NCS Portal Registration : बढ़ती आबादी के कारण आज हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है ! आज के समय में लोगो के पास स्किल होने के बाद भी नौकरी नही मिल पाती है ! ऐसे में सरकार लगातार लोगो को रोजगार देने की बात करती रहती है ! और इसी क्रम में देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने एक पोर्टल लांच किया है ! जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को उनके स्किल के आधार पर रोजगार देना होता है ! इस पोर्टल का नाम नेशन सर्विस पोर्टल (National Service Portal ) NCS है !
इसमें लोग अपना रजिस्ट्रेशन करके फिर अपने स्किल के हिसाब से दी गई जॉब्स में आवेदन कर सकते है ! लेकिन देश में बहुत से ऐसे लोग है ! जिनको इस पोर्टल के बारे में जानकारी नही है ! कि यह क्या है ? और कैसे काम करता है ? तो फिर आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको NCS Portal Registration के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल ( NCS )
देश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए प्रधान मन्त्री जी ने नेशन कैरिएर पोर्टल शुरुआत की है ! जिसमें कोई भी बेरोजगार नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करके जब के लिए आवेदन कर सकता है ! इसके अतिरिक्त भी इसमें कई सारी सुविधाएँ दी जा रही है ! जैसे -इसमें आपको कैरिएर सम्बन्धी जानकारी भी दी जाएगी ! इसके अलावा इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कई सारी स्किल भी सीख सकते है ! इसमें अगर किसी भी कंपनी को एम्प्लाय की जरुरत है ! तो वो इसमें जॉब भी पोस्ट कर सकती है ! इसलिए देश के प्रत्येक युवा को इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हो जाता है ! NCS Portal Registration
Highlights Of Nation Career Service Portal
Website | NCS Portal |
Launch By | Pm Narendra Modi |
Ministry | Ministry Of Labour And Employment |
Aim | To Provide Jod For People |
Official Werbsite | Click Here |
Toll Free Helpline | 1800-425-1514 |
NCS पोर्टल की विशेषताएं
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना होता है !
- इसमें अगर कोई भी व्यक्ति जॉब्स के लिए आवेदन करता है ! तो उनको जॉब उसकी योग्यता के आधार पर मिलती है !
- पोर्टल पर जॉब्स अलग -अलग केटेगरी में विभाजित की गई है! जिससे यूजर को कोई दिक्कत नही होगी !
- इस वेबसाइट पर प्राइवेट नौकरी के साथ- साथ सरकारी नौकरी की भी जानकारी मिलती है !
- NCS पोर्टल पर बहुत बड़ी- बड़ी कंपनियां अपने यहाँ की हायरिंग के बारे में जानकारी देती रहती है ! इसके साथ-साथ कई सारे फ्री सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते है !
- इसमें कैरियर काउंसिल का भी आप्शन होता है ! जिसमें छात्रों को उनके भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है !
- इस NCS Portal पर देश के 20 करोड़ लोगो को शामिल किया गया है ! और इसके साथ-साथ देश की 8 लाख कंपनियां भी इसमें शामिल है !
यह भी पढ़े –EWS Certificate क्या है ? जाने आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,और दस्तावेज
NCS Portal पर क्या-क्या सुविधाएँ मिलती है ?
- Placement Organization
- Training Organization
- Government Organization
- Inquiry
- Career Organization
- Report and Documents
- Job Seekers
यह भी पढ़े –UP Shramik Card Registration !! Labour Card Apply Online
एन सी एस पोर्टल दस्तावेज Documents For Applying NCS Portal
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Passport Size Photo
- Education Certificate
- E- Shram Card Number UAN
नेशनल सर्विस पोर्टल के लाभ Benefits Of NCS Portal
- इसमें आवेदन करने के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी होती है !
- पोर्टल पर बच्चो के भविष्य से जुड़ी हुई बहुत सी ट्रेनिंग और शिक्षण सर्टिफिकेट मुफ्त में दिए जाते है !
- राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- इसमें रजिस्ट्रेशन करने से आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलता है ! जिसकी मदत से आप कभी भी वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है !
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको केंद्र सरकार और ! राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी पदों पर रिक्त नियुक्तियों के बारे में पता चल जाता है !
एन सी एस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? How To Apply For NCS Registration 2022
अगर अपने हमारे द्वारा बतायें गए सभी दस्तावेजो को सही से पढ़ा है ! और आप भी राष्ट्रीय सेवा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! NCS Portal Registration
- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए NCS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! जाने के लिए क्लिक करें – Click Here
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का एक पेज ओपन होता है जो कि कुछ इस तरह से होता है !
- इसमें आपको अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करना होता है!कि आप किस काम के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहें है !
- Select करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
- इस नए पेज में आपसे अब Unique Identification(UID) Type का सिलेक्शन करना होता है ! इसका मतलब आप रजिस्ट्रेशन के लिए किस तरह का दस्तावेज देना चाहते है E-Sharm कार्ड या फिर पैन कार्ड
- सेलेक्ट करने के बाद आपको अगले पेज में Unique Identification(UID) Number डालना होता है ! जैसे अगर आपने ई श्रम कार्ड सेलेक्ट किया है! तो उसका नंबर और अगर पैन कार्ड किया है तो उसका !
- इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ का सिलेक्शन करना होता है !
- अब आपको अगले प्रोसेस के लिए बटन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक ने पेज ओपन होता है !
- आपको इस फॉर्म को सही से फिल करना होता है ! फॉर्म को फिल करने के बाद आपको I agree to terms and conditions के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- और फिर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाते है !