Voter Card Reprint Kaise Kare :
How To Apply For Duplicate Voter ID Card : दोस्तों अगर आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं खो गया है! अथवा आपका वोटर आईडी कार्ड कट या फट गया है! और आप से अपने वोटर आईडी कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Voter Card Reprint Kaise Kare यानी कि Duplicate Voter ID Card! के लिए आवेदन कैसे करें के बारे में पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से अपना Voter ID Card Reprint कर सकेंगे!
आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरुर पढ़ें जिससे कि आप Voter ID Card को Reprint करने का पूरा प्रोसेस जान सकें! अगर आप भी एक नया वोटर आईडी कार्ड मंगाना चाहते हैं तो आपके पास आपका! e Epic Number यानी कि Voter ID Card Number जरुर होना चाहिए! तभी आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड के जरिये नया वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे!
यह भी पढ़ें : Voter Aadhar Link Status वोटर-आधार लिंक स्टेटस ऐसे करें चेक
वोटर कार्ड रीप्रिंट कैसे करें | How To Reprint Voter ID Card |
Follow These Steps To Apply Duplicate Voter ID Card :
- Voter ID Card Reprint करने यानी कि Duplicate Voter ID Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्शन! कमीशन ऑफ़ इंडिया! द्वारा जारी किये गए वोटर्स पोर्टल पर आ जाना है! जिसका लिंक आपको यहाँ पर दिया जा रहा है! Click Here
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आप वोटर पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन! देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट बना लेना है!
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने आईडी पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना है!
- लॉग इन हो जाने के बाद आपको Replacement Of Voter ID Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप रीप्लेसमेंट ऑफ़ वोटर आईडी कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू टैब ओपन होगा! जिसमें कुछ डिटेल्स शो होंगी अब यहाँ शो हो रहे लेट्स स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- नेक्स्ट स्टेप में आपसे आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर माँगा जाएगा जिसे आपको इंटर कर देना है! और फ़ेच डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- आपके वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स जैसे कि नाम पता इत्यादि अब ऑटो फ़ेच होकर आ जायेंगी! नेक्स्ट स्टेप डिटेल्स को वेरीफाई करने का होगा जिसे आपको प्रोसीड कर देना है!
-
प्रोसीड करके के बाद आपको रीप्लेसमेंट ऑफ़ वोटर आईडी कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है! और कंटीन्यू कर देना है!
- कंटीन्यू करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी के विकल्प! पर क्लिक करके ओटीपी को वेरीफाई करना है!
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपने वोटर आईडी कार्ड को रीप्लेस करने का एक रीजन! सेलेक्ट करके सेव एंड कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
- अब अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड बाई पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं! तो आपको Yes I Wish To Receive Voter ID By Post के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- अगले स्टेप में आपको ऑनलाइन पेमेंट मेथड के जरिये अपना पेमेंट डन करना है! और अब आपको फाइनल सबमिट कर देना है! फाइनल सबमिशन के बाद आपको आवेदन क्रमांक मिल जाता है!
- आवेदन क्रमांक की सहायता से आप अपने वोटर आईडी कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं! आवेदन के 15 से 30 दिनों के भीतर आपको वोटर आईडी कार्ड बाई पोस्ट आपके घर पर भेज दिया जाता है!