोगों का काम बराबर होता रहे ! बराबर काम न होने की वजह से उनके भरण पोषण तथा आर्थिक स्थिति में काफी दिक्कते आने लगती हैं ! इसके लिए सरकार ने भरण पोषण भत्ता हेतु श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

ई श्रम कार्ड बनाने के फायदे 

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे  लोगों को बहुत से फायदे मिलते हैं ! इस योजना से बहुत से लोगों का भरण पोषण भत्ता मिलता है ! अब हम इसके लाभ के बारे में बात करने वाले हैं !

  • इसके माध्यम से आप अन्य सरकारी योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का लाभ उठा सकते हैं ! 
  • आपको प्रति एक  हजार रुपये की राशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी ! 
  • भविष्य में, सार्वजनिक प्राधिकरण आपको लाभ के रूप में एक विशिष्ट राशि दे सकता है  इसलिए आपको  मौद्रिक आपात स्थिति का सामना करने की आवश्यकता नहीं है ! 
  • मान लें कि कार्यकर्ता के स्थान पर कोई बच्चा या छोटी लड़की है ! यदि उसे और अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, तो सार्वजनिक प्राधिकरण उसे इस लक्ष्य के साथ अनुदान देगा जिससे उसके भविष्य में शिक्षा जैसी कोई समस्या ना आये ! 
  • लोक प्राधिकरण भी घर बनाने के लिए कम वित्तीय लागत पर ऋण उपलब्ध कराता है ! 
  •  इस योजना में दुर्घटना बीमा कवर भी शामिल है  !
  • मिस्त्री , सब्जी बेचने वाले , दूध बेचने वाले , चर्मकार , पेंटर , बुनकर , मकान बनाने वाले , देहाड़ी मजदूरी करने वाले आदि लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ! 
  • इस कार्ड को हॉस्पिटल , रोजगार जैसे जगहों पर भी प्रयोग किया जा सकता है ! क्योंकि यह कार्ड आधार कार्ड के तहत बनाया जाता है ! इस पर कोई भी कामगार आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकता है  ! 

यह भी पढ़ें : e-Shrm Card 2023 : खाते में ₹ 1000 आना शुरू यंहा से चेक करें बैलेंस

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्रता 

श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास कुछ पात्रता होनी चाहिए ! पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट ही इसमें आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • जिसकी उम्र 15 – 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ! 
  • आवेदक पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ न पा रह हो ! 
  • आवेदक किसी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो ! 

eShram Card के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप लोग श्रम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास यह सभी डॉक्यूमेंट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है तभी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  • बैंक पासबुक 

यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड से लोन कैसे मिलेगा 2023 ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ है ? e Shram Card Se Loan Kaise Milega

Shram Card Paisa Kaise Check Kare

श्रम कार्ड योजना में श्रम कार्ड धारकों की किस्तें जारी हो चुकी हैं ! अगर आप भी अपनी किस्त का पैसा चेक करना चाहते हैं ! तो नचे दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

  • सबसे आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक upssb.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
e shram card
e shram card
  • इस पेज में आपको नीली पट्टी में ई श्रम का टैब बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा ! 
Shram Card Paisa Kaise Check Kare
Shram Card Paisa Kaise Check Kare
  • जिसमें आपको श्रम कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है! 
  • अब यदि आपकी किस्त आ चुकी है तो आपको स्टेटस शो करेगा ! स्टेटस में लाभार्थी का नाम , पिता का नाम , पता  ,  किस्त की राशि आदि ! 
  • और किस्त न आने पर Search पर क्लिक करते ही पूरा Record no found ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा !

यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम

निष्कर्ष – Shram Card Paisa Kaise Check Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Shram Card Paisa Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! तथा श्रम कार्ड से जुडी और भी जानकारियाँ  दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index