आयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?Ayushman Yojana Helpline Number

Ayushman Yojana Helpline Number : आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के गरीबो के हितो में चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है ! इसको प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है ! PMJAY Scheme के अंतर्गत सरकार देश के गरीब लोगो को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाती है ! लेकिन प्रायः यह पाया  गया है ! कि इस योजना में इलाज करवाने में लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है !

हॉस्पिटल वाले कोई भी आयुष्मान  योजना से इलाज करने के लिए नही तैयार होते है ! तो ऐसे में सरकार ने लोगो को इस समस्या से निपटने के लिए Golden Card Helpline Number शुरू किया है ! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको What Is Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number ? And How It Use ?  के बारे में आपको पूरी डिटेल्स देने वाला हूँ ! आज अंत तक हमारे साथ बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी ! Ayushman Yojana Helpline Number

आयुष्मान योजना हेल्पलाइन नंबर What Is Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number ?

आयुष्मान योजना हेल्पलाइन नंबर 14555 है ! जो कि देश में  सभी जगह मान्य है ! आप किसी भी प्रदेश के निवासी हो 24 घंटे सरकार के द्वारा चलाये जा रहें है !  इस टोल फ्री नंबर पर बात करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते है ! इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों ने भी अपने-अपने टोल फ्री नंबर शुरू किये है ! जिसका उपयोग करके PMJAY Helpline Number पर अपनी समस्या कि शिकायत कर सकते है ! Ayushman Yojana Helpline Number

  • उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 

State Agency For Comprehensive Health and Integrated Services (SACHIS)
4th Floor, Navchetna Kendra
10 Ashok Marg, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh – 226001
email : [email protected]
phone : 0522-6671125
website: www.ayushmanup.in

  • मध्यप्रदेश  हेल्पलाइन नंबर 

फोन नंबर : 0755-2762582

ईमेल : [email protected]

  • बिहार हेल्पलाइन नंबर 

104

  • उत्तराखंड हेल्पलाइन नंबर 

State Health Authority Uttarakhand
Plot No – A1
IT Park ,
Sahastradhara Road ,
Dehradun
Office Address – 0135-2609522
Helpline No – 155368
18001805368
if any issue please go to grievance tab you can raise any issue through grievance tab
[email protected]

यह भी पढ़ें –Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2022,PMJAY Free Hospital List

आयुष्मान कार्ड फ्री इलाज के लिए पोर्टल भी बना है 

अगर आपको आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत इलाज के लिए कोई समस्या हो रही है ! तो फिर आप इस हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते है ! इसके साथ -साथ अगर दिया गया फ़ोन नंबर नही लगता है! या फिर कोई समस्या हो रही है ! आपकी परेशानी दूर नही हो रही है ! तो फिर आप ऑनलाइन ही अपनी शिकायत वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है ! ऑनलाइन pmjay yojana में complain करने के लिए Grievance Portal  भी बना है ! आप इस पोर्टल पर जाकर  register your      Grievance  के आप्शन पर क्लिक करके  GRIEVANCE FORM को फिल करना होता है !और फिर लास्ट में आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! Ayushman Yojana Helpline Number

हॉस्पिटल में लिखा होना चाहिए हेल्पलाइन नंबर 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो  हॉस्पिटल रजिस्टर्ड है ! उन सभी  के लिए सरकार ने कुछ गाइड लाइन्स दी है ! अगर वे सभी इन गाइड लाइन्स का पालन नही करते है ! तो फिर शिकायत होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही हो जाती है ! योजना से सम्बंधित जो भी निर्देश हॉस्पिटल को फॉलो करने होते है ! वह नीचे बतायें जा रहें है ! Ayushman Yojana Helpline Number

  • अगर हॉस्पिटल इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड है ! तो फिर वहाँ पर एक बोर्ड लगा होना चाहिए !
  • वहां पर शिकायत और जानकारी के लिए राज्य और देश दोनों का हेल्पलाइन नंबर लगा होना चाहिए !
  • हॉस्पिटल में नियुक्त किये जाने वाले आयुष्मान मित्र का नाम और फ़ोन नंबर दर्ज होना चाहिए !
  • जिन बीमारियों का इलाज होता है! उनका नाम भी लिखा होना चाहिए !

Leave a Comment

Index