NPS scheme se hone wale phayde
यह एक रास्ट्रीय पेंशन प्रणाली है ! जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्र स्तर पर चलायी जाती है ! इस स्कीम को आप केंद्रा/रज्य स्तर , गवर्नमेंट सेक्टर/प्राइवेट सेक्टर तथा शेयर बाजारों में भी देखनो को पाएंगे ! केंद्र सरकार ने इस योजना रास्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस ) की शुरुआत 1 जनवरी 2004 से की है ! तथा यह योजना भारतीय नागरिको के लिए 1 मई 2009 में आई !
इस योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्धाअवस्था के लिए सुरक्षा प्रदान करना है ! यह प्रणाली बचत दीर्घकालिक प्रणाली के रूप में आरंभ की गयी ! इस प्रणाली की शुरुआत विनियमन पेंशन निधि विनायामक और विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा शुरू की गयी !
एनपीएस को व्यापक रूप से दो भागो में विभाजित किया जा सकता है !
-
NPS का प्रयोग सरकारी विभाग में :- सरकारी विभाग में इसको केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के रूप में देखा जाता है ! यह प्रणाली केंद्र स्तर पर काम कर रहे कर्मचारी के लिए होती है ! उनके मासिक वेतन से अंशदान करती है ! और उन्हें भविष्य निधि के लिए प्रदान करती है !इसी प्रकार राज्य सरकार के कर्मचारी के लिए भी काम करती है !
-
NPS का प्रयोग निजी विभाग में :- निजी विभाग लगभग बचे हुए सभी कर्मचारी के लिए होता है ! जो की किसी प्राइवेट कंपनी या कोई अपना खुद का उद्दोग चला रहे है ! उनके भी मासिक वेतन से अंशदान किया जाता है जो की व्रधाव्सथा आने पर उनको सुरक्षा देने में सहायक होती है ! अब इस प्रणाली में 1 माई 2009 से देश के सभी नागरिक इसका हिस्सा बन सकते हैं और इस अवसरंचना में सम्मिलित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं !
NPS में निवेश क्यों है ,फायदेमंद :
अन्य पेंशन की तुलना में एन पी एस प्रणाली सबसे अधिक लाभ देने वाली प्रणाली है! इसकी विशेषताएं अन्य पेंशन की तुलना में बिलकुल अलग है !जोकि निम्न प्रकार से हैं !
- यह प्रणाली संसद द्वारा पारित प्रणाली है ! इसलिए इसके रद्द होने के संभावना नहीं रहती है !
- व्यक्ति , कर्मचारी , नियोक्ता आदि सभी इसका लाभ ले सकते हैं !
- कमलागत चलने वाली प्रणाली है !
- बाजार आधार आधारित आकर्षक रिटर्न उपलब्ध है !
- करों में विशेष छूट मिलती है !
- अनुभवी पेंसन फंड द्वारा व्यवसायिक रूप से प्रतिबंधित है !
नोट : भारत का कोई भी नागरिक जो 18 से 65 साल की उम्र पूरी करता हो वह इस प्रणाली का हिस्सा बन सकता है !
यह भी पढ़ें : एनपीएस स्कीम क्या है ? What Is NPS Scheme In Hindi
NPS में कौन कौन निवेश कर सकता है ?
- केन्द्र सरकार (भारत सरकार ) के सभी कर्मचारी
- राज्य सरकार के सभी कर्मचारी
- प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारी
- देश के आम नागरिक भी इस सेक्टर में निवेश कर सकते है !
एनपीएस स्कीम के लिए योग्यता (Elegbilty For National PENSION Scheme )
- भारत का नागरिक होना चाहिए !
- जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच की होनी चाहिए !
- NRI भी आवेदन कर सकते है (कुछ विशेष शर्तों पर )
यह भी जरुरी है : E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को ही मिलेगा इसका लाभ
एनपीएस खाता कैसे खोलें ? (how to open NPS Account )
इस बचत खाते को खोलने के लिए कुछ विशेष निर्देशों की जरूरत होती है ! तथा आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होना अनिवार्य है !तो आप इस प्रकार NPS स्कीम के लिए खाता खोल सकते हैं ! NPS scheme se hone wale phayde
- सबसे पहले आपको ब्राउजर के होमपेज में इसकी आधिकारिक वेबसाइट डालनी होगी !
- या फिर हमारे द्वारा दिए गये लिंक enps.nsdl.com पर क्लिक करें !
- अब आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- पेज के खुलने पर आपको दायीं तरफ NATIONAL PENSION SYSTEM पर क्लिक कर देना है !
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको तीन डॉक्यूमेंट में से एक सेलेक्ट करना होगा !
- AADHAR CARD
- PARMANENT ACCOUNT NOMBER
- DOCUMNET WITH DIGILOCKER
- आपके अनुसार जो भी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध हो उनसे आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं !
- अगले आप्शन में आपको पोर्टफोलियो और फण्ड का चुनाव करना होगा !
- फिर आपको बैंक डिटेल्स , फोटो , सिग्नेचर आदि डिटेल्स भरनी होगी ! और अगले स्टेप की तरफ बढ़ना होगा !
- आपको फीस सबमिट करने का आप्शन मिलेगा !फीस सबमिट करते ही आपको एक अकाउंट नम्बर जनरेट होगा !और फी रिसिप्ट भी प्रिंट कर लेना है !
- आगे बढ़ने पर PAN को NETBANKING के साथ रजिस्टर करना होगा !
- इस प्रकार आपकी KYC (know Your Costmer ) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी !
यह भी जरुरी है : UP Caste Certificate Apply Online जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
POST CONCLUSION (NPS scheme se hone wale phayde)
आज आप लोगो को इस पोस्ट के माध्यम से NPS प्रणाली के बारे में बताया गया है, कि इस अकाउंट को खुलवाने से भविष्य में क्या क्या फायेदे हो सकते हैं ! इसको कौन कौन से लोग खोल सकते हैं और भी तमाम से जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतया गयी है !उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !