UP Free Laptop Yojana 2022 लिस्ट कैसे देखें ?

UP Free Laptop Yojana 

जैसा की आप लोग जानते होंगे की उत्तर प्रदेश सरकार उच्च अंको! से पास होने वाले वाले मेधावी छात्रों को UP Free Laptop Yojana के अंतर्गत मुफ्त में लैपटॉप देती है ! और इसी क्रम में जब से हाई स्कूल और इन्टर की परीक्षा के परिणाम सामने आये है ! तब से बच्चो के मन में लैपटॉप मिलने के कयास लगाये जा रहें है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UP Laptop Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! की लैपटॉप कब मिल सकते है ! और साथ ही कितने नंबर लेन वाले बच्चो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा !

जैसा की आप लोग जानते है ! की देश के लगभग सभी राज्यों में अच्छे अंक लाने वाले बच्चो को कुछ न कुछ मेधावी छात्र सम्मान के रूप में इनाम दिया जाता है ! जिससे की उनके पीछे आने वाले बच्चे इस सब को देख कर मोटीवेट होते है ! और पढाई में अपना मन लगाते है ! तो आज हम उत्तर प्रदेश के बच्चो को सरकार की तरह से दी जाने वाली ! मेधावी छात्र सम्मान लैपटॉप योजना के बारे में बताने वाले है !

UP  DG Shakti Portal  Come with following benefits 

आपको बता दिया जाये की उत्तर  प्रदेश सरकार  ने छात्रों को लैपटॉप देने के लिए एक portal की शुरूआत की  है ! जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो का  डाटाबेस  तैयार  करना और लैपटॉप  बाटना है ! इस वेबसाइट की बात करें ! तो उत्तर  प्रदेश को  डिजिटल रूप में सक्रिय बनाने के लिए शुरू किया गया है ! जो की उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण करने के लिए सभी वर्गो के छात्रों  को लैपटॉप व  टेबलेट वितरण करने का निर्णय लिया गया है ! इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उच्च कक्षाओं में जैसे स्नातक ,परास्नातक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चो को लाभ दिया जायेगा ! और प्रदेश सरकार इन लैपटॉप /टेबलेट का वितरण अध्यनरत विश्वविद्यालय ,विद्यालयों  की मदत से करेगी !

High Lights Of UP Laptop Yojana

Yojana UP Free Laptop Yojana
Launch By Up Government
Beneficiary Students Of UP
Aim To Increase Technical Skills
Year 2022
Candidate Approx 1 Crore

यह भी पढ़ेRation Card मृतक व्यक्ति/लाभार्थी का नाम राशन कार्ड से कैसे हटायें ?

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की पात्रता : Eligibility For Laptop Yojana 

सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना में आवेदन के लिए योग्तायें नीचे बतायी जा रहीं है !आप इसे पढ़कर जान सकते है !

  • परीक्षार्थी विद्यालय में कम से कम 75 % अंको  से पास हुआ हो !
  • आवेदक के परिवार वाले निम्न आय  श्रोत के व्यक्ति हो !
  • परीक्षार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास हुआ हो !
  • आप वर्ष 2021 -22 में पास होने चाहिए !

यह भी पढ़े –Duplicate Voter Id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Uttar Pradesh Free Laptop Yojana Important Documents

  • आधार कार्ड  Aadhaar Card
  • आय प्रमाण पात्र  Income Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र  Address Proof
  • E-mail Id
  • मोबाइल नंबर  Mobile Number
  • फोटो  Passport Size Photo
  • दसवीं ,बारहवीं का प्रमाण पत्र !

छात्रों के लिए निर्देश 

  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी छात्र को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नही होती है !
  • लैपटॉप योजना की पूरी प्रक्रिया में कोई भी आईडी नही बनायी जाती है !
  • साथ ही छात्रों को लैपटॉप प्राप्त करने के लिए किसी भी ऑनलाइन ! प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी जानकारी नही फिल करनी होती है ! और न ही कोई लिंक ,यूआरएल दिया जाता है !
  • बता दें ! कि लैपटॉप योजना के अंतर्गत जिस कॉलेज में आपने नाम लिखाया है ! उस कॉलेज के द्वारा फॉर्म फिल करवाया जाता है ! और उसका डाटा वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है !
  • एक बार डाटा अपलोड हो जाने के बाद आप अपने टेबलेट /स्मार्ट फ़ोन की स्थिति के बारे में जानकारी कर पाएंगे !
  • अगर डाटा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है ! तो छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दें सकते है !
  • इसके साथ-साथ छात्रों को उनके टेबलेट / स्मार्ट फ़ोन की स्थिति के बारे में SMS से पता चलता रहेगा !

Leave a Comment

Index