PVC Aadhar Card घर बैठे आर्डर करें मात्र 50 रुपये में , यह है पूरा प्रोसेस

PVC Aadhar Card Kaise Banaye : जैसा की हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड सभी के लिए आवश्यक दस्तावेज बन गया है !आधार कार्ड से ही आप अन्य कोई डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं ! यानि अब सभी दस्तावेज आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए !आधार कार्ड का उपयोग पैन कार्ड बनवाने , वोटर कार्ड बनवाने , बैंक में अकाउंट खोलवाने आदि में किया जाता है ! 

इसलिए आधार कार्ड में दर्ज डिटेल्स बिल्कुल सही होनी चाहिए ! डिटेल्स के सही होने पर ही आप आधार कार्ड को किसी अन्य दस्तावेज में लिंक कर सकते हैं ! तथा डिटेल्स सही होने पर ही आप किसी योजना का लाभ ले सकते हैं ! इसके साथ आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ! अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है ! तो आप आधार से जुड़े काम ऑनलाइन तरीके से घर बैठे कर सकते हैं ! मोबाइल नम्बर लिंक होने पर ही आप पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

बहुत से लोगों को आधार कार्ड बहुत जल्दी कट-फट जाते है! फिर उन्हें दोबारा से निकलवाने में पैसा भी खर्चा होता है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है ! इसलिए सरकार ने अब प्लास्टिक वाला आधार कार्ड बनवाना शुरू कर दिया है ! अब आप इसे 50 रुँपये में डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है ! PVC Aadhar Card Kaise Banaye 

PVC Aadhar Card बनवाने के लाभ 

पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के कुछ विशेष लाभ मिलते हैं ! इसे लोग सिर्फ प्लास्टिक कार्ड के लिए ही नहीं बल्कि इसमें कुछ खाश विशेषताएं हैं जिनके बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं !

  • पीवीसी आधार कार्ड आर्डर करने पर लोगों को प्लास्टिक कार्ड मिलता है ! इस कार्ड के होने से कटने फटने का दर खतम हो जाता है ! 
  • इसे मात्र 50 रुपये में आर्डर किया जा सकता है ! और यह कार्ड आपके आधार पर पते पर पहुच जायेगा ! 
  •  यह एक एटीएम कार्ड की तरह होता है जिसे आप आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं! 
  • इसमें एक होलोग्राम होता है तथा  स्कैन कोड दिया होता है ! जिनकी मदद से आप इसे स्कैन करके आधार के ओरिजनलटी का पता लगा सकते हैं !
  • इसमें आधार के जारी होने की दिनाकं भी छपी होती है ! जोकि किसी किसी फॉर्म के भरने पूछी जाती है ! 

यह भी पढ़ें : Mobile से Aadhar Card डाउनलोड करने का नया तरीका, यह है पूरा प्रोसेस

पीवीसी आधार कार्ड आर्डर फीस 

प्लास्टिक आधार कार्ड को आसानी से आर्डर किया जा सकता है ! आर्डर करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना बहुत जरुरी है ! तभी आप नया पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं ! इस आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क भुगतान करना होता है ! जिसके बाद आप इसे आर्डर कर सकते हैं! आर्डर करने के बाद आपके आधार पते पर भेज दिया जाता है !

PVC Aadhar Card के लिए ऑनलाइन आर्डर कैसे करें 

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपके आधार कार्ड  में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ! जिसके बाद आप आसानी से अपने फोन से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं अगर आपको आर्डर करने में कोई दिक्कत आ रही है ! तो आप पोस्ट की मदद लेकर आसानी से आर्डर कर सकते हैं! पोस्ट में आर्डर करने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक uidai.gov.in  पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको गेट आधार पर में जाना है और Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटर फेस कुछ इस तरह से होगा ! 

यह भी पढ़ें :Aadhaar Card Download Kaise Kare, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड

PVC Aadhar Card Kaise Banaye
PVC Aadhar Card Kaise Banaye
  • जिसमें आपको आधार नम्बर या इनरोलमेंट नम्बर किसी एक को अपडेट करना है !
  • जिसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! और कंडीशन पर टिक करके send otp पर क्लिक कर देना है ! यदि आपके आधार पर मोबाइल नम्बर पर रजिस्टर है ! तो ओटीपी जाएगी जिसे सत्यापित कर लेना है ! 
  • जिसके बाद फीस पेमेंट का पेज हो जायेगा  ! जिसमें आपको 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना है ! 
  • पेमेंट हो जाने के बाद सबमिट बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • सबमिट हो जाने के बाद स्क्रीन पर रसीद आ जाएगी ! जिसे आपको प्रिंट कर लेना है ! या फिर एप्लीकेशन नम्बर डाउनलोड कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप PVC Aadhar Card Kaise Banaye  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update बिल्कुल फ्री में ,अब खुद से कर सकेंगे अपडेट

FAQs : PVC Aadhar Card Kaise Banaye

प्रश्न : पीवीसी आधार कार्ड क्या है ? 

उत्तर : पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट आधार कार्ड होता है ! यह बिल्कुल पहले के आधार कार्ड जैसा होता है जिस पर एक होलोग्राम दिया होता है ! जिसकी मदद से हम आधार कार्ड की डिटेल्स के बारे में जान सकते है! 

प्रश्न : PVC Aadhar Card की क्या विशेषता है ?

उत्तर : पीवीसी आधार कार्ड बनाने की कुछ खाश विशेषताएं हैं ! इसमें एक होलोग्राम होता है जिसकी मदद से आप आधार की डिटेल्स का पता लगा सकते हैं ! 

प्रश्न : पीवीसी आधार कार्ड कितने दिनों में बनकर आ जाता है ! 

उत्तर : PVC Aadhar Card में मुख्यतः 15 दिनों में बनकर आ जाता है ! आपके आधार रजिस्टर पते पर यह आर्डर पहुच जायेगा ! अगर आपने पता नहीं बदला है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Status : नये आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PVC Aadhar Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा आधार कार्ड से जुडी और भी जानकरियों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index