DigiYatra App : डिजिटल इंडिया की कड़ी में भारत ने एक और कदम आगे बढाया है ! और देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक और कदम आगे बढ़ा लिया है ! आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की अब एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने के लिए बायोमीट्रिक एनेबिल्ड सीमलैस ट्रेवल एक्सपीरियंस लाएगा ! जिसके जरिए यात्री फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब एयरपोर्ट में एंट्री और एक्सेस कर पाएंगे
और इसकी शुरुआत Delhi International Airport से की जा रही है ! बता दें की इस अप्प का अभी बीटा वर्शन शुरू किया है ! और शुरूआती दौर में इसे दिल्ली एअरपोर्ट से घरेलु यात्रियों के लिए शुरू किया गया है ! अगर इसके रिजल्ट अच्छे आये तो इसे बाहरी उड़ानों के लिए भी शुरू कर दिया जायेगा !
क्या है दिजी यात्रा एप्प
यह एक तरह की Face Recognition प्रणाली है ! जिसे आधार कार्ड और एयर पोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों की मदत से बिना किसी के संपर्क में आये प्रक्रिया शुरू की जाएगी ! जिसका मुख्य उद्देश्य बिना कागज का उपयोग किये बिना ! केवल आपके फेस का उपयोग करके यात्रियों को विभिन्न चेक पॉइंट से निकालना होता है ! इस टेक्नोलॉजीका उपयोग होने से लोगो को विभिन्न बोर्डिंग स्थानों पर 3 सेकंड से भी कम का समय लगेगा ! और उनका फेस ही उनकी आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे जरुरी दस्तावेज के रूप में काम आयेगा ! इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने आधार की जरुरी जानकारी देनी होती है ! और उसके साथ साथ covid के टीको की भी जानकारी देनी होगी ! DigiYatra App
आसान होगी यात्रा
एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री की बोर्डिंग पास से जुड़ी पहचान उसके फेस को स्कैन करके कर ली जाएगी ! और इन सभी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरुरत नही होगी ! यह न ही किसी प्रकार के पेपर की जरुरत होती है ! यह पूरी तरह से कांटेक्ट लेस प्रक्रिया है ! इसके साथ ही यात्री एप्प के माध्यम से ही कागज और अन्य विवरण भी जमा कर पाएंगे !और यह व्यवस्था दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से शुरू की गई ! और अभी के लिए केवल इसी टर्मिनल पर शुरू है ! लेकिन जल्द ही अगर इसके परिणाम अच्छे आये तो इसको सभी जगह लागू कर दिया जायेगा !DigiYatra App
यह भी पढ़े –Ration Card Kaise Bnayen जाने पूरा प्रोसेस Documents,Eligibility
एंड्राइड यूजर के लिए शुरू है
आपको जानकारी के लिए बता दिया जाये की DigiYatra App अभी केवल Beta version में एंड्राइड यूजर के लिए शुरू किया गया है ! लेकिन अगर इसके परिणाम संतोष जनक पूर्वक आते है ! तो इसको IOS यूजर के लिए भी लाया जायेगा और इसके साथ-साथ देश के सभी एअरपोर्ट पर यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी !
यह भी पढ़े –Atal Pension Yojana : हुआ बड़ा बदलाव जाने अब आवेदन प्रोसेस क्या है ?
दिजी यात्रा एप्प को डाउनलोड कैसे करें ? How To Download DigiYatra App
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है !-
- सबसे पहले आपको इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए ! अपने फ़ोन में Google Play Store ओपन करना होता है !
- उसके बाद search bar में आपको Digi Yatra टाइप करना होता है ! और फिर search करना होता है !
- search करने के बाद आपके सामने एप्प ओपन हो जाता है !
- और फिर आप इस को क्लिक करके डाउनलोड कर लेते है !
- इस तरह से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का प्रोसेस पूरा कर पाते है !
दिजी यात्रा एप्लीकेशन के लाभ –
- हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास और आईडी दिखाने की जरुरत नही होगी !
- अब एअरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए यात्रियों को लम्बी लाइन नही लगानी होती है !
- एअरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि सिस्टम यात्रियों को pnr से ट्रैक करेगा !
- एअरपोर्ट पर लोगो की स्थिति जानने से एयर लाइन्स को फायदा होगा !
DigiYatra App Registration Process
DigiYatra App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एप्लीकेशन को ऊपर बतायें गए ! तरीके से डाउनलोड करना होता है ! इसके बाद आपको एप्प ओपन करके नीचे बताये गए प्रोसेस से एप्प में रजिस्ट्रेशन करना होता है !
- सबसे पहले आपको एप्लीकेशन में अपना नाम फिल करना होता है ! फिर इसी क्रम में आपको !
- ईमेल आई डी
- फ़ोन नंबर
- और फिर आइडेंटिटी प्रूफ के लिए (आधार कार्ड ,मतदाता कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस ) से आपको इस एप्प में रजिस्टर हो जाना है !
- और फिर आपकी एक आईडी बन जाती है ! और आपको एक नंबर मिल जाता है !
- इस नंबर का उपयोग आप टिकेट बुक करने में कर सकते है !
आपको बता दिया जाये कि आपको पहली यात्रा के दौरान अपनी आईडी का वेरिफिकेशन करने के लिए एयरपोर्ट पर Kiosk पर जाना होता है ! इसमें आधार का वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही हो जाता है ! और दूसरी आईडी का सत्यापन AISF मैन्युअल तरीके से करेगा !