e-challan Payment Online ऐसे करें ऑनलाइन भुगतान

ट्रैफिक नियम का सही से पालन न करने पर लोगो का चालान कट जाता है ! और  फिर आपको  इस  चालान  का भुगतान  भी खुद ही करना होता है ! लेकिन कभी-कभी इसके अलावा भी अगर आपके पास वाहन का कोई दस्तावेज नही है !और आप वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है !  तब भी आपका  चालान कर दिया जाता है ! तो इसका भी चालान आपको ऑनलाइन ही भरना  होता है ! बता दें  e-challan Payment Online एक ऑनलाइन प्रक्रिया है ! और इसका पेमेंट आप ऑनलाइन ही डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के माध्यम से करते है !

यह चालान डिजिटल ट्रैफिक इम्फोर्समेंट सॉल्यूशन के  द्वारा जारी  किया  जाता है ! इस तरह से  लोगो का  चालान काटने के  बाद  से उनको सड़क परिवहन के कार्यालयों के चक्कर नही  लगाने पड़ते है ! वे सभी लोग  जिनका E-Challan हो जाता है ! अपने  घर  पर ऑनलाइन ही फ़ोन के माध्यम से अपना चालान जमा कर सकते है ! इस तरह के चालान से लोगो को आसानी होती है ! और वे अपना बहुत सारा समय भी बचा पाते है ! e-challan Payment Online  जमा करने के लिए आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !

और ऑनलाइन चालान सम्बन्धी डिटेल्स भी देख सकते है ! चालान के बारे में अगर आप भी बहुत कुछ जानना चाहते है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

Key High Lights Of E- Challan

E-Challan Payment Online
Department Ministry Of Transport & Highways
State All Over India
inaugurated Central Government
Payment Online
Status Online
Official Website Click Here

ई-चालान क्या है ? What Is E-Challan 

केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में नया मोटर वाहन अधिनियम पारित किया गया ! जिसके अंतर्गत कई सारे नए प्रावधान जोड़े गए !और इसी में अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है ! उसका पता पुलिस के साथ- साथ CCTV कैमरे के द्वारा लगाया जा सकता है ! सभी राज्यों में यातायात निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाये जायेंगे ! और अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम को तोड़ता है ! तो  उसका चालान कर दिया जायेगा !  जो की ऑनलाइन ई -पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है ! और चालान का नोटिस वाहन धारक को  SMS के माध्यम  से भेज  दिया  जाता  है ! e-challan Payment Online

E-Challan Online Payment के उद्देश्य  

जैसा की आप  लोग जानते है ! कि आज  के लगभग कुछ  साल अगर किसी  के वाहन का  चालान हो  जाता था ! तो  उसे चालान का भुगतान करने करने के लिए सड़क परिवहन  कार्यालयों के चक्कर लगाना होता था ! और ऐसे में कभी-कभी काम एक बार में होता भी नही था ! इसलिए कई बार जाना होता था ! और ऐसे में बहुत  सारा समय  भी बर्बाद होता था ! इसलिए चालान में हो रही इन सभी  समस्याओं को देखते हुए ! सरकार ने  इसे ऑनलाइन  माध्यम से पेमेंट  करने का नियम बना  दिया ! जिसमें की आप राज्य परिवहन विभाग  की अधिकारिक  वेबसाइट  पर  जाकर अपना  चालान  ऑनलाइन  ही  भर  सकते  है ! इसके  अतिरिक्त आप ऑनलाइन ही चालान  का  स्टेटस भी देख सकते है ! इसके अलावा अन्य जानकारियाँ भी आप ऑनलाइन माध्यम से कर  सकते है ! e-challan Payment Online

यह भी पढ़ेLate ITR File Penalty इनकम टैक्स में देरी पर जुर्माना कितना पड़ता है

E-Challan Online Pay 2022 

e-challan Payment Online पेमेंट करने से कई सारे फायदे होते है ! जो कि  यहाँ कुछ स्टेप्स में आपको बताएँ जा रहें है !

  • आपसे कोई नकली चालान बनाकर पैसे नही ले सकता है !
  • ऑनलाइन वाहन चालान पेमेंट होने से वाहन मालिक के द्वारा समय पर चालान जमा किया जा जाता है !
  • पुलिस कर्मी वाहन का चालान ऑनलाइन ही प्राप्त कर लेने है !
  • एक राज्य के पुलिस कर्मी दुसरे राज्य के वाहन की डिटेल्स भी आसानी से प्राप्त कर पाते है !
  • ई-चालान के अंतर्गत नागरिक को पारदर्शी तरीके से डिटेल्स प्राप्त होती है !
  • लोगो को धोखा धड़ी के कार्यों से रोकथाम करता है !
  • E-Challan वेबसाइट के माध्यम से लाइसेंस नंबर डालकर चालक की जानकारी प्राप्त क जा सकती है !
  • इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है !

यह भी पढ़े –UPI Transaction Limit : एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है ?

ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करें E -Challan Status Check

चालान स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सभी नीचे बताएँ जा रहें है ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है !-e-challan Payment Online

  • सबसे पहले आपको ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें  Click Here
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !

  • जिसके दाई तरफ Challan Details का बॉक्स दिखाई देगा !
  • इसमें आपको Challan No ,Vehcle No , DL No जैसे 3 आप्शन शो होंगे !
  • इसमें से जो भी दस्तावेज आपके पास हो उसकी डिटेल्स फिल करके उससे सम्बंधित जानकारी भरे !
  • अब आप Get Details के आप्शन पर क्लिक कर दें !
  • आपके सामने चालान सम्बन्धी सारी  जानकारी आ जाती है !
  • इसमें आपको Pay Now का आप्शन शो होता है  उस पर क्लिक करें !
  • अब चालान में पूछी जाने वाली सभी जानकारी सही से फिल करें ! चालान भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें !
  • और आपकी स्क्रीन पर पेमेंट की रशीद ओपन हो जाती है !

रसीद में मौजूद जानकारी 

आपको चालान रसीद में जो भी जानकारी दिखाई देती है ! वह सब नीचे बताई जा रही है ! –

  • ई-चालान स्थान
  • चालाक का नाम
  • वाहन संख्या !
  • बुक नंबर
  • Pay धन राशि
  • रशीद दिनांक
  • कार्यालय का नाम !
  • पेमेंट गेटवे
  • चेचिस नंबर
  • बैंक सन्दर्भ संख्या !
  • राजकोष वाहन संख्या !
  • प्रवर्तन अधिकारी का नाम !
  • प्रवर्तन अधिकारी के पद का नाम !

E-Challaan Payment Online Process

चालान पेमेंट करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वो सभी नीचे  आपको बताये जा रहें है ! आप इन प्रोसेस के माध्यम से अपना चालान भर सकते है !

  • ऑनलाइन चालान का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! अधिकारिक वेबसाइट का लिंक यहाँ है ! Click Here
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का homepage  शो होता है ! जो कि कुछ इस प्रकार दिखाई देता है

e-challan Payment Online

  • इसमें आपको Challan Details का एक आप्शन शो होता है ! जिसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है !
  • चालान नंबर , व्हीकल नंबर और डी.एल नंबर इनमें से किसी एक दस्तावेज पर क्लिक करके !पूरी जानकारी को फिल करें !
  • अगले आप्शन में Get Details पर क्लिक करें !
  • आपके सामने पूरी जानकारी शो हो जाती है ! अब आप इसमें से Pay का आप्शन पर क्लिक करके चालान का पेमेंट करें !
  • आप ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,एटीएम से कर सकते है !
  • इस तरह से आप Challan का भुगतान आप कर पाते है !

How To Check E-Challan Pending Transaction 

  • सबसे पहले आपको ई-चालान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें  https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको dropdown corner में Check Online Services का आप्शन शो  होता है !
  • इस आप्शन पर क्लिक करना होगा !क्लिक करने के बाद आपके सामने 5 नए आप्शन शो होते है !

e-challan Payment Online

  • जिसमें से आपको Check Pending Transaction के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपके द्वारा की गई सभी Transaction की डिटेल्स आपके सामने शो हो जाती है !

फर्जी चालान से कैसे बचे 

इस समय बहुत सी फेक वेबसाइट बन चुकी है !जो की देखने में बिलकुल सरकार की तरह ही होती है ! और ये सभी वेबसाइट गलत तरह से लोगो को!मूर्ख बनाकर उनके नाम के फर्जी चालान जारी करती है ! और फिर उन्हें पेमेंट करने के लिए कहती है ! अगर कभी ऐसा आपके साथ होता है ! तो आपको सबसे पहले पुलिस को FIR करनी चाहिए ! e-challan Payment Online

गलत चालान मिलने पर क्या करें 

अगर आपने वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का उलंघन नही किया है ! और फिर भी आपका चालान हो जाता है ! तो फिर इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर या फिर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करना होगा ! इसके बाद अगर आप उनका संतोषजनक पूर्वक उत्तर दे पाते है ! तो फिर आपका चालान कैंसिल कर दिया जाता है ! और इसके लिए कोई शुल्क नही देना होता है ! गलत चालान प्राप्त होने पर आप शिकायत भी दर्ज कर सकते है !

Leave a Comment

Index