up bc sakhi yojana,bc sakhi yojana,up bc sakhi,up bc sakhi yojana latest news,bc sakhi,bc sakhi yojana 2022,up bc sakhi new update,up bc sakhi yojana 2022,bc sakhi new update,bc sakhi registration,up bc sakhi yojana kya hai,how to apply for up bc sakhi yojana,up bc sakhi yojana 2020,bc sakhi yojana kya hai,up bc sakhi kya hai,uttar pradesh bc sakhi yojana
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को लाभ पहुचाने के लिए ! राज्य सरकार के द्वारा UP BC Sakhi Yojana की शुरुआत 22 मई 20 20 को की गयी है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को रोजगार में बढ़ावा देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना होता है !बीसी सखी योजना के अंतर्गत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में महिला कॉरेस्पोंडेंस को तैनात करने का निर्णय लिया है ! जिसके लिए लोगो को गाँव में पैसे लेन देन की समस्या ना हो और एक महिला को रोजगार भी मिल सके !
BC Sakhi Bharti
राज्य की सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 58189 ग्राम पंचायत में सभी! ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह शुरू किया गया है !और इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका !मिशन 3534 के अंतर्गत UP BC Sakhi का चयन किया जा रहा है ! इस योजना में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को चयन में प्राथमिकता मिलेगी ! और इसमें इच्छुक महिलाएं 10 जून तक आवेदन कर सकती हैं !
बता दें की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI से संचालित सभी बैंक में ये BC Sakhi गाँव के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगें ! और ये सभी सखी माइक्रो एटीएम की मदत से बैंकिंग सेवाएँ आम लोगो तक पहुचायेंगी ! सखियों के माध्यम से गाँव में ही लेन देन होने से काम धंधे में भी तेजी आयेगी !अभी भी गाँवो में इसके 3534 पद खाली है! जिसे जल्द ही भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी !
Key HighLights Of UP BC Sakhi Yojana
Yojana
UP BC Sakhi Yojana
Beneficiary
Womens Of UP
Benefits
Fixed employment plus opportunity to earn commission
Inaugurator
Yogi Adityanath
Start
20 May 2020
Official Website
Click Here
बी सी सखी योजना के तहत कितनी महिलाओं को रोजगार मिलेगा
यूपी बी सी सखी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश की 58000 महिलाओं को रोजगार देने की बात कही गयी है ! इस योजना के अंतर्गत केवल उन महिलाओं को ही शामिल किया जायेगा ! जो पहले से बैंकिंग क्षेत्र में काम कर कर चुकी है ! या फिर उनको पहले से बैंकिंग के काम का अनुभव है ! इसके अलवाना सरकार महिलाओं को इस योजना में 6 महीने का काम भी देगी ! साथ में ही आपको सरकार के द्वारा 4000 रूपये का मासिक वेतन भी दिया जाता है !
UP BC Sakhi Yojana काम कैसे करता है ?
जैसा की अप लोग जानते है की इस समय देश एक भयंकर महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है ! और सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही है ! ऐसे में लोगो को बैंक से पैसे निकालने के लिए कई सारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है ! अब इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ! योजना के अंतर्गत बी सी सखी अपने गाँव में एक मिनी बैंक के रूप में काम करेंगे ! ये लोग गाँव में बैंक के प्रतिनिधि के रूप में काम करते है ! UP BC Sakhi Yojana के शुरू होने से लोगो को अपने गाँव पैसे मिल जाया करेंगे ! और इससे गाँव वालो को किसी भी बैंक या फिर atm में जाकर पैसे निकालने की जरुरत नही होती है !
उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना के महत्वपूर्ण विन्दु
- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में 58189 बी सी सखी की भर्ती की जाएगी ! जिसका मुख्य काम ग्रामीणों को उनके गाँव में ही पीसे पहुचाना होता है !
- BC सखी को बैंकिंग सुविधा चलाने के लिए 6 महीने तक सरकार की तरफ से 4000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा !
- महिला सखी के द्वारा ग्रामीण लोगो को डिजिटल तौर पर लेन देन किया जायेगा !
- इस योजना के द्वारा बी सी सखी के द्वारा किये गए लेन देन पर सरकार के द्वारा एक निश्चित कमीशन दिया जाता है !
उत्तर प्रदेश बी सी सखी के लिए पात्रता Eligibility For BC Sakhi Yojana
- महिला उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए !
- ऐसे महिलाओं को ही इस योजना में लिया जाएगा जो बैंकिंग काम काज समझती हो !या फिर समझ सके !
- आवेदन करने वाली महिला पैसे का लेन देन करना जानती हो !
- इसके लिए महिला का कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य है !
यह भी पढ़े –PM Kisan Yojana अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा योजना की किश्त
बी सी सखी योजना सैलेरी और कमीशन
- इस योजना में पहले 6 महीने तक BC सखी को 4000 रूपये की राशि दी जाएगी !
- बैंकिंग डिवाइस के लिए सखियों को अलग से ₹50000 की रकम दी जाएगी !
- इसके अतिरिक्त लेन देन पर अलग से बैंकिंग कमीशन भी दिया जायेगा !
यह भी पढ़े –LPG GAS Agency कैसे खोलें जानें CSC से LPG Gas डिस्ट्रीब्यूटर शिप लेने का पूरा प्रोसेस
यूपी बी सी सखी योजना एप्लीकेशन भरने के लिए जरुरी बातें
- उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना के लिए आवेदन सिर्फ मोबाइल एप्प के माध्यम से ही लिया जायेगा !
- यह एप्प केवल एंड्राइड फ़ोन यूजर ही डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि यह केवल एंड्राइड फ़ोन यूजर के लिए ही बना है !
- बता दिया जाये की इस एप्लीकेशन में अप्लाई करते समय आपको 5 चरणों में आवेदन करना होता है !
- एप्लीकेशन में हर स्टेप्स में आवेदन करते समय आपकी जानकारी सेव होती रहती है ! ऐसे में यदि आपका फ़ोन स्विच ऑफ़ या फिर प्रोसेस कट जाता है !तो आपको घबराने की जरुरत नही जब आप फिर से एप्प ओपन करेंगे तो प्रोसेस शुरू हो जायेगा !
- अगर किसी कारण से आपकी कोई जानकारी छुट जाती है या फिर गलत फिल हो जाती है तो आप उसे Edit कर सकते है !
- जब सभी जानकारी फिल हो जाती है तो आपको Final Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
यह भी पढ़े –UP Ration Card New List 2022 यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ देखें
UP BC Sakhi App Download Process
बी सी सखी एप्प को डाउनलोड करने के लिए जो भी प्रोसेस होता है ! वो आपको नीचे बताने वाला हूँ ! आप इन प्रोसेस को फॉलो करके एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है !
- सबसे पहले आपको एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन में Google Play Store पर जाना होता है ! यहाँ क्लिक करें !
- अब आपके सामने playstore का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा !
- Search Bar में आपको Search करना है BC Sakhi
उत्तर प्रदेश BC सखी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
अगर आपको उत्तर प्रदेश BC सखी योजना में कोई दिक्कत आ रही है !या आपको इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको योजना से सम्बंधित अधिकारिक हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है ! आप इस नंबर फ़ोन करके सारी जानकारी ले सकते है !
Help Line Number – 8005380270
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |