Paytm Post Paid Service in hindi पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

जैसा की आप लोग जानते है कि Paytm  भारत में ऑनलाइन पेमेंट करने  वाले  महत्वपूर्ण एप्प में से एक है   ! और इसीलिए  यह कंपनी अपने लोगो का इंटरेस्ट बनाने के लिए रोज नई-नई सुविधाएँ ग्राहकों के लिए ऐड करती रहती है ! और इसी क्रम में  आज के समय में ऑनलाइन सामान की विक्री करने वाली कंपनियों की तरह पेटीएम  भी अपने यूजर को उधार खाता देने की सुविधा देने लगी है ! पेटीएम ने यह सुविधा Paytm Post Paid Service के नाम से शुरू की है !

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पेटीएम पोस्टपेड क्या है ? और इसका कैसे प्रयोग किया जाता है ! इसके फायदे क्या होते है  ?  इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है ! आप हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

Paytm Post Paid Sewa Kya h ? What Is Paytm Post Paid Service ?

पेटीएम पोस्टपेड एक प्रकार की डिजिटल सेवा है ! जो की Buy Now Pay Latter के तर्ज पर काम करती है ! जिसमें आप Paytm App की मदत से  कुछ सीमा तक उधार पर सामान खरीद सकते है ! बिल भुगतान कर सकते है ! और रिचार्ज आदि कर सकते है !और आपको इसका पैसा बाद में चुकाना होता है ! आपको जानकारी के लिए बता दिया जाये की Paytm Post Paid Sewa पेटीएम कंपनी और ICICI बैंक दोनों के द्वारा आपस में संचालित की जा रही है ! अगर कोई ग्राहक पेटीएम पोस्ट पेड सेवा का उपयोग करके सामान खरीदता है ! तो वह पैसा ICICI बैंक के द्वारा कंपनी को Pay किया जायेगा ! इस सुविधा  में अगर कोई ग्राहक 30 दिन के अन्दर पेमेंट कर देता है तो उसको कोई पैसा नही देना होता है !

Paytm Post Paid Limit

पेटीएम ने जो Buy Now Pay Later की व्यवस्था Paytm Post Paid के नाम से शुरू की है ! इसमें वह अपने यूजर को 60000 रूपये  तक किसी भी वस्तु ,सामान या फिर ऑनलाइन रिचार्ज ,बिल पेमेंट करने की छुट देता और लोन के रूप में पैसा देता है ! लेकिन यहाँ ध्यान दें की आप इस पैसे को निकाल नही सकते है ! आपको इसे ऑनलाइन सामान की खरीदारी करने के लिए ही दिया जायेगा !

यह भी पढ़े –SBI Pension Seva Portal रजिस्ट्रेशन ,दस्तावेज और Log In

1 महीने तक कोई पेनाल्टी नही होगी ?

इस प्रक्रिया में अगर आप 1 महीने के अन्दर (30 दिन ) पेमेंट कर देते है ! तो फिर आपको इसके लिए कोई भी फीस नही चुकानी होती है ! 30 दिन तक मुफ्त रहती है ! लेकिन जैसे की 30 दिन के बाद आप पैसे चुकाते है ! तो फिर बकाया पैसे के आधार पर आपको शुल्क दें होता है ! जैसे –

देरी से पेमेंट करने पर पेनाल्टी शुल्क

Outstanding Amount Late Fees per month
100 रूपये तक कोई शुल्क नही
101 रूपये से 250 तक 10 रूपये
251 रूपये से 500 रूपये तक 25 रूपये
501 रूपये से 1000 तक 50 रूपये
1001 रूपये से 2000 तक 100 रूपये
2001 रूपये से 5000 रूपये तक 250 रुपये
5001 रूपये से 10000 500 रूपये

पेटीएम पोस्टपेड सेवा को एक्टिवेट कैसे करें ? How To Activate Paytm Post Paid Service 

इस सेवा को अपने मोबाइल फ़ोन में एक्टिवेट करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होते है ! जैसे –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Paytm एप्लीकेशन को ओपन करना होता है ! अगर आपने पहली बार  इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल किया है ! तो फिर आपको ई मेल आईडी और पासवर्ड सेट करने रजिस्टर करना होता है !
  •  एप्प को ओपन करने के बाद आपको थोडा नीचे की ओर आने पर आपको  Loan And Credit Card Section के अंतर्गत  Paytm Post Paid का बटन मिल जाता है !
  • आपको  इस आप्शन  पर क्लिक करना होता है ! इसके  बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होती है ! जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर और  जन्म तिथि डालनी होती है !
  • पैन नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको स्क्रीन पर आपका नाम दिखाई देता है ! अगर आपका नाम सही है तो आपको Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके पैन नंबर और क्रेडिट स्कोर की जाँच की जाती है ! अगर आपका पिछला क्रेडिट स्कोर सही नही होगा तो प्रक्रिया आगे नही बढ़ती है !
  • और आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होगा तो आपको 60000 रूपये का Paytm Post Paid Service लोन मिल जाता है !
  • इसका उपयोग आप किसी भी सामान को खरीदने ,बिल पेमेंट ,रिचार्ज आदि में कर सकते है !

यह भी पढ़े –Ayushman Bharat Card On Paytm App मिलेगा बीमा कवर

Paytm Post Paid Service Helpline Number

पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर से उनकी समस्याओं को सुनता है और उसका समाधान भी करता है तो ऐसे में अगर आपको Paytm Post Paid Sewa का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है ! तो आप इन नम्बरों पर बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है !-

  • पेटीएम मॉल  पर खरीदारी के लिए                                                      0120-4606060
  • बैंकिंग लेन-देन, वॉलेट पा पेमेंट संबंधी मामलों के लिए                    0120-4456-456
  • ट्रैवलिंग और होटल बुकिंग वगैरह के संबंध में                                   0120-4880-880

Leave a Comment

Index