आधार कार्ड को वोटर कार्ड से कैसे लिंक करें ?

Aadhar card ko votar card se kaise link kare

aadhar card ko votar card se kaise link kare: दोस्तों आपको यह जानकारी होना जरुरी है कि अब आधार कार्ड को सभी दस्तावेजों से लिंक कराया जा रहा है ! इसीलिए आधार कार्ड को  वोटर कार्ड से लिंक करना जरुरी माना गया है! आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए दोनों माध्यम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन उपलब्ध है !

NOTE :अब हम आपको बतायेंगे कीआप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड में कैसे लिंक करे !

चुनावों में अब फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए हमारी सरकार ने आधार कार्ड  को वोटर कार्ड से लिंक करने को जरुरी बताया है ! और इसका अभियान भी  चलाया है !

हमारी सरकार ने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने की तिथि 31 मार्च 2023 बताई  है! आपको इसी तिथि के अन्दर इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना है! अन्यथा आपको चुनाव में वोट डालने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है !

यह भी जरुरी :Quora Se Paise Kaise Kamaye (नया तरीका) 30 हजार महीना (Hindi Info)

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है !अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से आधार कार्ड लिंक कर सकते है!और यह काम आप खुद से कर सकते है!हमारी सरकार इसके जगह जगह पर कैंप भी लगा रखी है !

आधार कार्ड को वोटर कार्ड में  लिंक करने का न्यू प्रोसेस :

आपको बता दें! कि हमारी इस पोस्ट के मध्यम से आप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड मे लिंक कैसे  कर सकते है ! तो अब हम आपको बतायेंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन  लिंक करने  का सबसे आसान तरीका !

STEP # FIRST 

ऑनलाइन प्रोसेस आधार कार्ड वोटर कार्ड लिंक

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर को ओपन कर लेते है ! और उसमे NVSP की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं!
  • या फिर आप हमारे दिए गए लिंक https://www.nvsp.in/ पर जाएँ !
  • अगला पेज खुलने पर आपके सामने कुछ इस तरह दिखेगा !
aadhar card ko votar card se kaise download kare
aadhar card ko votar card se kaise download kare
  • अब थोडा सा नीचे स्क्रोल करने पर आपको login/registerd का आप्शन दिखाई देगा !
  • अब आपको उस पर क्लिक करना है !क्लिक करने के बाद आपको नया पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा !
aadhar card ko votar card se kaise link kare
aadhar card ko votar card se kaise link kare

यह भी पढ़ें :Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

  • और अब आप registerd as a new user पर क्लिक करेंगें !
  • अगला पेज आपका खुल जायेगा जिसमे आप आपना मोबाइल नम्बर डालेंगें ! और नेक्स्ट बॉक्स में आप दिया हुआ कैप्चा कोड डालेंगें !
  • और send otp वाले बटन पर क्लिक कर देंगें !
  • अब आपके मोबाइल नम्बर sms के थ्रो एक otp जायेगी !
  • उस otp को आप टेक्स्ट बॉक्स में डालकर सबमिट कर देंगे!
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  • जिसमे आपको अपना डिटेल्स भर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है !
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा ! जानकारी सबमिट होने के बाद एक acknowldgement  नम्बर जनरेट होगा !
  • इस प्रकार अब आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड से लिंक हो गया है !
  • यदि दोबारा चेक करने के लिए कि आपका लिंक हुआ है कि नहीं तो आप प्राप्त acknowledgment से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं !

STEP # SECOND

एस एम एस के तरीके से लिंक करना सीखे :(aadhar card ko votar card se kaise link kare)

  1. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बतायेंगे  कि आप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से  कैसे लिंक कर सकते है !
  2. सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड से 166 या फिर 51969 पर मैसेज करेंगे !
  3. मैसेज भेजते समय आपको ECLINK स्पेस ईपीआईसी नम्बर स्पेस आधार नम्बर डालना होगा !
  4. और अब आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड से  सफलता पूर्वक लिंक हो गया है !

STEP # THIRD

TOLLFREE नम्बर पर काल कर लिंक कराए अपना आधार:

तो अब आप अपने आधार कार्ड को टोलफ्री नंबर डायल  करके भी वोटर आईडी में लिंक करा सकते हो !यह लिंक करने का सबसे आसान तरीका होता है ! आप अपने मोबाइल से 1950 पर कॉल करेंगें ! उधर से  आप से आधार कार्ड और वोटर कार्ड की डिटेल्स पूछेगा !डिटेल्स दर्ज करा देने के बाद आपकाaadhar card  votar card से सफलता पूर्वक लिंक हो जायेगा !

STEP # FOURTH

ऑफलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करायें :

ऊपर दी गयी सारी  जानकारीऑनलाइन तरीके से बताई गयी है की आप अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक कर सकते है !अब हम आपको बतायेंगे की ऑफलाइन तरीके से लिंक कैसे किया जाता है

  1. सबसे पहले आपको बी एल ओ से संपर्क करना होगा !
  2. उससे आपको फॉर्म नम्बर 6 B  लेना होगा !
  3. उसमे आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड में दी गयी सारी  जानकारी भरनी होगी !और साथ में फॉर्म में लिंखे सभी दस्तावेज संलगनित  करने होंगे  !
  4. और यह फॉर्म अपने नजदीकी बी एल ओ के पास जमा कर दें !
  5. अब आपके द्वारा दी गयी जानकारी वेरीफाई की जाएँगी !
  6. अब आपके लोकेशन पर बूथ एडिशनल ऑफिसर आपके दस्तावेज  वेरीफाई करने के लिए आयेगा !
  7. जानकारी सही पाई जाने पर सत्यापित कर आपके आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा !

CONCLUSION:

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है, कि आप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड  में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको  से लिंक कर सकते हैं ! बताने का तरीका बहुत ही आसान है ! उम्मीद करता हूँ , की आपको दी गयी जानकारी समझ होगी !यदि आपका कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूंछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index