SBI Online Account kaise khole 2023
SBI Online Account kaise khole : वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के पास किसी ना किसी बैंक में खाता जरूर होगा ! जिनमे से कुछ लोगों के खाते सरकारी बैंकों में तथा कुछ लोगों के प्राइवेट / निजी बैंकों में होंगे ! लेकिन प्राइवेट बैंको की अपेक्षा सरकारी बैंको में जमा पैसा अधिक सुरक्षित माना जाता है ! क्योंकि इसमे पैसा हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है ! इसलिए कोई भी सरकारी बैंक अधिक विश्वसनीय होती है !
मान लीजिए की आपने किसी प्राइवेट बैंक में अपना खाता खुलवाया ! और खाते में लगभग 3 लाख तक रुपये जमा किया है ! कुछ दिनों की बाद कंही यदि बैंक दिवालिया घोषित हो जाती है ! और आपका पूरा रुपया / पैसा डूब जाता है ! इस दशा में आप कोई बैंक पर कोई कार्यवाई भी नहीं कर सकते हैं ! क्योंकि यह एक निजी शाखा है !
इसी के साथ साथ यदि आपने किसी सरकारी बैंक में खाता खुलवाया है ! और आप चाहे जितना पैसा जमा कर दें ! फिर भी यदि बैंक किसी कारण बस बंद हो जाती है ! उस दशा में बैंक आपको पूरी रकम गारंटी के साथ वापस करेगी ! क्योंकि यह एक प्रकार से गवर्नमेंट से जुडी शाखा है !
यह भी पढ़ें : एसबीआई मासिक आय योजना क्या है? SBI Monthly Income Scheme in Hindi
किसी भी सरकारी बैंक में आपको न्यूनतम राशि 500 से 1000 रुपये तक रखनी ही होती है ! इससे कम होने पर आपके बैंक से 12 से 25 रुपये ही काटती है ! वंही कोई निजी बैंक ज्यादा से ज्यादा राशि भी काट लेती है !
आपको पता होगा कि भारत मे बहुत सी सरकारी बैंक हैं ! जिनमे से एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) है ! जोकि अन्य बैंको से सबसे अच्छी सुविधा देने वाली बैंक है ! इस बैंक में ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाते हैं ! तथा किसी सरकारी विभाग के व्यक्ति का खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जरुर होगा !
यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है ! जिसे आप घर बैठे मोबाइल से ही खोल सकते हैं ! जीरो बैलेंस अकाउंट बहुत सी सेवाएँ उपलब्ध कराता है ! जीरो बैलेंस खाते में आपको कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती है ! साथ साथ आपको एक Rupay Debit Card भी दिया जाता है !
तो यदि आपका अभी तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) में खाता नहीं खुला है ! और आप इस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं ! तथा इसकी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं ! तो आप इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोल सकते हैं ! पोस्ट को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ें –
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की विशेषताएं
यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में अच्छी बैंक है ! क्योंकि इसकी सुविधाएं सबसे अलग हैं ! इसकी कुछ विशेषताएं हैं जोकि निम्नवत हैं-
- Mobile Banking
- SMS Alert
- Internet Banking
- Yono
- मिस्ड काल सुविधा
- वार्षिक तौर पर प्रतिवर्ष निशुल्क 25 पन्ने की चेक
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खाता अंतरण की सुविधा
- नामांकन सुविधा उपलब्ध
- जीरो बैलेंस अकाउंट
- पासबुक जारी की सुविधा उपलब्ध
- फ़ास्ट सर्वर नेट बैंकिंग
- खाता विवरण ईमेल पर भी उपलब्ध
- निःशुल्क खाता विवरण
- अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं
- आवश्यकता अनुसार जारी एटीएम
- क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड सुविधा ( बिना कोई चार्ज )
यह भी जरुरी है : SBI Customer Care Number : 18001234 24/7 Toll Free Number स्टेट बैंक शिकायत निवारण नंबर
Document Required For SBI Bank Account Opening
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नॉमिनी डिटेल्स
Eligibility For SBI Bank Account opening
अगर आप SBI बैंक में खाता खोलवाना चाहते हैं ! तो उसके लिए आपको कुह चीजे मेंटेन करनी होती हैं! जोकि इस प्रकार हैं –
- मेट्रो सिटी में निवास करने वाले व्यक्तियों को खाते में 500 से 1000 रुपये तक की रकम रखनी चाहिए !
- यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी तो आपके खाते में कम से कम 500 से 2500 की राशि होनी चाहिए !
- आप यदि ग्रामीण या कस्बे क्षेत्र में रहते हैं तो आपके खाते में कम से कम 100 से 350 रुपये तक की राशि होनी चाहिए !
- किसी स्टूडेंट के लिए कोई भी अतिरिक्ति राशि की जरुरत नहीं होती है ! वह अपने खाते में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं ! जीरो बैलेंस की दशा में उनके खाते से कोई राशि नहीं काटी जायेगी !
- SBI खाता धारको को अधिकतर सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं ! किसी विशेष ऑफर के लिए कुछ चार्ज लिया जाता है !
New Proses For SBI Bank Account Opening
एसबीआई बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा ! जिसके मदद से आप अपना YONO SBI Account खोल सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में SBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
- या फिर दिए गए लिंक www.onlinesbi.sbi पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
- अब आपको अपने एंड्राइड फोन में yono APP डाउनलोड कर लेना है !
- मोबाइल yono APP के खुलते ही आपसे कुछ अनुमति माँगी जायेगी ! जिसे आप को सेलेक्ट कर ALLOW कर देना है !
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको open savings account का आप्शन दिखाई देगा !
- ओपन सेविंग अकाउंट के लिंक पर क्लिक करना है !
- Without Branch Visit or With Branch Visit इन दोनों में से किसी एक आप्शन का चयन करके आगे बढ़ जाना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर start new application form काआप्शन दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ जाना है !
- नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और आपने मोबाइल की ओटीपी को वेरीफाई करना होगा !
- आपको पासवर्ड बनाने के लिए आप्शन दिखाई देंगा !पासवर्ड बनने के उपरांत आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा! जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर आगे बढ़ना है !
यह भी पढ़ें : SBI KYC Form PDF Download In Hindi | SBI KYC Form Kaise Bhare
- Application Form को सफलतापूर्वक भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें !
- नए पेज पर आपके सामने SBI Token Number बनकर तैयार हो जाएगा !
- अब आगे आपको Video Call के माध्यम से e KYC करनी होगी!
- ग्राहक को Video kyc करने कराने हेतु अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता होती है !
- जिस समय भी आप खाली हो उस समय आप अपना appointment बुक कर सकते हैं !
- आपका E Kyc Through Video Call कंप्लीट होते ही आपको e mail / mobile number के माध्यम से अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाएगा !
- get sbi account number होने के कुछ ही दिनों के बाद आपको डाक पोस्ट के माध्यम से आपका एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, check book aadi प्राप्त हो जाएगी !
- इस प्रकार आप घर बैठे अपना SBI बैंक अकाउंट खोल सकते हैं !
एसबीआई बैंक ऑफलाइन आवेदन
- ऑफलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा !
- और वंहा से एक खाता खोलने का फॉर्म ले लेना है !
- फॉर्म में दी गयी समस्त जानकारी ( नियम , शर्ते ) को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है !
- पढने के बाद माँगी गयी डिटेल्स को सही सही भर देना है !
- डिटेल्स भर देने के बाद अपना फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है !
- तथा फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों पर सिग्नेचर कर अटैच कर देना है ! और फॉर्म को उसी बैंक शाखा में जमा कर देना है ! जंहा से आवेदन फॉर्म लिया था !
- अब बैंक अधिकारी आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स की जाँच करेंगे ! जाँच के सही सही पाए जाने पर आपका SBI अकाउंट ओपन कर देंगे !
- इस प्रकार आप एसबीआई अकाउंट ओपन करा सकते है !
SBI Helpline Number
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नबर भी जारी कर दिए हैं ! यह सुविधा 24 *7 उपलब्ध रहती है ! इसमें आप कोई भी शिकायत जैसे amount diduction , एटीएम ब्लॉकिंग , balance inquery आदि दर्ज करा सकते हैं ! हेल्पलाइन नम्बर 1800 1234/1800 2100/ 1800 11 22 11 / 1800 425 3800 FOR WHATSAPP NO. – 90226 90226
प्रश्न : क्या SBI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं ?
उत्तर : जी हां, बिलकुल आप स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा जारी YONO एप्लीकेशन को डाउनलोड कर SBI बैंक का खाता खोल सकते हैं !
प्रश्न : SBI का ऑनलाइन खाता खोलने के लिए क्या SBI की ब्रांच जाना जरूरी है ?
उत्तर : नहीं SBI बैंक की शाखा जाने की कोई जरुरत नहीं है ! लेकिन आपको aap से video e kyc करना अनिवार्य है !
प्रश्न : क्या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ऑनलाइन खाता खोलवाने से पासबुक भी मिल जाती है ?
उत्तर : हाँ, इसमें पासबुक , डेबिट कार्ड तथा चेकबुक आपके पते पर कोरियर का दिया जाता है !
प्रश्न : स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
उत्तर : SBI खाता खोलने के बारे में पूरी जानकारी आपको पोस्ट में मिल जायेगी ! आप पोस्ट की मदद से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से अकाउंट खोल सकते हैं !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी
निष्कर्ष (SBI Online Account kaise khole )
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में SBI Online Account kaise khole के बारे में बताया गया है ! तथा SBI बैंक अकाउंट के बारे में और भी जानकारी विस्तृत रूप में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !