UP Vridha Pension Yojana : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब बुजुर्गो के लिए यूपी वृधा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है ! यूपी पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे वृद्ध लोग जो आर्थिक रूप से बहुत गरीब है ! ऐसे लोगो को सरकार कुछ रूपये पेंशन के रूप में देती है ! आपको बता दिया जाये कि राज्य सरकार की इस योजना से प्रदेश के वृद्ध लोगो को UP Old Age ( Vridha ) Pension Scheme का सीधा फायदा होता है !
और वे बिना किसी परेशानी के अपना गुजर बसर कर सकते है ! तो ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है ! और आपके यहाँ कोई वृद्ध है ! जो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है ! तो आप उनका रजिस्ट्रेशन UP Old Age ( Vridha ) Pension Scheme 2022-23 के अंतर्गत कर सकते है !
यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022 -23 UP Vridha Pension Scheme
आप लोग जाते है कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के नाम से एक योजना बहुत लम्बे समय से चलाई जा रही है !जो कि आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धों को दी जाती है ! आपको बता दिया जाये कि इस पेंशन योजना का लाभ प्रदेश के लाखो वृद्धों को दिया जा रहा है ! तो ऐसे में अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत किसी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है ! तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म ऑनलाइन ही फिल करना होता है ! इसमें आवेदन करने के लिए आपको कही आना जाना नही होता है ! सब काम ऑनलाइन ही हो जाता है !
HighLights UP Old Age Pension Scheme
Yojana | UP Vridha Pension Yojana |
Inaugurator | Social Welfare Department UP |
State | UP |
Applicant Age | 60 year or More |
Year | 2022 |
Official Website | Click Here |
Apply Link | Click Here |
यूपी वृद्धा पेंशन योजना की योग्यता क्या है ? UP Vridha Pension Eligibility
- उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में आपको आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 150 वर्ष रखी गई है !
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रूपये और शहरी क्षेत्र में 56460 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए !
- यूपी पेंशन योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी अन्य प्रकार की पेंशन का लाभ न लेता हो !
- योजना के अंतर्गत आपको 500 रूपये की राशि प्रत्येक महीने दी जाएगी !
- आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अनिवार्य होती है !
यह भी पढ़ें –इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के दस्तावेज क्या है ? up old age pension documents required
अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले है ! तो आपको इसमें जो भी दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! वह सब नीचे बतायें जा रहें है ! –
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक पासबुक
- इनकम सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता
यूपी वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? up vridha ( old age ) pension apply online form 2022-23
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2022 -23 के अंतर्गत आपको रजिस्ट्रेशन ! करने के लिए जो भी जरुरी स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते है ! तो फिर आप आसानी से UP Old Age ( Vridha ) Pension Scheme 2022-23 में अपना आवेदन कर पायेंगें !
- सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए UP Vridha Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- होम पेज पर आपको वृद्धावस्था पेंशन का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट का दूसरा पेज शो होता है ! जिसमें आपको योजना के विषय में सभी जानकारी मिल जाती है !
- यहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करते है ! तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक आवेदन फॉर्म शो होता है !
- यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी सही से फिल करनी होती है ! जैसे – व्यक्तिगत विवरण ,बैंक विवरण ,आय का विवरण , और दस्तावेज अपलोड !
- सभी जानकारी को सही से फिल करने के बाद आपको Declaration को टिक ! करके कैप्चा कोड डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप UP Old Age ( Vridha ) Pension Scheme Registration को पूरा कर पाते है !
यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ
वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस कैसे देखें ? up vridha pension status check
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस देखने के लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करना होता है !-
- सबसे पहले आपको UP Vridha Pension Yojana Official वेबसाइट पर जाना होता है !
- होम पेज पर आपको वृद्धावस्था पेंशन का आप्शन दिखाई देता है आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद अगले पेज में आपको आवेदक लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है ! आपको अगले पेज में Registration Number और Mobile Number डालकर OTP को वेरीफाई करना होता है !
- इसके बाद आपका डैशबोर्ड शो हो जाता है ! इसमें आपको Status का आप्शन मिल जाता है ! आपको इस आप्शन पे क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप up vridha pension status check कर पाते है !
यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट 20 22 कैसे देखें ? up vridha pension list 2022
- up vridha pension suchi देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको UP Vridha Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- होम पेज पर आपको वृद्धावस्था पेंशन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद अगले पेज में आपको पेंशनर सूची का आप्शन दिखाई देता है ! इसमें आपको वर्ष 2022-23 वाली सूचि पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको वर्ष 2022-23 से लाभान्वित होने वाले लोगो की लिस्ट मिल जाती है !
- इस तरह से आप up vridha pension list 2022 में अपना नाम देख सकते है !