Pm Wani Yojana Registration : जैसा की आप लोग जानते है कि आज के इस आधुनिक समय में सबकुछ टेक्नोलॉजी के अनुरूप चलने लगा है ! और इन सभी कामो को करने के लिए इन्टरनेट की बहुत जरुरत होती है ! सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत की है ! और उन डिजिटल इंडिया को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ने के लिए इन्टरनेट की जरुरत होगी ! तो इसके लिए सरकार देश के नागरिको को Pm Wani Scheme : फ्री वाई-फाई वाणी योजना के अंतर्गत मुफ्त में इन्टरनेट उपलब्ध कराएगी !
तो ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते है कि – Pm Wani Yojana क्या है ? और इसके अंतर्गत आप फ्री वाई-फाई वाणी योजना का लाभ कैसे ले ? तो इसके लिए आपको Pm Wani Scheme के बारे में पूरी जानकारी आज के इस लेख के माध्यम से दी जाएगी ! इसके साथ – साथ Pm Wani Scheme Registration ! Pm Wani Yojana Documents ,Pm Wani Yojana Benefits सबके बारे विस्तार से बताया जायेगा !
Key High Lights Of Pm Wani Scheme
Scheme | Pm Wani Yojana |
Inaugurator | Pm Narendra Modi |
Beneficiary | Indian |
Benefit | Free Wi fi |
Official Website | Click Here |
Pm Wani Scheme क्या है ?
फ्री वाई-फाई वाणी योजना का उद्घाटन देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 दिसम्बर 2020 को किया था ! आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के !सभी सार्वजानिक स्थानों पर फ्री इन्टरनेट सेवा प्रदान करेगी ! यह ढांचा एक मजबूत डिजिटल संचार अवसंरचना बनाने के राष्ट्रीय ! डिजिटल संचार नीति, 2018 (एनडीसीपी) के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है !
यह भी पढ़ें –LPG Gas Subsidy Check कैसे करें ?अब 500 रूपये सब्सिडी के मिलेंगें
फ्री वाई-फाई वाणी योजना के लाभ: Pm Wani Yojana Benefits
- इस योजना का लाभ सार्वजानिक स्थानों पर देश के नागरिको को मुफ्त में इन्टरनेट प्रयोग करने के रूप में मिलेगा !
- योजना को फ्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव के नाम से जाना जाता है !
- लोगो को नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने का मौका मिलेगा !
- इसमें पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ), पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर ! (पीडीओए), ऐप प्रोवाइडर और सेंट्रल रजिस्ट्री जैसे तत्व शामिल होंगे!
यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ