Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

Pan Card Kaise Banaye :  दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बताया जायेगा ! इसलिए अब तक जिन लोगों ने पैन कार्ड नहीं बनवाया है ! वह सभी पोस्ट की सहायता से पैन कार्ड बनवा लें ! पोस्ट में [पैन कार्ड अप्लाई करने का आसान तरीका बताया गया है ! 

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! पैन कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! जैसे – आईटीआर फाइल करने , खाता खोलने , टैक्स जमा करने , पहचान आईडी के रूप में आदि ! पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है ! 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?  पैन कार्ड बनाना इतना आसान घर बैठे बना सकते हैं ! पैन कार्ड 

लोगों को खाता खोलवाने के लिए पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! इस स्थिति में उनके पास पैन कार्ड ना होने के कारण उन्हें CSC सेंटर जाना पड़ता है , वंहा अधिक पैसे भी देने पड़ते हैं ! इसलिए सरकार ने इसका ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है ! जिस पोर्टल पर सभी नागरिक रजिस्टर कर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए UMANG Mobile App पर जाकर पैन कार्ड बना सकते हैं! 

NOTE : – जिन लोगों के पैन कार्ड पहले से बने हैं लेकिन उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नही हैं ! वह सभी 31 मार्च 2023 से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लें ! अन्यथा लिंक करने की फीस 1000 /- से बढकर  10000 /- रुपये हो जाएगी ! और लिंक न कराने पर दस्तावेज अवैध/ फर्जी माना जाएगा  ! Pan Card Kaise Banaye 

Eligibility for Pan Card Online Ap,ply 

पैन कार्ड आवेदन हेतु पात्रता : जो आवेदक पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं ! उन सभी को इसकी पात्रता के बारे में पता होना चाहिए ! क्योंकि पात्रता होने पर ही पैन कार्ड के लिए सफल आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है – 

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ! 
  2. आवेदक ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो !
  3. पैन कार्ड बनने के लिए आवेदक के पासआधार कार्ड होना अनिवार्य है !

यह भी पढ़ें : Pan Card Apply Online अब घर बैठे बनाएं फ्री पैन कार्ड जानें पूरा प्रोसेस

Document for Pan Card Online Apply 

पैन कार्ड आवेदन हेतु दस्तावेज : पैन कार्ड आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए , दस्तावेजों के होने पर ही आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. मोबाइल नम्बर 
  3. ईमेल आईडी 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 
  5. हस्ताक्षर 

 Uses of Pan Card 

पैन कार्ड के उपयोग :  पैन कार्ड का उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है ! इसे सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! 

  • पैन कार्ड का सबसे पहला उपयोग पहचान आईडी के रूप में किया जाता है! 
  • इसे बैंक में खाता खोलवाने में प्रयोग किया जाता है ! तथा अधिक राशि के लेन देन में प्रयोग  किया जाता है ! 
  • क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पैन कार्ड  का उपयोग किया जाता है !
  • आरटीआर फाइल करने में प्रयोग किया जाता है ! 
  • टैक्स छूट/ टैक्स जमा करने आदि में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Pan Card Kaise Banaye 

ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है ,  यानि अब आपको कंही बाहर जाकर लाइन लगने की जरुरत नहीं है !इसे आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर से बना सकते हैं !  तो आज हम आप लोगों  को इस पोस्ट में पैन कार्ड आवेदन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Step#1 

  • पैन कार्ड आवेदन के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक  www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना होगा !
  • जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफेस ओपेन हो जायेगा ! 
Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye
  • इसमें आपको सभी जनकारी भरनी है जैसे – एप्लीकेशन टाइप , आवेदक नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी आदि भरकर कंडीशन पर टिक करके कैप्चा कोड भर देना है ! और सबमिट के बटन पर क्लिक आकर देना है ! 
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको एक टोकन नम्बर दिखेगा जिसे नोट कर लेना है या प्रिंट कर लेना है ! और Continiue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card खो जाने से न हो परेशान, मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e Pan

Step#2 

  • जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कई स्टेप दिए गए होंगे, आपको स्टेप बाई स्टेप भरना है! 
  • अब आपको गाइडलाइन्स देखने को मिलेंगी ! जिन्हें पढने के बाद टिक करके नेक्स्ट बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरनी है जिसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे जिसमें Submit scanned images through e-Sign पर क्लिक कर देना है ! 
  • जैसे – आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट , नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम आदि जानकारी भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#3 

  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सोर्स ऑफ़ इनकम  का चयन करना होगा! आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा ! यदि आप जॉब करते हैं तो सैलरी के आप्शन पर क्लिक कर सैलरी डिटेल्स भर देनी है ! और यदि नहीं करते हैं तो NO incomeपर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले ऑप्शन में आप   पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं! इसे अपनी सुविधा अनुसार “ऑफिस” या “घर के पते” के रूप में चुन सकते हैं! 
  • Next Page पर आपको एरिया कोड , एरिया टाइप  , रेंज कोड आदि भरना है! आगे इसी से सम्बंधितराज्य , सिटी की जानकारी आदि देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं!और  नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले पेज में आपको आईडी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को सबमिट करना चाहते हैं! उसे चयन करना होगा! जिसमें हम आधार कार्ड को सबमिट कर सकते हैं ! 

Step#4

  • अब आगे आपको डिक्लेरेशन भरना होगा! इसमें आपको अपना नाम , स्थान और तारीख़ देकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है ! 
  • इसके अलावा आपको फोटो , सिग्नेचर , और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं ! बहुत से लोगों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने में दिक्कत होती है !क्योंकि वह इसे resize नहीं कर पाते हैं ! resize करने का लिंक नीचे पोस्ट में दिया गया है वंहा पर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही डॉक्यूमेंट सही हो जायेगा ! 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी

Step#5

  • अब अगला पेज खुल जायेगा, यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और अब इसे कन्फर्म करना है! कन्फर्म करने के लिए आधार कार्ड  के पहले 8 डिजिट भरने हैं! और फिर प्रोसीड पर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले पेज में भुगतान सम्बन्धी जानकारी भरनी है! यहाँ शुल्क भुगतान के कई आप्शन दिए गए होंगे जैसे – नेट बैंकिग , डेबिट कार्ड, UPI , QR Code ! इनमे से किसी एक मैथड से फीस कटवा सकते हैं ! 
  • ट्रांसक्शन पूरा हो जाने के बाद आपको “OTP AUTHENTICATION ” पर क्लिक करना है ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे सत्यापित कर लेना है !
  • सत्यापन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जयेगा ! जिसमें आपको “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना है! 
  • फिर से नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको  आधार नंबर डालना है! उसके बाद आप दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट करना है ! और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके नम्बर पर otp जायेगा , जिसे आपको सत्यापित कर लेना है ! और एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड  कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार आप Pan Card Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! तथा पैन कार्ड से जुड़ी और अधिक जानकरी पाने के लिए आप  हमारे इस youtube चैनल पर पा सकते हैं ! 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ox6W4rYXTrk[/embedyt]

यह भी जरुरी है : Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan

Photo तथा Signature Resize कैसे करे ? 

बहुत से लोगों को पैन कार्ड बनाते समय उन्हें डॉक्यूमेंट अपलोड करने में बहुत समस्या आती है ! क्योंकि वह डॉक्यूमेंट के आकार को फिक्स नहीं कर पाते हैं ! जिससे डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हो पाता है ! तो आज हम आप लोगो को इस पोस्ट में resize करने के बारे में बतायेंगे ! 

Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye
  • यंहा आप फोटो तथा सिग्नेचर का आकार बदल सकते हैं !
  • फोटो बदलने के लिए आपको Choose File पर क्लिक करना है! क्लिक करने पर आपके सिस्टम की फाइल्स खुल जाएँगी ! जिसमें से फोटो का चयन कर लेना है ! और Get Photo पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपकी फोटो Resize होकर सेव हो जाएगी ! 
  • ठीक इसी प्रकार आपको Get Signature के सेक्शन में जाना है ! और choose file पर क्लिक करके सिग्नेचर को सेलेक्ट कर लेना है ! तथा Get Photo पर क्लिक कर देना है ! और आपका सिग्नेचर resize होकर डाउनलोड हो जायेगा !
  • इस प्रकार से आपकी फोटो , सिग्नेचर की समस्या का समाधान हो सकता है ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

निष्कर्ष – Pan Card Kaise Banaye

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment