Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

Pan Card Kaise Banaye : सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना जरुरी है ! पैन कार्ड का उपयोग तमाम जगहों पर किया जाता है ,जैसे – आईटीआर फाइल करने में , टैक्स जमा करने में , पेपर में एंट्री के रूप में , पहचान के रूप में आदि जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! 

पैन कार्ड भारत सरकार के अंतर्गत आता है जोकि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! पैन कार्ड सिर्फ भारत के नागरिकों के लिए बनाया जाता है ! 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक पैन कार्ड बनवा सकते हैं ! अब आपको कंही इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है ! सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी कर दिया है ! यानि अब आप घर बैठे मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

दोस्तों अब पैन कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है ! इस कार्ड को इन पोर्टल NSDL, e-filing , UTIITSL के माध्यम से बनाया जा सकता है ! तो अब हम आप लोगों को Pan Card Kaise Banaye के बारे में आसान प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए जिन लोगों ने अभी तक  कार्ड नहीं बनाया है वह पोस्ट की मदद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! 

Pan Card Overview

आर्टिकल का नाम पैन कार्ड बनाना
जारीकर्ता भारत सरकार
विभाग आयकर विभाग
लाभार्थी 18 वर्ष के भारत के सभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट click here

पैन कार्ड आवेदन में लगने वाले दस्तावेज 

इसके लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए !  दस्तावेजों के होने पर आप पैन कार्ड के लिए सफल आवेदन कर सकते हैं दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • आधार लिंक मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ईमेल आईडी 
  • हस्ताक्षर 

यह भी पढ़ें :Pan Card Correction : गलत जानकारी दर्ज होने पर ऐसे करें अपडेट

Pan Card Kaise Banaye  (पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन) 

अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं ! तो इसे आसानी से मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं ! अब हम अप लोगों को मोबाइल से अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

ध्यान दें :- आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है ! तथा लिंक मोबाइल नम्बर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए चालू होना चाहिए !  

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें Quick Links दिए गए होंगे ! 
  • जिसमें  आपको Instant E-Pan का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर दो आप्शन Get New e-Pan तथा check status/download pan  का आप्शन दिखाई  देगा ! 
  • Get New E-Pan के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! और I confirm that के आगे बने डाट बटन पर क्लिक करके Continiue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी, जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर कर वेरीफाई कर लेना है ! 
  • आधार ई केवाईसी के माध्यम से स्क्रीन पर डिटेल्स देखने को मिलेगी ! जिसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद स्क्रीन पर  Your request for e-PAN has been submitted लिखकर ऐसा कुछ मैसेज आएगा! 
  • इस मैसेज में acknowledgment  number दिया गया होगा जिसे कॉपी कर लेना है ! या कंही सुरक्षित जगह नोट कर लेना है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link की अंतिम तिथि आयी नजदीक , जल्द से जल्द करें लिंक

  • अब आपको पुनः होमपेज पर आना है ! 
  • जिसमें  आपको Instant E-Pan का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर दो आप्शन Get New e-Pan तथा check status/download pan  का आप्शन दिखाई  देगा ! 
  • जिसमें आपको check status/download pan पर क्लिक कर देना है ! 
  • click करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आधार नम्बर इंटर करके continue पर क्लिक कर देना है !
  • अब फिर से लिंक मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी,जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आपका इंस्टेंट ई पैन कार्ड तैयार हो जायेगा ! इसके बारे में आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा  ! 
  • तथा दूसरी तरफ Download का बटन दिया होगा ! जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप Pan Card Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! 

Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index