PM Kisan e Kyc खुशखबरी बढ़ गयी लास्ट डेट सभी किसान कर सकेंगे e Kyc

PM Kisan e KYC Last Date 

PM Kisan e Kyc Last Date : दोस्तों अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया है! तो आपके लिए काफी ख़ुशी की खबर है ! जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आधार ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया था! जिसके तहत योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों को अपना आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है!

योजना के तहत ई-केवाईसी करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया था! लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से किसान हैं! जिन्होंने अपना आधार ई-केवाईसी कम्प्लीट नहीं कराया था! ऐसे सभी किसानों के लिए सरकार द्वारा योजना की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है! ई केवाईसी कम्प्लीट करने के लिए सरकार द्वारा 1 माह का और समय दिया जा रहा है!

पीएम किसान की वेबसाईट पर ये अपडेट जारी किया गया है! जिसमें कि अब योजना के अंतर्गत! PM Kisan e Kyc Last Date  को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है! साथ ही अगर आपका पीएम किसान आधार ईकेवाईसी कम्प्लीट नहीं है तो आप 31 अगस्त से पहले अपना ओटीपी बेस्ड सेल्फ ई केवाईसी जरुर कर लें! इसके अलावा आप CSC से भी बायोमैट्रिक बेस पर ई-केवाईसी करा सकते हैं!

यह भी पढ़ें : PM Kisan Credit Card किसानों को मिलेंगे 5 लाख जानें कैसे करें आवेदन

खुद से भी कर सकेंगे पीएम किसान आधार ई- केवाईसी : 

PM Kisan e Kyc : किसान भाई जिन्होनें अभी तक अपना ई-केवाईसी कम्प्लीट नहीं किया है वे अपना ई-केवाईसी 31 अगस्त तक करा सकते हैं! साथ ही साथ किसान अपनी ई-केवाईसी आधार बेस्ड ओटीपी के जरिये खुद से भी कर सकते हैं! इसके अलावा CSC जन सेवा केंरों के माध्यम से भी पीएम किसान बायोमैट्रिक से भी ई-केवाईसी की जा सकेगी! किसानों की सुविधा और सहूलियत को देखते हुए दोनों ही माध्यमों से आधार ई-केवाईसी को जारी रखा गया है! जिससे कि जो किसान ई-केवाईसी कराने से रह गए हैं वे अपना आधार ई-केवाईसी कम्प्लीट करा सकें!

PM Kisan New Registration नए आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana Paisa Kab Aayega, जानें कब आएगा पैसा और पैसा न आने के कारण और ऐसे करें सुधार

12 वीं किश्त का लाभ पाने के लिए जरुरी है ई-केवाईसी : 

जिन किसान भाइयों ने अपना ई-के वाईसी कम्प्लीट नहीं कराया था उन किसान भाइयों को आधार ई-केवाईसी! कम्प्लीट न होने की वजह से योजना की 11 वीं किश्त का लाभ नहीं मिल पाया था! ऐसे में सभी किसान भाइयों को ई-केवाईसी कम्प्लीट कराने का दुबारा से मौका मिला है! इसलिए सभी किसान भाइयों को समय से योजना के अंतर्गत अपनी ई-केवाईसी को कम्प्लीट करा लेना चाहिए! जिससे कि उन्हें 12 वीं किश्त और योजना के अंतर्गत आगामी सभी किश्तों का लाभ मिल सके!

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें | How To Do PM Kisan e Kyc ?

आधार ओटीपी बेस ई-केवाईसी :  योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी कम्प्लीट करने के दो तरीके मौजूद हैं! जिसमें कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की आधिकारिक वेबसाईट – pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी के विकल्प! पर क्लिक करके लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर इंटर करना है! इतना करते ही एक न्यू टैब ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा! मोबाईल नंबर इंटर करने के बाद आपको सबमिट करना होगा!

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में फिल करके सत्यापित करना होगा! ओटीपी सत्यापन हो जाने के बाद आपका पीएम किसान आधार ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा! यह प्रोसेस काफी आसान है! इस प्रोसेस को आप बड़ी ही आसानी से खुद से ही कम्प्लीट कर सकते हैं! लेकिन अगर आप खुद से अपना ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं तो आप सीएससी से भी अपना! आधार ई-केवाईसी कम्प्लीट करा सकते हैं इसके लिए आपको 15 से 20 रूपये का शुल्क देना होता है!

यह भी पढ़ें : PM Kisan Helpline Number : पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

सीएससी बायोमैट्रिक बेस्ड ई-केवाईसी : दूसरा तरीका यह है कि किसान भाई अपना पीएम किसान! आधार ई-केवाईसी को सीएससी सेंटर्स की सहायता से कम्प्लीट करा सकते हैं! सीएससी द्वारा बायोमैट्रिक बेस पर आपका पीएम किसान आधार ई-केवाईसी कम्प्लीट कर दिया जाता है!

Note :PM Kisan e Kyc Last Date को अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है! 31 अगस्त से पहले आप अपना आधार ई-केवाईसी जरुर कम्प्लीट करा लें! जिससे कि आपको योजना के अंतर्गत सभी किश्तों का लाभ मिलता रह सके!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पीएम किसान आधार ई-केवाईसी को लेकर बढ़ाई गयी! लास्ट डेट के बारे में बताया है! साथ ही आप अपना आधार ई-केवाईसी कैसे कम्प्लीट कर सकते हैं! इसके बारे में भी जानकारी साझा की है! अगर आपका योजना से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं!

Leave a Comment

Index