e Shram Card Update/Correction : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए ई श्रम कार्ड योजना चल रही है ! श्रम कार्ड , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी थी ! श्रम कार्ड योजना के तहत लोगों को भरण पोषण भत्ता दिया जाता है ! भरण पोषण भत्ता के रुप में प्रति महीने 500 रुपये दिए जाते हैं! Shram Card Update Kaise Kare
भरण पोषण भत्ता देने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोटी , कपड़ा आदि सेवाएँ मिलती रहें ! क्योंकि इसके अंतर्गत वह लोग आते हैं! जोकि दैनिक मजदूरी जैसे – ईट भट्टे पर काम करने वाले , मकान बनाने वाले , धोबी , बढई आदि करते हैं! इसलिए वह इसमें मिलने वाले पैसों से अपना भरण पोषण कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम
बहुत से श्रमिक इसका लाभ उठा रहें हैं लेकिन बहुत से लोग इस योजना से वंचित है ! यानि इसका लाभ उनको नहीं मिल रह है ! लाभ न मिलने की वजह उनका ई श्रम कार्ड अपडेट से हो सकता है ! या उनके श्रम कार्ड में हुई गलती से भी हो सकता है !
ई श्रम कार्ड योजना का महत्त्व
Importance of e Shram Card : ई श्रम कार्ड योजना के शुरू करने का महत्त्व असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराना है ! इस योजना में देश के लगभग 28 करोड़ पंजीकृत श्रमिक इसका लाभ उठा रहें ! जिसमें सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश के किसान पंजीकृत हैं ! इस योजना के बहुत से लाभ हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- इसमें असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को शामिल किया गया है !
- रजिस्टर्ड लोगों को प्रति माह भरण पोषण भत्ता मिलता है !
- इस योजना में दुर्घटना बीमा भी शामिल है ! जिसमें दुर्घटना होने पर 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाता है !
- स्वास्थ्य इलाज में काफी मदद मिलती है !
- भविष्य में पेंशन सुविधा भी शामिल की जा सकती है !
Overview e-Shram Card Update
योजना का नाम | श्रम कार्ड योजना |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की आर्थिक मदद करना |
लाभार्थी | सभी श्रमिक वर्ग |
देय राशि | 1000 रुपये प्रति माह |
अपडेट प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट( UPDATE ) | click here |
यह भी पढ़ें : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह
e Shram Card Update Kaise Kare
दोस्तों अगर आपने अभी तक ई श्रम कार्ड अपडेट नहीं किया है ! तो इसे जल्द से जल्द अपडेट करा लें जिससे आपकी किस्त आने में कोई रुकावट न आये ! यदि आपके आवेदन में कोई भी गलती हुई है तो भी आपकी किस्त नहीं आएगी ! इसलिए अपने आवेदन स्टेटस को करेक्शन कर अपडेट करा लें ! तो अब आप लोगों को इस पोस्ट में अपडेट करने के बारे में बताया जायेगा ! Shram Card Update Kaise Kare
- सबसे पहले आपको श्रम कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक https://eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जायेगा !

- इस होम पेज में आपको दाहिनी तरफ तीन नील सेक्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको Already registered ? Update का क्लिक बटन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि इस प्रकार से होगा !
यह भी पढ़ें : e Shram Card Payment Status: कैसे चेक कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस 2023| ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक नंबर |

- इसमें आपको UAN Number ( श्रम कार्ड से ) तथा जन्मतिथि इंटर कर देना है ! तथा नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है !
- जिसके बाद GENERATE OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगा ! जिसे आपको ओटीपी बाक्स में डालकर सत्यापित कर लेना है !
- सत्यापन के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आपको Profile Update और Download UAN Card के दो ऑप्शन दिखाई देंगे ! जिसमें से आपको Profile Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें कई आप्शन दिखाई देंगे आपको Address Update पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार स्क्रीन पर श्रम कार्ड खुल जायेगा, जिसमें आपको वर्तमान अपडेट कर देना है ! (यदि आवेदन फॉर्म में और भी करेक्शन करना है ! इसी प्रकार से कर सकते हैं !
- और लास्ट में Save का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करके डिटेल्स सेव कर देना है ! तथा श्रम कार्ड को दोबारा भी डाउनलोड कर सकते हैं !
- इस प्रकार से आपकी e Shram Card Update Kaise Kare की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration जल्दी करें , अब सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Shram Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा श्रम कार्ड से जुड़ी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !