Aadhar Card में Mobile Number लिंक करना जरुरी : जाने क्या है प्रोसेस

Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! हर एक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! आधार कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों पर किया जाता है ! इसका प्रयोग सरकारी तथा निजी दोनों जगहों पर किया जाता है ! 

UIDAI ( ) के द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है ! आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है , जिसके होने पर ही आप अन्य दस्तावेज बनाये जाते है ! पैन कार्ड बनवाने , ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने , वोटर आईडी कार्ड बनवाने , राशन कार्ड बनवाने आदि डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आधार कार्ड की मांग की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card अपडेट कैसे करें ?आधार अपडेट करना बहुत जरुरी

जगह जगह पर आधार कार्ड का उपयोग करने के लिए आधार कार्ड में दर्ज डिटेल्स सही होनी चाहिए ! यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इसे अपडेट कराना अनिवार्य होता है ! 

अब सरकार ने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर को लिंक करना बहुत जरुरी बताया है ! लिंक के बिना आपके बहुत से काम नहीं हो पाएंगे ! जैसे पीएम किसान योजना केवाईसी , किसी बैंक का ऑनलाइन खाता खोलने , दोबारा से आधार डाउनलोड करने आदि में मोबाइल नम्बर लिंक आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करने के बारे में बतायेंगे !

Aadhar Card Link With Mobile Number

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करना
लाभार्थी सभी आधार कार्ड धारक
उद्देश्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु मोबाइल नम्बर लिंक करना जरुरी
टोलफ्री नम्बर 14546
ओफिसिअल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ

मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?

आधार में मोबाइल नम्बर लिंक करने से पहले आपको पता होना  चाहिए कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है या नहीं ! इसके बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़े – 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर जाने के लिए इस लिंक uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare
Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare
  • क्लिक करने पर होमपेज खुल जायेगा , जिसमें आपको My Aadhaar में जाना है ! जिसमें आपको Aadhaar Services में जाकर  verify an aadhaar number पर क्लिक करना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • इस नए पेज में आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है !  
  • तथा उसी के नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! और Proceed and Verify Aadhaar पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपकी उम्र अन्तराल , लिंग , राज्य तथा मोबाइल नम्बर दिया गया होगा ! 
  • अब यदि आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक है तो मोबाइल नम्बर के आखिरी के 3 अंक शो करेंगे ! और यदि नहीं लिंक है तो मोबाइल नम्बर वाले सेक्शन में null लिखा होगा ! 
  • इस प्रकार से आप अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का पता लगा सकते हैं!

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare- ऐसे करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड

आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करें ? 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक कराना बहुत जरुरी है ! बिना लिंक के आप सरकारी या निजी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे ! इसलिए सभी योजनाओं का समय पर लाभ पाने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जरुर लिंक करा लें ! 

आधार में मोबाइल नम्बर लिंक कराने के लिए आपको नजदीक के आधार सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा वाली बैंक जाना होगा ! जंहा से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा सकते हैं ! नजदीक के आधार सेवा केंद्र सर्च करने के लिए आप इन कुछ आसान स्टेप्स को फालो कर सकते हैं! 

Step#1

  • आधार सेवा केंद्र सर्च करने के लिए इस लिंक  uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर आपके पास तीन आप्शन State , Postal ( Pin ) , search box खुल जायेंगे ! आप इन तीन प्रकार से आधार सेवा केंद्र सर्च कर सकते हैं! 
  • अब आपको State पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ डिटेल्स पूछेगा जैसे राज्य , जिला , उपजिला , क़स्बा आदि ! इन सबका चयन कर लेना है !
  • जिसके नीचे कैप्चा कोड दिया गया होगा जिसे इंटर करना है ! और लोकेट सेंटर पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही क्षेत्र के सभी आधार सेवा केंद्र खुल जायेंगे ! इस प्रकार से आप अपने नजदीक का आधार सेवा केंद्र सर्च कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : CM Digital Sewa Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन ,लाभार्थी लिस्ट

Step#2 

  • इस स्टेप में फिर से आपको होमपेज पर आना है और अपॉइंटमेंट बुक करना है !
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए होमपेज MY Aadhaar सेक्शन में Book an Appointment ( BETA) का आप्शन मिलेगा ! जिस पर क्लिक करना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra के नीचे Proceed to Book Appointment का क्लिक बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Get Otp  पर क्लिक कर देना है ! 
  • आपके मोबाइल नम्बर पर otp  जायेगी ! जिसे otp बॉक्स में इंटर करके सत्यापित कर लेना है ! सत्यापन के बाद aadhaar updateका चयन कर लेना है  !
  • अब इस पेज में नाम तथा आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद What Do You Want To Update में मोबाइल नम्बर का चयन करना है ! और Proceed बटन पर क्लिक करना है ! 
  • इस प्रकार से फिर एक बार otp का सत्यापन करना है ! जिसके बाद आपको अपॉइंटमेंट का पेज मिल जायेगा ! 
  • जिसमें आपको तारिख तथा समय को सेट कर लेना है ! और आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो जायेगा ! जिसे प्रिंट करा लेना है ! 
  • और बुक किये गए अपॉइंटमेंट के मुताबिक़ समय तथा डेट पर आधार सेवा केंद्र में पंहुच कर आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा लेना है !
  • इस प्रकार से आप Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye (नया तरीका) 30 हजार महीना

Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Mobile Number Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा आधार कार्ड से जुडी और सेवाओं के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment