PPF Investment Scheme 2022 :
अगर आपको भी अमीर धनवान व्यक्ति बनना है ! और आप भी धनवान बनने के बड़े बड़े सपने देख रहे है तो आपके सपने साकार होने का समय आ चुका है ! आएये हम सब मिल कर इस सपने को सच बनाते है ! एक बढ़िया निवेश जो बदल दे आपकी जिन्दगी ! यदि आप कोई बड़ा इन्स्तुमेंट या बड़ा कारखाना लगाना चाहते है ! तो आज से ही इस योजना में निवेश चालू कर दें !
PPF m nivesh ke phayade यह योजना सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है ! इसलिए इसमे पैसा डूबने के भी चांसेस नहीं रहते है ! इस योजना का लाभ केवल पैसों पर ब्याज मिलना ही नहीं है ! साथ साथ और कई फायदे हैं जैसे टैक्स में छूट मिलती है !लोन लेने में आसानी होती है ! इसी सब फायदों की वजह से लोग इस खाते को खुलवाना पसंद करते हैं !
यह एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसके खाते का विवरण , ब्याज दर , संचालन आदि सरकार तय करती है !तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पीपीएफ निवेश के फायदे बतायेंगे ! PPF अकाउंट का होम पेज कुछ इस तरह खुल कर आता है !
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक छोटी से छोटी बचत योजना है ! इसलिए यह योजना अन्य योजनाओं से अधिक पापुलर है ! इस खाते को आप अपने नजदीकी बैंकों में या डाकघर में खुलवा सकते हैं ! इस योजना में अच्छा ब्याज तो मिलता है !और टैक्स में छूट भी मिलती है !
यह भी पढ़े : PPF Interest Rate |ब्याज दरें |बैलेंस चेक |कैलकुलेटर |पैसा कैसे निकालें |
पीपीएफ अकाउंट के फायदे :
आप PPF Acount अपने नजदीकी बैंक या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं !यह एक सरकारी भविष्य निधि योजना है पीपीएफ अकाउंट के कई फायदे हैं !
सूचना : PPF Account की विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक www.nsiindia.gov.in पर क्लिक करें
- बचत खाते से तथा एफडी से अधिक ब्याज दर मिलती है !
- यदि आपके पास केवल 500 रुपये है,तो भी आप इस खाते को खोल सकते हैं !
- आप इस योजना के तहत खाते में सिर्फ 500 रुपये सालाना डालकर इसे चालू रख सकते हैं !
- और प्रत्येक वर्ष राशी 1 .50 लाख रुपये तक इस खाते में डाल सकते हैं !
- साल में जितनी बार चाहे उतनी बार इसमे रकम डाल सकते हैं !
- 40 लाख तक की रकम वापस पा सकते हैं !
- मेचुयूरटी ख़त्म के 5 साल बाद होने तक भी इस खाते को चालू रख सकतें हैं !
- पीपीएफ की जमा ,ब्याज , टैक्स तीनो पर छूट मिलती है !
- इस अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है !
- किसी भी समय इस खाते को बंद करके इससे पूरा पैसा निकाल सकते हैं !
- खाता धारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी कोपु पूरा पैसा वापस मिल जायेगा !
- सरकारी तथा कानूनी आदेशों पर भी इस खाते की राशी को जब्त नहीं किया जा सकता !
- खातो को किसी भी अन्य बैंक के खातो या पोस्ट ऑफिस में बदलवा भी सकते हैं !
- खाते को बच्चे तथा मानसिक रूप से कमजोर लोग भी खोल सकते हैं !
- सभी आसान चीजो की वजह से आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं ! यह स्कीम अन्य बैंको से अधिक ब्याज दर देती है ! इसके और भी कई से फायदे हैं !
एक साल में कितना निवेश ?(PPF m nivesh ke phayade)
इस निवेश सभी निवेशो से अच्छा माना गया है ! यह सबसे अच्छी ब्याज दर देता है ! यह 7.1प्रतिशत की ब्याज दर देता है ! इस योजना को उच्कोटी की योजना बताया गया है !कम से कम निवेश करे और अधिक से अधिक लाभ कमायें !
इस योजना में आप सालाना कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1 .50 लाख रुपये डाल सकतें हैं !तथा इसकी ब्याज दर 7 .1 % प्रतिवर्ष होती है ! इसमे जमा तथा ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है यह बिलकुल टैक्स फ्री योजना है !
यह भी जरुरी है : सुकन्या समृद्धि योजना योग्यता,ब्याज दर एवं लाभ की पूरी जानकरी
कितने साल तक निवेश करें ?
इस योजना पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं ! निवेशको को 15 साल तक 500 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा ! 15 साल ख़त्म होने के बाद भी आप इस खाते को और 5 साल तक आगे चालू रख सकते हैं !
PPF से पैसे निकालने के नियम
यदि आप एक ppf के खाताधारक हैं !और आप इस खाता को चालू रखते है तो इस खाते के जमा/निकासी के कुछ नियम हैं ! जिस दिन आपका खाता खोला जाता है उस दिन से 15 साल पूरे होने पर आपका अकाउंट मेच्युर होता है लेकिन 6 साल की अवधि पूरी होने के बाद आपकी कोई जरुरत पड़ने पर आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं !
POST CONCLUSION : (PPF m nivesh ke phayade)
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है !पीपीएफ अकाउंट आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद है ! इस अकाउंट को खोलवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है !कौन कौन इस अकाउंट को खोल सकता है !की विस्तृत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं