Votar ID Card खो जाने पर न हो परेशान, इस तरह करें Download

Votar ID  Card Download : 2023

Votar ID Download Kaise Kare : वोटर आईडी कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशिष्ट पहचान वाला प्रमाण पत्र है ! वोटर कार्ड हमें भारतीय होने का प्रूफ होता है ! तथा हम लोग इसका उपयोग फोटो आईडी के रूप में भी करते हैं ! 

मुख्यतः वोटर कार्ड का प्रयोग स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने से है ! क्योंकि वर्तमान समय में चुनाव या किसी अन्य जगहों पर बहुत ज्यादा धोखाधड़ी चल रही है! इसी लिए सरकार ने वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज तैयार करवा रही है ! 

वोटर कार्ड बनने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए ,तथा आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए ! तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकता है ! 

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Download अब कई साल पुराना वोटर कार्ड भी होगा डाउनलोड ये है नया तरीका

तो यदि आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना है और वह कंही खो गया है या प्रिंट रगड़ खाकर मिट गयी जाती है ! ऐसे में बहुत से लोग परेशान होने लगते हैं ! तो आपको बता दें कि अब परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आप आसानी से वोटर कार्ड डाउनलोड  कर सकते हैं ! वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

वोटर कार्ड से लाभ

  • वोटर कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग वोट डालने में किया जाता है ! यदि आपके पास वोटर कार्ड है तो आप आसानी से वोट डाल सकते हैं ! आपसे कोई भी अधिकारी अन्य दस्तावेज की मांग नहीं करेगा ! 
  • बहुत से ऐसे सरकारी योजनायें हैं जिनमे आपसे पहचान पत्र / वोटर कार्ड की मांग की जाती है! वंहा यदि आपके पास वोटर कार्ड है तो आपको प्रथम प्रायिकता दी जाती है ! इस प्रकार वोटर कार्ड सबके लिए लाभकारी दस्तावेज है !   
  • कभी -कभी आपको कई जगहों पर बिना दस्तावेज के प्रवेश नहीं मिलता है ऐसे में यदि आपके पास वोटर कार्ड है तो आपको आसानी से प्रवेश मिल जायेगा ! 
  • आवास रजिस्ट्रेशन में भी वोटर कार्ड का उपयोग किया जाता है!

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Votar ID Card कैसे डाउनलोड करे 

यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या फिर कट फट गया है! तो इसे अब आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! आप इन स्टेप्स को फालो कर आसानी से वोट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! 

Step#1 

  • सबसे पहले आपको nvsp की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी या फिर दिए गए लिंक www.nvsp.in पर क्लिक करना होगा !
  • click करते ही कुछ इस प्रकार का इंटरफेस सही करने लगेगा ! 
Votar ID Download Kaise Kare
Votar ID Download Kaise Kare
  • जिसमें अब आपको Login/Register पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा  जिसमें आपको Register a New User पर क्लिक करना है !user पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार से पेज खुल जायेगा ! 
Votar ID Download Kaise Kare
Votar ID Download Kaise Kare
  • नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको मोबाइल नम्बर इंटर करना है तथा नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी कैप्चा बॉक्स में टाइप करना है ! जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है ! 
  • कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर 6 अंको की ओटीपी पासवर्ड जायेगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें दो आप्शन I have EPIC number तथा I have not EPIC number होंगे ! आप के पास  यदि EPIC नम्बर है तो आपको I have EPIC number  के डाट बटन पर टिक कर देना है ! 
  • और एपिक नम्बर , ईमेल आईडी तथा नया पासवर्ड  आदि डालकर रजिस्टर कर लेना है ! 

यह भी पढ़ें : Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

Step#2 

  • इस स्टेप में आपको फिर से होमपेज पर जाना है और E-EPIC Downlod वाले बॉक्स पर इंटर करना है ! क्लिक करते ही कुछ इस तरह का होम पेज शो करने लगेगा ! 
Votar ID Download Kaise Kare
Votar ID Download Kaise Kare
  • ऊपर के स्टेप से आपका  यूजर नेम/आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो गया था ,जिसे आपको यहाँ इंटर करना है !
  • उसके बाद कैप्चा कोड दिय गया है जिसे भी कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! 
  • और Login के बटन पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है !

Step#3

  • आईडी login हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको EPIC number या Reference number के आगे बने डाट बटन दिखेंगे ! आपको epic no. वाले डाट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • और आपके पास उपलब्ध EPIC no. भर देना है तथा उसी के नीचे दिए गए बॉक्स में  अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 
  • राज्य चयन हो जाने के बाद Search के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार अब आपकी वोटर आईडी स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! 
  • वंही Download का आप्शन दिया गया होगा , जिस पर क्लिक वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आप Votar ID Download Kaise Kare की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Voter Id Card Download अब कई साल पुराना वोटर कार्ड भी होगा डाउनलोड ये है नया तरीका

Mobile se Votar ID Download Kaise Kare

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि हमारा भारत डिजिटल होता जा रहा है ! डिजिटल का मतलब मिलने वाली सेवाएँ भी डिजटल हो रही हैं जोकि हम और आप सब के लिए बहुत ही उपयोगी है ! इससे हमारा समय भी बचता है और परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती है ! अब आप मोबाइल से भी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ! मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया आपको इस विडियो के माध्यम से मिल जाएगी ! और आप आसानी से वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ! 

FAQs : Votar ID Download Kaise Kare

प्रश्न : वोटर आईडी कार्ड बनाना आवश्यक क्यों हैं ?

उत्तर : इसका उपयोग खाश तौर पर चुनावों में निष्पक्ष वोट देना होता है ! तथा यह भारतीय होने की विशिस्ट पहचान कराने वाला प्रमाण पत्र है ! इसलिए हम सभी वोटर आईडी कार्ड बनवाते हैं ! 

प्रश्न : पहचान पत्र किस उम्र में बनाया  जाता है ? 

 उत्तर : पहचान पत्र बनने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए तभी वह वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और पहचान पत्र बनने के बाद ही वह चुनाव में वोट डाल सकता है ! 

प्रश्न : पहचान पत्र के खो जाने पर उम्मीदवार दोबारा कैसे  डाउनलोड करे ?

उत्तर : यदि किसी उम्मीदवार का पहचान पत्र खो जाता है ! तो वह nvsp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! दोबारा आवेदन की प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में बताई गयी है ,वंहा से जाकर आवेदन कर सकते हैं !  

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से हमने Votar ID Download Kaise Kare के बारे में बताया है , साथ साथ वोटर आईडी कार्ड से जुडी और भी जानकारियां बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index