PayNearby Retailer id Registration : भारत सरकार डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए समय – समय पर पहल करती रहती है ! और इसी क्रम में सरकार ने देश में डिजिटल लेन -देन को बढ़ावा देने के लिए PayNearby की शुरुआत की है ! जिसका उपयोग करके आप डिजिटल लेन-देन ,Money Transfer ,मोबाइल रिचार्ज , Bill Payment आदि भी कर सकते है !
तो ऐसे में अगर आप PayNearby Retailer बनकर महीने के 15 से 30 हजार रूपये कमाना चाहते है ! तो फिर आप PayNearby AEPS CSP Retailer का काम कर सकते है ! इसके अंतर्गत आप कैश निकासी ,कैश जमा , बिल पेमेंट ,रिचार्ज का काम आसानी से घर बैठे ही कर सकते है ! आपको बता दें कि इसमें सारा काम आपके आधार इन्बेल्ड पेमेंट सिस्टम AEPS के माध्यम से होता है !
तो ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि PayNearby CSP Online Apply कैसे करें ,CSP Online Registration कैसे करें ? या फिर PayNearby Retailer id Registration In Hindi , PayNearby CSP Online Apply तो आज के इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है ! आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !-
PayNearby क्या है ? What Is PayNearby
PayNearby भारत की सबसे बड़ी Hyper Local Financial Network है ! इसकी शुरुआत वर्ष 20 16 में हुई थी ! इसको भारत कि ब्रांच लेस बैंक भी कहा जाता है ! इसकी कोई भी शाखा नही है ! वर्तमान समय में आप इसकी सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर हो सकते है! या फिर आप इसके मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके ! इसमें रजिस्ट्रेशन करके कमाई कर सकते है !PayNearby Retailer id Registration
यह भी पढ़ें –क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम What Is Credit Linked Subsidy Scheme In Hindi
PayNearBy Facility
- cash withdrawal
- cash deposit
- balance inquiary
- bill pay
- Atm Money withdrawal
- Money Transfer In other Bank
- mobile recharge
- IRCTC
- CMS
- Insurance
- Micro ATM
PayNearby Retailer id Registration Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- ई मेल आईडी
- शॉप एड्रेस
यह भी पढ़ें –csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?
PayNearby Retailer id Apply Process
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन PayNearby एप्प को डाउनलोड करना होता है !
- डाउनलोड करने के बाद आपको एप्प को ओपन करना होता है !
- यहाँ पर आपको इस एप्लीकेशन में Registration के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस में अपने मोबाइल नंबर ,ई मेल ,आधार कार्ड आदि दर्ज करना होता है !
- इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन PayNearBy एप्लीकेशन एप्प के अंतर्गत हो जाता है !
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होता है !
- और अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड करना होता है !
- वेरीफाई होने के बाद आपको PayNearby एप्प की आईडी मिल जाती है !
PayNearby Helpline Number
अगर आपको PayNearby एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है ! तो मै आपको यहाँ PayNearby के contect number को दे रहा हूँ ! आप इन नंबरों पर फ़ोन करके अपनी समस्या को सुलझा सकते है !
PayNearby cares about your safety.
- +91 4466909009
- +91 6516609090
- +91 3366909100
- +91 4438038038
Note: PayNearby never call you from any mobile number.
यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्र