PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन एवं चेक स्टेटस (2022-23)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana :

PM Kisan New Registration Kaise Kare : केंद्र सरकार ने भारतीय किसानो के लिए एक बुहत उपयोगी योजना जारी किया है ! जो की किसानो के हित के लिए बहुत लाभकारी  है ! इस योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है ! जैसा की नाम से ही पता चलता है कि इस योजना से किसानो को सम्मान मिलता है ! और इस योजना से सभी किसान संतुष्ट भी है !

 हाल ही हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा है ! कि देश के सभी किसान भाई – बहन नये भारत का मान-सम्मान   है ! ये जितना ही सशक्त होंगे, जितना अनुभवी होंगे ! देश भी उतना ही गौरव शील बनेगा !

हमारे किसान भाई इस भारत  देश का गौरव हैं ! प्रधानमंत्री  जी ने कहा मुझे इस बात का गर्व है कि इस सम्मान निधि से और कृषि से सम्बंधित अन्य योजनाएँ किसान लोगों को एक नयी ताकत दे रही है ,साथ साथ इन्हे गौरान्वित भी कर रही हैं !

यह भी पढ़ें : किसान कर्ज माफ़ी योजना, ऐसे चेक करे लाभ मिलने वाले किसानो के नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में  किस्तों की समयावधि

(Time Period Of PM kisaan Samman Nidhi Yojana)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में किसानो के खाते  में  6000 रुपये की  वार्षिक राशि भेजी जाती है ! यह राशि किस्तों में भेजी जाती है!

  • पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई  के लिए दी जाती है !
  • दुसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवम्बर के लिए दी जाती है !
  • तीसरी किस्त 1 दिसम्बर से 31 मार्च के लिए दी जाति है !

यह किस्तें सिर्फ एक वर्ष में तीन बार भेजी जाती हैं !यह किस्तें केंद्र सरकार की भविष्य निधि दे भेजी जाती हैं !  प्रधानमंत्री जी ने अब तक 12 किस्तें जारी कर दी है ! और 13 वीं किस्त जारी करने की तैयारी में हैं !

ऐसे किसान भी पा सकते हैं इस योजना का लाभ : 

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सभी किसानों को कृषि से सम्बंधित चीजो का लाभ मिलना चाहिए !

  • इस योजना का लाभ पति पत्नी में से कोई एक ही व्यक्ति पा  सकता है ! जिसके नाम जमीन होगी !
  • नाबालिग बच्चे भी इस योजाना के लिए  पात्र होंगें !
  • किसान  के पास जमीन के कागज होना अनिवार्य है !
  • इसकी कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है !
  • मिली हुई राशि से खेती करने में मदद मिलेगी !

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज : 

किसान सम्मान निधि में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है जो निम्न प्रकार से हैं !

  • आधार कार्ड 
  • बैंक डिटेल्स 
  • पहचान पत्र 
  • आय , निवास प्रमाण पत्र 
  • जमीन से सम्बन्धित कागज (खसरा ,खतौनी )
  • मोबाइल नम्बर 

यह भी जरुरी है : CM Helpline Number 1076 यूपी जन सुनवाई पोर्टल

PM किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन :

PM Kisan New Registration Kaise Kare : जिन भी किसान भाइयों ने अभी तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है ! और इसके लिए पात्र भी हैं ! और उनको अप्लाई करने में परेशानी हो रही है ! तो वह इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

  • सबसे पहले आप ब्राउजर ओपन कर लेंगे !
  • ब्राउजर ओपन कर उसमे पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट दर्ज करेंगे !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक pmkisan.gov.in पर click करेंगे !
  • click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह का होमपेज खुल कर आ जायेगा ! 
pm kisan samman nidhi yojana
pm kisan samman nidhi yojana
  • खुले हुए इस पेज में आपको दाहिनी तरफ PM Kisan New Registration पर क्लिक कर  देना है ! अब आपके सामने एक नया पेज कुछ इस तरह खुल कर आ जायेगा !
pm kisan samman nidhi yojana
pm kisan samman nidhi yojana

यह भी पढ़ें ; यूपी मात्र भूमि योजना की डिटेल्स (2022 )

  • खुले हुए पेज में दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपना आधार नम्बर डालें ! तथा दुसरे टेक्स्ट बॉक्स में  मोबाइल नम्बर डाल कर  next select option  में अपने जिले का चयन कर  देना है !
  • अब आपको कैप्चा कोड़ डालना है !
  • और GET OTP पर क्लिक कर देना है !
  • आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से 4 अंको की OTP जाएगी !
  • उस OTP को नेक्स्ट पेज में डालकर आगे सबमिट कर देना है !
  • सबमिट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा !
  • जिसमे आपको अपनी डिटेल्स जैसे  नाम, पता, आय , निवास ,आय का स्रोत, जमीन से सम्बंधित कागज तथा बैंक डिटेल्स आदि पूछेगा !
  • इन  सबको भरकर आपको सबमिट कर देना है !
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जाएगा ! उस नम्बर को आपको सम्भाल कर रखना है !जो कि भाविश्य  क लिए उपयोगी हो सकती है !
  • और आपको सबमिट होने के बाद निकली हुई रिसिप्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना है !
  • निकली हुई रसीद को अपने क्षेत्र के पीएम किसान सम्मान निधि कार्यालय में जमा कर देना है !
  • इस प्रकार अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज  हो गया है !

Required Documents For PM Kisan New Registration :

  • किसान का नाम 
  • किसान का मोबाइल नम्बर 
  • आधार नम्बर 
  • अकाउंट नम्बर 
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर

PM Kisan New Registration Status Kaise Check Kare : 

  • सबसे पहले आप ब्राउजर ओपन कर लेंगे !
  • ब्राउजर ओपन कर उसमे पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट दर्ज करेंगे !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक pmkisan.gov.in पर click करेंगे !
  • click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह का होमपेज खुल कर आ जायेगा ! 
pm kisan samman nidhi yojana
pm kisan samman nidhi yojana 
  • अब आपको दाहिनी तरफ दिए गए बॉक्स Beneficiary Status पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाये जायेगा !
  • जिसमे आपको दो आप्शन मिलेंगे जिसमे एक मोबाइल नम्बर तथा दूसरा रजिस्ट्रेशन नम्बर का होगा !
  • किसी एक पर क्लिक कर देना है ! और उसका नम्बर डाल देना है ! उसके बाद अगले टेक्स्त बॉक्स में आपको कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
  • कैप्चा कोड डालने के बाद Get Data पर इंटर कर देना है !
  • इंटर करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका पूरा बायोडाटा खुल कर आ जायेगा !
  • और आप नीचे की तरफ स्क्राल करेंगे !तो आपके स्क्रीन सभी किस्तों का ब्यौरा कुछ इस तरह आ जायेगा !
SAMMAN NIDHI KIST
SAMMAN NIDHI KIST
  • अब आप इस तरह अपनी किस्तों का विवरण चेक कर सकते हैं !

यह भी  पढ़ें PM Kisan13  th Installment, जानें कब जारी होगी योजना की 13 वीं किश्त सिर्फ इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें न्यू रजिस्ट्रेशन

प्रश्न : क्या सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

उत्त्तर : हां ! सभी छोटे तथा सीमांत किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं !

प्रश्न : जिस किसान के स्टेटस में पेंडिंग किस्त दिखाता है ! वह किसान क्या करे ?

उत्तर : इंतजार करे ! उसकी किस्त अभी राज्य सरकार द्वारा पास है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पास नहीं हुई है !

POST CONCLUSION : (PM Kisan New Registration Kaise Kare)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में  बताया है, कि PM Kisan New Registration Kaise Kare के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ! और किस्तों का विवरण कैसे देख सकते है ! जोकि बहुत सरल तरीके से बताया है !उम्मीद करता हूँ, कि पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूँछ सकते हैं !

Leave a Comment