Aadhaar Card में लिंक मोबाइल नम्बर कैसे पता करें

Aadhaar Card Update : 2023

Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare :  सरकार ने  आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करना बहुत जरुरी कर दिया है ! अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड  से लिंक नहीं है ! तो आप बहुत से सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं ! वर्तमान समय में सरकार ने सबके लिए आधार को मोबाइल से लिंक करना जरुरी कर दिया है !

आधार में मोबाइल नम्बर लिंक होने से बहुत से सेवाएँ हमें आसानी से मिल जाती हैं ! जैसे किसी भी योजना में केवाईसी करना हो, जिसके लिए otp की जरुँरत होती है ! आयुष्मान कार्ड , पैन कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि का लाभ पाने के लिए आधार में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए !अगर आपका आधार खो जाता है! तो आपको दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर की भी जरुरत होती है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card अपडेट कैसे करें ? आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करना बहुत ही आसान

आधार लिंक मोबाइल नम्बर 

जैसे कि आप सभी जानते है! कि आज के समय में आधार कार्ड हर भारतवासी के लिए पहचान पत्र के रूप में काम करता है! इसलिए जब भी आप  किसी आधार आधारित सेवा का फायदा उठाना चाहते हैं ! है तो आपके पास आधार कार्ड तो होना ही चाहिए लेकिन उस से भी ज्यादा जरुरी है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ! क्योंकि  यह उपयोगकर्ता की जानकारी को अपडेट करने, ओटीपी और अन्य सूचनाएं प्राप्त करने में मदद करता है !

आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही आधार कार्ड में नाम अपडेटएड्रेस चेंज, फोटो चेंजDOB अपडेट आदि कर सकते है ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का नया तरीका

आधार से मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?

  • आधार लिंक मोबाइल नम्बर पता करने के लिए सबसे पहले आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in पर जाना है ! 
  • क्लिक करने पर आपको कई आप्शन मिलेंगे जिसमें आपको My Aadhaar के सेक्शन में जाना है और आपको Aadhaar Services का आप्शन दिखाई देगा ! 
  • आधार सर्विसेज पर जाकर Verify An Aadhaar Number के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा ! 
Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare
Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare
  • इसमें आपको 12 अंकों का आधार नबर इंटर करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! जिसके बाद वेरीफाई पर क्लिक कर देना है ! 
Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare
Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें सबसे ऊपर आधार नम्बर दिया गया होगा ! तथा उससे नीचे कुछ डिटेल्स दी गयी होगी ! 
  • डिटेल्स में सबसे नीचे लिंक मोबाइल नम्बर के लास्ट के तीन अंक दिए गए होंगे ! इससे आप आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता लगा सकते हैं !  
  • ऊपर दिए गए स्टेप्स को फालो कर Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

यह भी जरुरी है : Pan Card Kiase Banaye, मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड बनाये मोबाइल से

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करें ? 

दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करना बहुत जरुरी है ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर नहीं लिंक है ! तो आप आधार से जुडी बहुत सी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे ! इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जरुर रजिस्टर करा लें ! 

आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhaar)  करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी ! लेकिन UIDAI ने अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है और आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है! अपडेट होने में लगभग 90 दिन लगते हैं ! आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स को फालो करना होगा ! 

  • सबसे पहले आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! वेबसाइट पर जाकर आधार करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है ! 
  • जो मोबाइल नम्बर आधार कार्ड में अपडेट करना है , उसे फॉर्म में नोट करना है!
  • अब आपको नजदीक के आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना है और और फॉर्म को जमा कर देना है ! 
  • वंहा पर मौजूद अधिकारी बायोमेट्रिक करवाएंगे , तथा आपको एक रसीद देंगे !
  • रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया होता है ! 
  • इस URN का उपयोग करके आप आधार में हुए अपडेट का पता लगा सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhaar Link Mobile Number Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! तथा आधार से जुडी सेवाओं के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो अप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index