आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी क्यों है ?
सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है ! तो यदि आपका भी आधार पैन कार्ड से नहीं जुड़ा है , तो आज ही आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर लें ! नहीं तो आप इसके बिना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR ) फाइल नहीं कर कर पाएंगे !और ना ही तो आप किसी सरकारी या निजी कामो में प्रयोग कर पाएंगे !`
आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने साफ साफ़ बता दिया है! कि आप आधार पैन कार्ड लिंक को अपने मोबाइल से e-filling की आधिकारिक वेबसाइट में आकर कर सकते है ! आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है ! आप सही पोस्ट को पढ़ रहे ! आपको इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी मिलेगी !
यह भी पढ़ें : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?
चेक करे कि क्या आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है ?
(Aaadhar card ko Pan card se link kare )
आप अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते है कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है ,कि नहीं! यदि नहीं है तो आप अभी इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं ! जानिए लिंक करने का आसान तरीका ! Aaadhar card ko Pan card se link kare
- सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे !
- या फिर इस पोस्ट में दिए गए लिंक incometax.gov.in पर क्लिक करेंगे !
- अब आपके सामने स्क्रीन एक होम पेज कुछ इस तरह खुल कर आ जायेगा
- बायीं तरफ थोडा सा नीचे की तरफ जायेंगे ! तो आपको एक लिंक आधार स्टेटस का आप्शन मिलेगा !
- उस आप्शन पर आप क्लिक कर देंगे !
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज कुछ इस तरह खुल जायेगा !
- इन text box में आपको अपना पैन नम्बर और आधार नम्बर इंटर कर देना है !
- इंटर करने के बाद view link aadhar status पर click कर देना है !
- और आपका स्टेटस इस तरह दिखने लगेगा !
- इस चित्र में दिखाई दे रहा है की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है !
अब यदि नहीं है तो आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है ! इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी बताई जाएगी !
Pan – Aadhar लिंक करने का नया तरीका, प्रोसेस
(Aaadhar card ko Pan card se link kare )
e-Filing की मदद से आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड में आसानी से लिंक कर सकते हैं ! आप नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स की सहायता से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर का होम पेज ओपन कर लेना है
- अब आपको ई – फिलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना या है !
- या फिर दिए गए लिंक incometax.gov.in पर click कर देना है !
- बायीं तरफ दिए गए लिंक आधार के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- उस पेज में आपको पैन कार्ड डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स भर देना है !
- आधार कार्ड के द्वारा नाम भी भर देना है !
- और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ जाना है ! अब आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें है !
- सबमिट बटन पर क्लिक् करते ही आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा !
- और आपको notification मिल जायेगा, कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो गया है !
यह भी पढ़ें : मोबाइल से ई- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
प्रश्न : मेरे पास आधार नहीं है क्या मै भी अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकता हूँ ?
उत्तर : हां आप फाइल कर सकते हैं, लेकिन तब तक नहीं कर सकते , जब तक आपका आधार पैन लिंक नहीं हैं !
प्रश्न : पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम अलग अलग है इसलिए लिंक नहीं हो पा रहा है ! इसके लिए क्या करें ?
उत्तर : इस सम्बन्ध में आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड का नाम बदलना होगा !अन्यथा आपका लिंक नहीं हो पायेगा !
प्रश्न : पैन और आधार लिंक करना क्या सबके लिए जरुरी है ? आय इनकम टैक्स से कम है तब भी करना पड़ेगा ?
उत्तर : हां आधार पैन लिंक सबके लिए जरुरी है ! चाहे उसकी आय इनकम टैक्स सीमा से कम हो या ज्यादा हो !अन्यथा उसे निष्क्रिय कर दिया जायेगा !
यह भी जरुरी है : फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन तथा लाभ (2022 )
POST CONCLUSION :
आज हमने आप को इस पोस्ट के माध्यम से बताया है! कि आप मोबाइल की सहायता से आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं ! और आधार पैन लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं बताने का तरीका बहुत ही सरल है ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं