Marksheet Download Kaise Kare : ऐसे डाउनलोड करें सभी मार्कशीट

How To Download UP Board Marksheet From DigiLocker : 

Marksheet Download Kaise Kare : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Online UP Board Marksheet Download Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस को बताने जा रहे हैं! अक्सर हम लोगों को अपनी मार्कशीट की जरुरत पड़ती रहती है! जिससे की अगर आप भी अपनी मार्कशीट को खो चुके हैं! तो आप भी अपनी यूपी बोर्ड मार्कशीट को ऑनलाइन Digilocker से डाउनलोड कर सकेंगे!  

Online Duplicate Marksheet Download Kaise Kare : कई बार हमारी ओरिजिनल मार्कशीट खो जाती है अथवा गम हो जाती है! जिसके कारण हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! ऐसे में आप अपनी मार्कशीट को Online DogiLocker से डाउनलोड कर सकते हैं! इसका प्रोसेस काफी आसान है! जिसके बारे में आप आगे बताये जा रहे प्रोसेस के माध्यम से जानेंगे! 

How To Download Marksheet Online In Hindi : अगर आप भी अपनी मार्कशीट अथवा अपना सर्टिफिकेट खो चुके हैं! और आप अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट को डाउनलोड करना चाहते हैं! तो अब हम आपको ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं! जिससे की आप भी बड़ी ही आसानी से अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकेंगे! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan

Online Original Marksheet Download Kaise Kare : 

How To Download Marksheet Online : ऑनलाइन मार्कशीट को डाउनलोड! करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में डीजीलॉकर एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा!
  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना होगा! और अपनी भाषा का चयन करना होगा! 
  • भाषा का चयन करने के बाद आपको Easy Access के ऑप्शन को इनेबल करना होगा! और Lets Go के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • Lets Go के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डीजीलॉकर एप्लीकेशन! में मौजूद सभी सर्विसेज केटेगरी वाइज आ जायेंगी! 
  • सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, आधार नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा! 
  • अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आपको अपने अकाउंट में यूजर आईडी! और पासवर्ड डालकर Sign In पर क्लिक करना होगा! 
  • Sign In हो जाने के बाद आपको डाक्यूमेंट्स के सेक्शन में जाना होगा!
  • डाक्यूमेंट्स के सेक्शन में जाने के बाद आपको UP Board Marksheet का विकल्प देखने को मिल जाएगा! 
  • UP Board Marksheet के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, रोल नंबर, और ईयर को सेलेक्ट करना होगा! 
  • ऊपर बतायी गयी डिटेल्स को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Get Documents के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! 
  • अब आपको आपकी मार्कशीट और मार्कशीट में दर्ज सभी डिटेल्स शो हो जायेंगी! यहाँ से आप इसे डाउनलोड भी कर पायेंगे! 

Post Conclusion :

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Marksheet Download Kaise Kare का पूरा प्रोसेस! और तरीका बताया है! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपनी मार्कशीट को Digilocker Application से डाउनलोड कर सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index