क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम What Is Credit Linked Subsidy Scheme In Hindi

Credit Linked Subsidy Scheme 2022 -23 : जैसा कि आप लोग जानते है ! कि केंद्र सरकार कम आमदनी वाले छोटे लोगो  को आवास योजना के तहत उनका मकान बनाने के लिए 3 से 6 लाख रूपये सब्सिडी देती है ! आपको बता दिया जाये कि सरकार ने गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के तहत credit linked subsidy scheme की  शुरुआत की है ! यह एक व्याज सब्सिडी योजना है देश के अधिकतर लोग इसका मतलब नही समझते है ! और इसके कारण लोग इसका लाभ नही ले पाते है ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम यह जानने के प्रयास करेंगें कि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम  क्या है ? और यह कैसे काम करती है ! साथ ही साथ इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है !

What Is Credit Linked Subsidy Scheme

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली यह एक ऐसी स्कीम है ! जिसमें कम आय के लोगो को मकान बनवाने के लिए लोन दिया जाता है !  इसमें विशेषतः एकोनोमिकली वीकर ,लोअर इनकम ग्रुप (LIG) या फिर   माध्यम आय वर्ग MIG के लोग होते है ! Credit Linked Subsidy Scheme

लोन में छूट कितने पर मिलती है 

इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े EWS और अल्प आय वर्ग LIG के लिए 6 लाख रूपये तक के लोन पर सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाती है ! वही मध्यम वर्ग के लिए यह सब्सिडी 9 लाख रूपये तक के लोन पर दी जाती है ! जबकि माध्यम वर्ग 2 MIG-2 पर यह छूट 12 लाख रूपये के होम लोन पर दी जाती है ! इन सीमाओं के अतिरिक्त होम लोन की जो ऊपर की राशि होगी उस पर सामान्य दर से होम लोन लगता है ! Credit Linked Subsidy Scheme

प्रत्येक महीने कितनी छूट मिलती है 

  • EWS और LIG वर्ग के लोगो को आवास योजना के अंतर्गत  होम लोन की  व्याज में हर महीने 6.5 % तक छूट मिल जाती है !
  • वहीँ अगर आप MIG 1 वर्ग के अंतर्गत आते है तो फिर आपको लोन  में 4 % तक की  छूट मिल जाती है !
  • अगर आप MIG 2 वर्ग के अंतर्गत आते है तो आपको होम लोन कि व्याज में 3 % तक कि छूट मिलती है !

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम की प्रमुख बातें 

  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत चलाई जाने वाली एक लोन योजना है !
  • इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को आवास प्रदान करना है !
  • योजना के अंतर्गत आपको 6 लाख रूपये का लोन दिया जाता है ! जिसकी अधिकतम समय सीमा 20 वर्ष होती है !
  • योजना का अंतर्गत आप किसी भी रजिस्टर्ड बैंक में लोन  ले सकते है !

यह भी पढ़ें –पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

CLSS for EWS/LIG and MIG segment

CLSS Scheme Details 

Credit Linked Subsidy Scheme

Credit Linked Subsidy Scheme Helpline Number 

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत अगर आपको लोन  लेने में किसी भी प्रकार कि समस्या हो रही है ! या फिर आपको लोन के प्रोसेस के बारे में जानकारी करनी है ! तो फिर इसके लिए आप CLSS Helpline Number पर बात कर सकते है ! इसके लिए आपको नंबर नीचे दिया जा रहा है !-Credit Linked Subsidy Scheme

Credit Linked Subsidy Scheme

यह भी पढ़ेंPm E-Vidya Portal रजिस्ट्रेशन फॉर्म,लॉग इन ,योग्यता

Leave a Comment

Index