UP Shadi Anudan Yojana Online 2022 : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गई है ! जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार गरीब बेटियों के विवाह के लिए 51 000 रूपये की राशि देती है ! तो ऐसे में अगर आप एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है !और आप उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 में UP Shadi Anudan Yojana Online Apply करना चाहते है ! इसके साथ -साथ UP Shadi Anudan Yojana Documents देखना चाहते है ! या फिर UP Shadi Anudan Yojana Status के बारे में जानकारी करना चाहते है ! तो फिर आपको इसके बारे में पूरी जानकरी नीचे बतायी जा रही है ! आप यहाँ से उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2022 के बारे में पूरी जानकारी कर सकते है !
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना : UP Shadi Anudan Yojana 2022
विवाह अनुदान योजना में राज्य की उन लड़कियों को अनुदान दिया जाता है ! जो आर्थिक रूप से कमजोर है ! और उनके विवाह के लिए पैसे बड़ी मुश्किल से हो पाता है ! इस योजना में आपको बता दिया जाये कि विशेषतः SC ,ST वर्ग के लोगो को लाभ दिया जाता है ! उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत केवल 18 वर्ष से अधिक की लड़कियों को ही लाभ दिया जाता है !
High Lights Of UP Shadi Anudan Yojana
Yojana | UP Shadi Anudan Yojana |
Inaugurator | Yogi Adityanath |
Beneficiary | 18 + Girls Which Is Ready For Marriage |
Year | 2022 |
Apply Process | Online |
Official Website | Click Here |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लाभ : UP Shadi Anudan Yojana Benefits
- विवाह अनुदान योजना का लाभ प्रदेश की गरीब बेटियों को दिया जाता है !
- अनुदान मिलने से विवाह का कुछ भार बेटी के पिता के कंधें से उतर जाता है !
- इस योजना के शुरू होने से लड़कियों के प्रति लोगो की नकारात्मक सोच को कम करना है !
- योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन ही सरकारी वेबसाइट पर आवेदन करना होता है !
यह भी पढ़ें –इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता
विवाह अनुदान योजना के दस्तावेज : up shadi anudan documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- विवाह प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए योग्यता :
UP Shadi Anudan Yojana Eligibility
- आवेदन करने वाली लड़की उत्तर प्रदेश की नागरिक होनी चाहिए !
- अप्लाई करने वाली लड़की की उम्र कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- योजना का लाभ अनुसूचित जाति , जन जाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक आदि को मिलेगा !
- इसका लाभ लेने के लिए परिवार की अधिकतम आय ग्रामीण क्षेत्र में 48080 रूपये और शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये होनी चाहिए !
यह भी पढ़ें –UP Keet Rog Niyantran Yojana फसलो को कीट से बचाने के लिए सरकार देगी दवाओं पर अनुदान
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2022 : up shadi anudan registration
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले UP Shadi Anudan Yojana Online Apply की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! 👉 http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो कि इस प्रकार होता है !
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें) का आप्शन शो होता है !
- इसमें आपके पास 3 आप्शन होता है ! आप जिस Categary के अंतर्गत आते है ! उस विकल्प का चयन करें !
- इसके बाद अगले आप्शन में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होता है !
- जिसमें आपको अपना फॉर्म सही से फिल करना होता है !
- इसके बाद लगने वाले सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होता है !
- इसके बाद आपको सही से सभी जानकारी को एक बार चेक कर लेना है ! उसके बाद Save के आप्शन पर क्लिक करना है !
- इस तरह से आप उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना (UP Shadi Anudan Yojana Online Apply Process ) को पूरा कर पाते है !
यह भी पढ़ें –UP Old Age ( Vridha ) Pension Scheme 2022-23 List,Online Apply, status