Ayushman Bharat Yojana Hospital List In Hindi
Ayushman Bharat Yojana Hospital List : जैसा की आप लोग जानते है कि Ayushman Bharat Yojana विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है ! जो की सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! इस योजना में देश के 50 करोड़ लोगो को लाभ पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है ! और इसमें देश के गरीब लोगो को जिनके पास इलाज के लिए पैसे नही होते है ! उन लोगो को इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये मुफ्त इलाज दिया जाता है ! जब से यह योजना शुरू हुई है ! तभी से इस पर सरकार ने काफी काम किया है !
देश के सभी बड़े हॉस्पिटल को PMJAY योजना से जोड़ना शुरू कर दिया है ! और जिन हॉस्पिटल को इस योजना से जोड़ा गया है ! आप उन्ही हॉस्पिटल में इस योजना का लाभ ले सकते है ! तो ऐसे में आपको PMJAY Yojana में इलाज करवाने के लिए Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2022 को देखना जरुरी है ! यहाँ पर मै आपको PMJAY Hospital List 2022 को देखने की प्रक्रिया बता रहा हूँ ! आप इसे देखकर जान सकते है !
PMJAY New Hospital List 2022
Yojana | PMJAY |
Inaugurator | Pm Narendra Modi |
Beneficiary | Indian |
Benefit | 5 lakh free treatment |
Hospital List | Click Here |
Official Website | Click Here |
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट की योग्यता : Ayushman Bharat Yojana Eligibility
कुछ लोगो का नाम सरकार की तरफ से जारी की गई Ayushman Bharat Yojana की लिस्ट में नही रहता है ! और जिसकी वजह से वे लोग अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नही बनवा पाते है ! और योजना का लाभ नही ले पाते है ! तो ऐसे में आपको बता दिया जाये कि – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड केवल उन्ही लोगो का बन रहा है ! जिन लोगो का नाम वर्ष 2011 में हुई आर्थिक , सामाजिक , राजनैतिक जनगणना (SECC ) में गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज था !
इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जिनका अन्त्योदय कार्ड बना हुआ है ! या फिर जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है ! वो लोग इस योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के पात्र है ! अब इस योजना में सेना के जवानों के परिवारों को भी जोड़ दिया गया है ! इसके अतिरिक्त अगर आप एक CSC VLE है ! तो भी इस योजना में लाभ लेने के पात्र है ! और अपना PMJAY ( Ayushman Bharat Golden Card ) बनवा सकते है !
यह भी पढ़ें –How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindi चोरी फ़ोन कैसे खोजे ?
Documents Required To Register For PMJAY Scheme
अगर आप और आपका परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए योग्य है ! तो फिर परिवार के सभी सदस्यों को इस PMJAY Scheme के अंतर्गत इन दस्तावेजो को जमा करना होता है !
- Caste certificate
- Special category certificates
- Age proof
- Contact information
- ID proof
- Scanned copy of Aadhaar card
- Income certificate
यह भी पढ़ें –Capf eAwas Portal Registration Process Eawas.Capf.Gov.In, Benefits ,Login
Ayushman Bharat Yojana Hospital List Kaise dekhen
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अतर्गत नई जारी हुई Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2022 देखना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से PMJAY Hospital List 2022 में नाम देख सकते है !
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप इस लिंक पर सीधे क्लिक करके जा सकते है ! 👉 Click Here
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको अपने राज्य और जिले का चुनाव करना होता है !
- हॉस्पिटल टाइप का भी चुनाव करना होता है ! और Speciality का भी चुनाव करना होता है !
- मेडिसिन लेना चाहते है तो फिर Genral Medicine पर क्लिक करना होता है !
- अब आपको कैप्चा कोड डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
यह भी पढ़ें –Capf eAwas Portal Registration Process Eawas.Capf.Gov.In, Benefits ,Login
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? How To Register For PMJAY Scheme
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको जो भी प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवा सकते है !-Ayushman Bharat Yojana Hospital List
- सबसे पहले आपको PMJAY की वेबसाइट पर जाना होता है ! आप इस लिंक की मदत से जा सकते है !- 👉https://mera.pmjay.gov.in/search/login
- यहाँ पर आप अपना Number और कैप्चा कोड डालकर Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपको यह OTP डालकर वेरीफाई करना होता है !
- अब अगले पेज पर आपके सामने कई सारे आप्शन आते है ! इनमें से जो भी दस्तावेज आपके पास मौजूद हो उसका आप्शन क्लिक करें !
- यहाँ पर आपको अपना state, name, ration card number, household number, or contact information आदि जानकारी फिल करनी होती है !
- इसके बाद आपको इन सभी डिटेल्स को फिल करने के बाद चेक के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यदि जाँच में आप योग्य पाये जाते है ! तो फिर आपको नजदीकी csc सेण्टर पर जाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन करना होगा !