NCS Portal Registration 2022 ,दस्तावेज और योग्यता

NCS Portal Registration : बढ़ती आबादी के कारण आज हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है ! आज के समय में लोगो के पास स्किल होने के बाद भी नौकरी नही मिल पाती है ! ऐसे में सरकार लगातार लोगो को रोजगार देने की बात करती रहती है ! और इसी क्रम में देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने एक पोर्टल लांच किया है ! जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को उनके स्किल के आधार पर रोजगार देना होता है ! इस पोर्टल का नाम नेशन सर्विस पोर्टल  (National Service Portal )  NCS है !

इसमें लोग  अपना रजिस्ट्रेशन  करके फिर अपने  स्किल के हिसाब से दी गई जॉब्स में आवेदन कर सकते है ! लेकिन  देश में बहुत से ऐसे लोग है ! जिनको इस पोर्टल के बारे में जानकारी नही है ! कि यह क्या है ? और कैसे काम करता है ? तो फिर आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको NCS Portal Registration के बारे में  पूरी जानकारी देने वाले है !  तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल ( NCS )

देश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए प्रधान मन्त्री जी ने नेशन कैरिएर पोर्टल शुरुआत की है ! जिसमें  कोई  भी बेरोजगार नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करके जब के लिए आवेदन कर सकता है ! इसके अतिरिक्त भी इसमें कई सारी सुविधाएँ दी जा रही है ! जैसे -इसमें आपको कैरिएर सम्बन्धी  जानकारी भी दी जाएगी ! इसके अलावा इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कई सारी स्किल भी सीख सकते है ! इसमें अगर किसी भी कंपनी को एम्प्लाय की जरुरत है ! तो  वो इसमें जॉब भी पोस्ट कर सकती है ! इसलिए देश के प्रत्येक युवा को इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हो जाता है ! NCS Portal Registration

Highlights Of Nation Career Service Portal

Website NCS Portal
Launch By Pm Narendra Modi
Ministry Ministry Of Labour And Employment
Aim To Provide Jod For People
Official Werbsite Click Here
Toll Free Helpline 1800-425-1514

NCS पोर्टल की विशेषताएं 

  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना होता है !
  • इसमें अगर कोई भी व्यक्ति जॉब्स के लिए आवेदन करता है ! तो उनको जॉब उसकी योग्यता के आधार पर मिलती है !
  • पोर्टल पर जॉब्स अलग -अलग केटेगरी में विभाजित की गई है! जिससे यूजर को कोई दिक्कत नही होगी !
  • इस वेबसाइट पर प्राइवेट नौकरी के साथ- साथ सरकारी नौकरी की भी जानकारी मिलती है !
  • NCS पोर्टल पर बहुत बड़ी- बड़ी कंपनियां अपने यहाँ की हायरिंग के बारे में जानकारी देती रहती है ! इसके साथ-साथ कई सारे फ्री सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते है !
  • इसमें कैरियर काउंसिल का भी आप्शन होता है ! जिसमें छात्रों को उनके भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है !
  • इस NCS Portal पर देश के 20 करोड़ लोगो को शामिल किया गया है ! और इसके साथ-साथ देश की 8 लाख कंपनियां भी इसमें शामिल है !

यह भी पढ़े –EWS Certificate क्या है ? जाने आवेदन प्रोसेस ,योग्यता ,और दस्तावेज

NCS Portal पर क्या-क्या सुविधाएँ मिलती है ?

  • Placement Organization
  • Training Organization
  • Government Organization
  • Inquiry
  • Career Organization
  • Report and Documents
  • Job Seekers

यह भी पढ़ेUP Shramik Card Registration !! Labour Card Apply Online

एन सी एस पोर्टल दस्तावेज  Documents For Applying NCS Portal 

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Passport Size Photo
  • Education Certificate
  • E- Shram Card Number UAN

नेशनल सर्विस पोर्टल के लाभ Benefits Of NCS Portal 

  •  इसमें आवेदन करने के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी होती है !
  • पोर्टल पर बच्चो के भविष्य से जुड़ी हुई बहुत सी ट्रेनिंग और शिक्षण सर्टिफिकेट मुफ्त में दिए जाते है !
  • राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • इसमें रजिस्ट्रेशन  करने से आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलता है ! जिसकी मदत से आप कभी भी वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है !
  •  इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको केंद्र सरकार और ! राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी पदों पर रिक्त    नियुक्तियों  के बारे में पता चल जाता है !

एन सी एस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? How To Apply For  NCS Registration 2022

अगर अपने हमारे द्वारा बतायें गए सभी दस्तावेजो को सही से पढ़ा है ! और आप  भी राष्ट्रीय सेवा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है !  वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! NCS Portal Registration

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए NCS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! जाने के लिए क्लिक करें – Click Here
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का एक पेज ओपन होता है जो कि कुछ इस तरह से होता है !

NCS Portal Registration

  • इसमें आपको अपना प्रोफेशन सेलेक्ट करना होता है!कि आप किस काम के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहें है !
  • Select करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
  • इस नए पेज में आपसे अब Unique Identification(UID) Type का सिलेक्शन करना होता है ! इसका मतलब आप रजिस्ट्रेशन के लिए किस तरह का दस्तावेज देना चाहते है E-Sharm कार्ड या फिर पैन कार्ड
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको अगले पेज में Unique Identification(UID) Number डालना होता है ! जैसे अगर आपने ई श्रम कार्ड सेलेक्ट किया है! तो उसका नंबर और अगर पैन कार्ड किया है तो उसका !
  • इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ का सिलेक्शन करना होता है !
  • अब आपको अगले प्रोसेस के लिए बटन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक ने पेज ओपन होता है !

NCS Portal Registration

  • आपको इस फॉर्म को सही से फिल करना होता है ! फॉर्म को फिल करने के बाद आपको  I agree to terms and conditions के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • और फिर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाते है !

Leave a Comment

Index