Kisan Credit Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने Documents ,Eligibility

Kisan Credit Card  केंद्र सरकार  के द्वारा  देश के  किसानो  के हित के लिए शुरू की गई है ! जिसका  मुख्य उद्देश्य  किसानो की आय को दोगुनी करने का है ! किसान अगर के  सी सी के लिए अप्लाई करते है ! तो उनको एक कार्ड दिया जाता है ! जिसका उपयोग किसान अपनी  फसलो को बोने और ! उसके रख – रखाव के लिए अच्छे और उन्नत शील बीजो को खरीदने ! कृषि  के लिए  बेहतरीन  उपकरण खरीदने के लिए कर सकता है !

इस  योजना  के अंतर्गत  देश का  कोई भी Kisan Credit Card के  लिए  अप्लाई  कर सकता है !   सरकार  के द्वारा  इस  योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी! कि किसानो को खेती के लोन के लिए यहाँ वहाँ न भटकना पड़े ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताने वाले है ! जैसे कि इसे आप कैसे अप्लाई कर सकते है ,इसके लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए होते है !और इसका लाभ लेने के लिए क्या योग्यताये आपके पास होनी चाहिए ! तो आप अंत तक इस पोस्ट में हमारे साथ बने आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022  What Is Kisan Credit Card 

किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना  है ! जिसकी शुरुआत  1 अगस्त 19 98 में  की गई थी ! यह एक क्रेडिट कार्ड  योजना है ! बता दें कि  इसकी शुरुआत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा किसानो को उनकी कृषि के लिए ऋण देने के लिए की गई !  इसका उद्देश्य किसानो को सस्ती और कम दर में ऋण उपलब्ध करना होता है ! और साथ ही साथ इसमें व्याज दर बहुत ही कम होती है ! और यह कुछ स्थिति में  2 % से भी कम हो सकती है !

इसके अतिरिक्त  अब क्रेडिट कार्ड  की मदत से  किसान अपने फसल का बीमा भी करा सकते है ! जिससे की किसी आपदा से अगर उनकी फसल नस्ट हो जाती है ! तो सरकार ऐसे लोगो को मुआवजा भी देगी ! शुरुआत में यह योजना केवल किसानो के लिए शुरू की गई थी ! लेकिन समय के साथ-साथ इसका एरिया भी बढ़ा दिया गया ! और इसमें पशुपालको ,मछलीपालन करने वाले लोगो को भी शामिल किया गया है !

Kisan Credit Card Highlights

किसान क्रेडिट कार्ड योजना मुख्य बिंदु
Scheme Kisan Credit Card Yojana
Offered By Central Government
Beneficiary Indain Fomers
Apply Mode Online/Offline
Aim To Provide Money In Low Interest
Status Active
Department Agriculture and Former Welfare
Official Website Click Here

किसान क्रेडिट कार्ड के उद्देश्य Aim Of Kisan Credit Card (KCC)

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार के कई सारे उद्देश्य है ! आप इनको पढ़कर Kisan Credit Card योजना के बारे में अधिक जानकारी कर सकते है !-

  • खेती के लिए कृषि उपकरण जैसे पम्प सेट ,ट्रैक्टर आदि  के लिए सस्ते और कम व्याज में लोन लेना !
  • फसलो के लिए अल्प कालीन ऋण उपलब्ध करना !
  • नए बीजो ,खादों के लिए ऋण उपलब्ध करना !
  • मछली पालन ,पशुपालन आदि के लिए ऋण उपलब्ध करना !
  • इसके अतिरिक्त किसान अन्य दुसरे उपयोग के लिए भी ऋण इस कार्ड की मदत से ले सकता है !

केसीसी के लाभ (Benefits Of Kisan Credit Card )

यदि कोई भी किसान Kisan Credit Card के लिए अप्लाई करता है ! तो कार्ड बन जाने के बाद उसको कई सारे लाभ मिलते है ! जैसे –

  • अगर आप 3 लाख रूपये लोन लेते है ! तो आपको व्याज दर 2 % देनी होती है !
  • सभी KCC धारको को मुफ्त एटीएम दिया जाता है !
  • 3  साल के लिए क्रेडिट सुविधा है ! जिसमें मौसमी मूल्यांकन की कोई आवश्यकता नही है !
  • कृषि आय के हिसाब से ऋण सीमा दी जाती है !
  • किसान की सुविधा और उसकी परख के आधार पर बीज खरीदने की मदत करता है !
  • 1 .6 लाख रूपये तक के लोन बिना किसी सुरक्षा के प्रदान किये जाते है !
  • इसके अंतर्गत किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते है !
  • अगर किसी कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो उसे 50000 रूपये तक की सहायता दी जाती है !
  • कार्ड धारक को किसी अन्य तरह की परेशानी होती है!तो उस स्थिति में 25000 रूपये की सहायताकी जाती है !
  • इसके अंतर्गत आपको सरल व्याज दर तब तक पड़ती है !जब तक की आप समय पर लोन भरते रहते है ! नही तो व्याज वृद्धि दर चक्रविधि व्याज की तरह लागू हो जाती है !

क्रेडिट कार्ड की योग्यताएं – Eligibility Of KCC

इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास जो  भी जरुरी योग्यताएं होनी चाहिए होती  है ! वो सभी नीचे बताई जा रही है !-

  • ऐसे यक्ति जो अकेले या फिर अधिक व्यक्ति के साथ मिल कर खेती करते है !
  • वे लोग जो कृषक है !  कार्ड बनवा सकते है !
  • ऐसे लोग जो किराये पर खेती करते है ! या फिर कृषि भूमि में बटाईदार है !
  • स्वयं सहायता समूह या फिर स्वयं देयता समूह जिसमें  किरायेदार किसान या फिर बटाईदार किसान शामिल है !
  • आवेदन करता किसान को वहाँ का लोकल निवासी होना चाहिए ! जिस बैंक में वह KCC अप्लाई कर रहा है !
  • किसी भी  किसान को 5000 रूपये या फिर उससे अधिक की फसल उत्पादन का योग्य होना चाहिए !

किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज ! Documents For KCC

के सी सी अप्लाई के लिए आपको जो भी जरुरी दस्तावेज लगाने होते है ! वह सब नीचे बताएं जा रहें है ! आप इन दस्तावेजो के माध्यम से आवेदन कर सकते है !-

  • पैन कार्ड  ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड ,पासपोर्ट लाइसेंस इनमें से कोई एक दस्तावेज !
  • एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इन्म्में से कोई एक !
  • आवेदन करने वाले का पासपोर्ट साइज़ फोटो !
  • जमीन से सम्बंधित दस्तावेज !
  • अच्छे से भरा हुआ फॉर्म और साइन किया हुआ फॉर्म !

के सी सी व्याज दर (K.C.C Interest Rate)

किसान क्रेडिट कार्ड की व्याज दर बैंक के विवेक पर निर्भर करती है ! लेकिन यह हमेशा निर्धारित किये गए रेट से अधिक नही होता है ! और  इसकी  निगरानी  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के  द्वारा की जाती है ! लोन पर  व्याज के अतिरिक्त कुछ अन्य शुल्क भी कार्ड धारक को देने होते है ! जैसे प्रोसेसिंग फीस ,बीमा प्रीमियम लेकिन कई बैंक इसको अपने ग्राहकों के लिए माफ़ भी कर देती है !

  • इस पर व्याज दर एक बैंक से दुसरे बैंक में क्रेडिट सीमा के साथ साथ अलग होती है ! लेकिन इसकी व्याज दर कम से कम 2 % और अधिक से अधिक 4 % हो सकती है !
  • इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनायें भी चल रही है जिसका सीधा फायदा के सी सी ले सकते है !
  • समय पर व्याज न भर पाने आपको व्याज छमाही देना होगा !

यह भी पढ़ेSBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन Kisan Credit Card Online Apply 

अगर आपने हमारे द्वारा बताये हुए सभी जानकारी को सही से पढ़ा है ! और आप भी अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है ! तो इसके लिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है !  आवेदन प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है !-

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! जिस बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड आपको बनवाना होता है !
  • इसके बाद आप वेबसाइट के homepage पर पहुच जाते है !
  • यहाँ पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड के  विकल्प का चयन करना होगा !
  • फिर इसके बाद आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आवश्यक विवरण के साथ आपको फॉर्म फिल करना होता है !और फिर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या भेजी जाती है !
  • अब अगर आप पात्र है ! तो  3 से 4 दिनों के बाद बैंक आपकी आगे की प्रक्रिया केलिए संपर्क करेगी !

किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन KCC Offline Apply Process :-

अगर आप इस योजना का लाभ ऑफलाइन तरीके से लेना चाहते है ! तो इसके लिए प्रोसेस नीचे बताये जा रहें है !-

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपनी पसंदीदा बैंक की शाखा में जाना होगा !
  • आपको वहाँ पर KCC का फॉर्म मिल जायेगा ! उसे लेकर अच्छे से भर दें !
  • इसके बाद अपनी फोट लगाकर सभी दस्तावेजो को संलग्न कर दें !
  • अब फॉर्म को किसी बैंक कर्मी के पास जमा कर दें !
  • बैंक की तरफ से आपके फॉर्म की जाँच की जाती है !
  • उसके बाद अगर आप KCC के लिए पात्र होते है ! तो फिर आपका Kisan Credit Card बन जायेगा !

Bank List For Kisan Credit Card

बैंक का नाम और वेबसाइट लिंक
SBI Click Here
Bank Of India Click Here
Punjab National Bank Click Here
Central Bank Of India Click Here
Canara Bank Click Here
ICICI Bank Click Here
HDFC Bank Click Here
Bank Of India Click Here
Axis bank Click Here
Punjab & Sindh Click Here

किसान के अतिरिक्त कौन से लोग ले सकते है इसका लाभ 

  • महिला समूह !
  • स्वयं देयता समूह !
  • स्वयं सहायता समूह !
  • मछली पालक (व्यक्तिगत ,समहू ,किरायेदार किसान  )
  • मछुवारे आदि !

यह भी पढ़े –ITR Filing : अब आप भी इन चार तरीकों से फ़ाइल कर सकते हैं अपना ITR

किसान क्रेडिट कार्ड योजना नया अपडेट 

देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक समारोह का आयोजन किया गया था ! समारोह में उन्होंने किसानो से बातचीत भी की ! और कुछ  किसानो  को Kisan Credit Card भी उपलब्ध कराया ! बता  दिया  जाये की  इस योजना के तहत अभी  तक देश के लगभग 9 .8 करोड़ लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है !और वहीँ पर 8.75 करोड़ लोगो को इसका सीधा लाभ मिलने लगा है !  ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते ! तो आप भी इस पर योजना में जल्दी से अप्लाई करे !

Leave a Comment

Index